मां और पापा को स्टेशन लेने जा रहा था युवक... सड़क किनारे खड़ी वैन में घुसा, मौके पर ही मौत
फतेहपुर। फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के उधन्नापुर के पास शनिवार को सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार होंडा शाइन बाइक सवार युवक दीपक (30 साल) रोड किनारे खड़ी वैन में घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक दिल्ली में रहकर प्राइवेट काम करता था। परिवार लालगंज थाने के तखत खेड़ापुर गांव का रहने वाला है। दीपक के माता पिता तीर्थ करके ट्रेन से फतेहपुर स्टेशन पहुंच रहे थे। उन्हीं को लेने के लिए दीपक अपनी बाइक से फतेहपुर स्टेशन जा रहा था। तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस जाने के कारण उसकी मौत हो गई।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment