देवर से हो गया प्यार...! पति आया आड़े तो कर दी हत्या...!
फिरोजाबाद। देवर से प्रेम संबंध ने एक पत्नी को अपने ही पति की हत्यारन बना दिया। यह मामला किसी फिल्म का नहीं, बल्कि हकीकत है, जहां पत्नी ने अपने ही देवर के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही पति खुर्शेद की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी। एसएसपी डॉ एस चनप्पा ने वारदात की पुष्टि की है।
एसएसपी डॉ एस चनप्पा ने बताया कि पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव फिरोजाबाद का है। यहां 4 सितंबर को खुर्शेद की हत्या कर दी गयी थी और गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तो इसे देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि मृतक खुर्शेद के गले मे निशान पाए गए हैं। एसएसपी डॉ एस चनप्पा ने बताया कि गले में निशान के शक को आधार मानकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद जब जांच की गई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि गला घोट कर हत्या की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी, जब खुलासा हुआ तो मामला चौंकाने वाला था। एसएसपी डॉ एस चनप्पा ने बताया कि मृतक की हत्या की आरोपी कोई और नहीं उसकी अपनी पत्नी आसमा ही निकली, जिसने अपने आरोपी देवर के प्रेम और मात्र तीन बिस्सा जमीन की लालच में अपने आरोपी देवर खुर्शीद के साथ मिलकर अपने पति खुर्शेद की रस्सी से गाला घोंटकर हत्या कर दी थी।
एसएसपी डॉ एस चनप्पा ने बताया कि मृतक की आरोपी पत्नी अपने पति से परेशान चल रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment