बस शॉर्ट सर्किट से देखते ही देखते पूरी जल गई, खिड़की से कूदी सवारियां
पूर्णिया। पूर्णिया शहर के खुश्कीबाग स्थित रेलवे ओवर ब्रीज पर शनिवार सुबह चलती बस में अचानक आग लग जाने से इलाके में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते बस धूं-धूं कर जलने लगी। बताया जा रहा है कि किशनगंज से पूर्णिया के लिए बस जा रही थी। रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे ही इंजन में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने बस को ओवरब्रिज पर ही रोक दिया। आग लगते ही यात्रियों के बीच कोहराम मच गया। कुछ पैसेंजर्स ने जैसे-तैसे बस से उतर कर और कुछ ने खिड़की से कूद अपनी जान बचाई। ड्राइवर ने बस में लगी बैटरी को निकाल कर बाहर फेंक दिया। बस में आग लगती देख रेलवे रैक प्वाइंट पर काम कर रहे मजदूर और आसपास के लोग जुट गए। सूचना देने के 20 मिनट बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक पूरी बस जलकर राख हो गई थी। लोगों ने बताया कि बस में करीब 15 लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। यात्री जान बचाकर बाहर तो निकल गए, लेकिन उनका सामान अंदर ही जलकर नष्ट हो गया। अग्निशमन पदाधिकारी महेश कुमार यादव ने बताया- आग पर काबू पा लिया गया है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
--


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment