केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्कूलों के शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाए जाने का आग्रह किया
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सभी स्कूलों के शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाए जाने का आग्रह किया है। एक ट्वीट में श्री मांडविया ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस से पहले टीकाकरण करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस बाबत दो करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराये जा रहे हैं। ये टीके इस माह सभी राज्यों को दिये जाने वाले टीकों के अतिरिक्त हैं।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment