मसूरी में कैंपटीफॉल में उप्र का सैलानी डूबा
नई टिहरी। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से मसूरी घूमने आया एक सैलानी रविवार को पर्यटन स्थल कैंपटीफॉल में नहाते समय डूब गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मृतक अरविंद उर्फ जौहर (35) के परिजनों को दे दी गई है । थाना प्रभारी नवीन जुराल ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के हीरापुर गांव से सात लोग कैंपटीफॉल झरने में नहाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इन दिनों भारी बारिश के कारण झरने के नीचे मुख्य तालाब के आसपास दो-तीन और तालाब बन गए हैं। नहाते समय अरविंद मुख्य तालाब के नीचे वाले तालाब में चला गया जबकि उसके साथी ऊपर की ओर नहा रहे थे। जुराल ने कहा कि थोड़ी देर बाद अरविंद के नजर न आने पर उसके साथियों ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के साथ रस्सी के सहारे तालाब में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अरविंद का शव बरामद हुआ। मसूरी घूमने आए सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment