कार पलटने से चार लोगों की मौत, पांच अन्य घायल
बीकानेर। बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हुए। पुलिस ने बताया कि जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल गांव के पास बुधवार शाम कार पलटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोगों को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जैसलमेर से बीकानेर की ओर आ रही टवेरा कार बीकानेर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल गांव के पास पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि पांच अन्य घायलों को उपचार के लिये पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार में नौ लोग सवार थे।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment