ड्राइवर बहते पानी में पुल पार करते समय बीच में फंसा; कार छोड़कर किनारे आ गया, कार नदी में गिरी
गुना। गुना जिले के रुठियाई कस्बे में एक कार तेज बहाव में बह गई। ड्राइवर पुल से कार को दूसरी तरफ ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कार बीच में ही फंस गई। ड्राइवर कार को बीच में ही छोड़कर किनारे आ गया। कार नदी में बह गई। गोपीसगर डैम के गेट खुलने के कारण चौपेट नदी में पानी आ गया, इस कारण पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।
धरनावदा थाना प्रभारी गजेंद्र बुंदेला ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास की यह घटना है। शुक्रवार रात हुई तेज बारिश के बाद गोपीकृष्ण सागर डैम के गेट खोले गए हैं। इससे चौपेट नदी में काफी पानी आ गया है। रुठियाई को विजयपुर से जोडऩे वाली सड़क पर बने पुल के ऊपर से तेज रफ्तार से पानी बहने लगा। एक एक्सेंट कार ड्राइवर दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहा था। वह अकेला ही कार में था। इसी दौरान कार तेज बहाव में पुल के बीच मे ही फंस गई। ड्राइवर घबराकर कार को बीच में ही छोड़कर खुद निकलकर दूसरी तरफ आ गया। थोड़ी ही देर में कार पानी मे बहकर पुल के नीचे गिर गयी। मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी। कुछ लोगों ने पहले रस्सी से कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं निकल पाई। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment