स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति नियंत्रण में
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने आज नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न राज्यों द्वारा उठाये गये कदमों और तैयारियों की संबंधित मंत्रालयों के साथ समीक्षा की। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और इसकी प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नियमित तौर पर निगरानी की जा रही है।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्यों से कहा गया है कि वे इस बारे में जागरूकता अभियान को और मजबूत बनायें। उन्होंने कहा कि राज्यों से कहा गया है कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई बलों को मजबूत करें। नेपाल से लगने वाले राज्यों, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम को सलाह दी गयी है कि वे इस बीमारी पर बारीकी से नजर रखें।
इस बीच, नोवेल कोरोना वायरस से चीन में कल 121 और लोगों की मृत्यु के साथ इस घातक बीमारी से मृतकों की संख्या डेढ़ हजार हो गई है।
Leave A Comment