तोमर ने किसानों, उद्यमियों से नारियल क्षेत्र की संभावनाओं का लाभ उठाने को कहा
नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों और उद्यमियों से नारियल क्षेत्र की क्षमता का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। विश्व नारियल दिवस के अवसर पर गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विश्व में तीसरे स्थान पर गिने जाने वाले देश, भारत ने उत्पादन और उत्पादकता दोनों के संदर्भ में नारियल क्षेत्र में बहुत प्रगति की है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान देश का नारियल उत्पादन 2,120.7 करोड़ गरी का रहा, जो वैश्विक उत्पादन का 34 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि प्रति हेक्टेयर 9,687 गरी की उत्पादकता दुनिया में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि नए नारियल उत्पाद और उद्योग बढ़ रहे हैं जिससे किसानों को रोजगार मिल रहा है। नारियल का देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव होने की बात बताते हुए, तोमर ने ''किसानों और उद्यमियों से नारियल क्षेत्र की क्षमता का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया।'' उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार किसानों के प्रयासों में उनके साथ खड़ी है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि अगर कृषि उत्पाद, गुणवत्तायुक्त एवं वैश्विक मानकों के अनुरूप है तो कृषि निर्यात भी बढ़ेगा। सरकार ने संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग एशिया और प्रशांत क्षेत्र (यूएन-ईएससीएपी) के तत्वावधान में नारियल उत्पादक देशों के एक अंतर सरकारी संगठन, अंतर्राष्ट्रीय नारियल समुदाय (आईसीसी) के स्थापना दिवस को मनाने के लिए विश्व नारियल दिवस मनाया।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment