ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना सरसावा अन्तर्गत एक टैक्ट्रर ट्राली की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी। पुलिस फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश कर रही है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि जिले के थाना नानौता अन्तर्गत ग्राम हुसेनपुर निवासी राजेन्द्र (40) और राहुल (32) बाइक पर सवार होकर सरसावा से सहारनपुर की ओर आ रहे थे तभी एक तेज गति टैक्ट्रर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। शर्मा ने बताया कि एम्बुलेंस से दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत धोषित कर दिया। पुलिस टैक्ट्रर चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने टैक्ट्रर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment