बस से पानी पीने नीचे उतरा कारोबारी...., 8 किलो चांदी के आभूषण का बैग ले गए चोर
बस में सीट के नीचे रखा था बैग
आगरा। आगरा में शातिर चोरों ने शुक्रवार को करीब साढ़े 5 लाख के चांदी के आभूषणों पर हाथ साथ कर दिया। बताया जा रहा है कि जिले स्थित नामनेर का कारोबारी प्राइवेट बस से राजस्थान के भीलवाड़ा जिला जा रहा था। उसके पास बैग में 8 किलो चांदी के आभूषण भी थे। बीच रास्ते कारोबारी पानी पीने उतरा और बस में पहले से मौजूद शातिर चोर बैग लेकर फरार हो गए। वापस लौटने पर कारोबारी को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर सदर पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे।
घटना सदर थानाक्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि बेलनगंज निवासी विनय कुमार अग्रवाल का चांदी का काम है। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे नामनेर से प्राइवेट बस में सवार होकर राजस्थान के भीलवाड़ा जिला जा रहे थे। बस में वह पहली नंबर सीट पर बैठे थे। वहीं, सीट के नीचे 8 किलो चांदी के आभूषण से भरा बैग रख दिया। जिनकी कीमत करीब साढ़े 5 लाख बताई जा रही है। बस के चलने से पहले कारोबारी विनय को प्यास लगी। नीचे उतरकर पानी पीने गए और पीछे से चोरों ने बैग पर हाथ साफ कर कार से फरार हो गया। पीडि़त की सूचना पर सदर पुलिस के साथ एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर पहुंचे। चोर की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment