निर्माणाधीन इमारत में करंट लगने से दो कर्मियों की मौत
फरीदाबाद (हरियाणा)। फरीदाबाद के खेड़ी पुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बन रहे अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत में करंट लगने से रविवार को दो कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिला स्थित ननदौर गांव निवासी प्रदीप और गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर निवासी जगत के तौर पर की गई है और दोनों दिल्ली के बदरपुर में परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि प्रदीप निर्माणाधीन इमारत में फायर ऑफिसर जबकि जगत प्लंबर के तौर पर काम करते था। प्रवक्ता ने बताया कि रविवार दोपहर काम करते वक्त दोनों की करंट लगने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवाया है।
-file photo


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment