केन्द्र सरकार इस महीने के अंत में दो करोड़ अतिरिक्त वैक्सीन स्कूल शिक्षकों के टीकाकरण के लिए उपलब्ध कराएगी
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार, देशभर के स्कूलों के शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के लिए इस महीने के अंतिम सप्ताह में वैक्सीन की दो करोड़ अतिरिक्त डोज उपलब्ध करायेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने आज सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश, शिक्षा की एकीकृत जिला सूचना प्रणाली का इस्तेमाल कर सकते हैं और राज्य सरकार के शिक्षा विभागों, केन्द्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय संगठन के साथ समन्वय स्थापित करके कर सकते हैं।
बैठक के दौरान कोविडरोधी टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें राज्यों को टीके की दूसरी डोज देने को बढ़ावा देने और स्कूली शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के प्रतिरक्षण पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी गई। राज्यों को आपात कोविड कार्रवाई पैकेज कोष के तुरंत इस्तेमाल के बारे में बताया गया। उन्हें कोविड निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और आगामी त्योहारों से पहले एहतियाती उपाय करने को कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने केरल का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां ओणम के बाद कोविड रोगियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई।
बैठक में राज्यों से अनुरोध किया गया कि वे ऐसे जिलों की पहचान करें जहां टीकाकरण की दर कम है1 इन जिलों की स्थिति पर नजर रखने और टीकाकरण में प्रगति करने को कहा गया। बैठक में कोविड के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का बफर स्टॉक बनाये रखने की नीति की भी समीक्षा की गयी।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment