बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत, 25 से अधिक घायल
झाबुआ । मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भेरुघाट में बृहस्पतिवार को एक बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक बस यात्री घायल हो गए। थांदला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि थांदला थानाक्षेत्र में सुबह साढ़े सात बजे हुई इस दुर्घटना में बस चालक और एक यात्री की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बस मध्यप्रदेश के भिंड से गुजरात के राजकोट जा रही थी, तभी गेहूं से भरे एक ट्रक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जयदीप सिकरवार (34) और उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी नीलेश सिंह (12) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों का थांदला और पेटलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की आगे और जांच कर रही है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment