पत्नी ने की थी पति की हत्या...! पत्नी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में युवक की हत्या के मामले में खुलासा हो गया है। डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी आरपी मीणा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी मुस्कान, सास मीनू, मो. जमालुद्दीन, कौशलेंद्र, विशाल, विवेक और राजकुमार कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग हुआ चाकू, मृतक का मोबाइल फोन, ऑटो और आरोपी व्यक्तियों के खून के धब्बे वाले कपड़े बरामद किए गए हैं। इन सभी के मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी आरपी मीणा ने बताया 10 अगस्त को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में सुखदेव विहार के पास नाले में पड़े सूटकेस में शव होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर गई, जहां काले रंग के ट्रॉली बैग में पुरुष की लाश मिली। चेहरा सडऩे के कारण पहचाना नहीं जा सका। मृत के शरीर के दाहिने हाथ पर नवीन नाम का टैटू स्याही का निशान मिला। पुलिस ने शव एम्स मुर्दाघर में भेज दिया। पुलिस ने मामले में हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया।
एसएचओ एनएफसी सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त नवीन निवासी देवली गांव उम्र 24 वर्ष के तौर पर हुई। 12 अगस्त को पुलिस स्टेशन नेब सराय में इसके लापता होने की सूचना दर्ज मिली।
डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि इस केस में सबसे पहले मृतक की पत्नी आरोपी मुस्कान को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया नवीन की हत्या के बाद आरोपी जमाल ने शव को वॉशरूम में धोया और उसने कमरे से खून साफ किया। सुबह आरोपी जमाल ने दोस्त आरोपी राजपाल को नवीन के शव फेंकने के लिए बुलाया। मृतक नवीन, आरोपी जमाल और उसके आरोपी साथियों के खून से सने कपड़े चिराग दिल्ली के नाले में फेंक दिए। आरोपी जमाल अपने घर से एक ट्रॉली बैग लेकर आया था। मृतक नवीन का शव बैग में पैक कर सुखदेव विहार के नाला में ऑटो से फेंका गया। इसके बाद पुलिस ने एक एक कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया। मृतक की सास आरोपी मीनू को खानपुर गांव से गिरफ्तार किया गया।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment