केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2022-23 की रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने रबी विपणन सत्र 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी है।
मसूर, रेपसीड और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 400 रुपये प्रति क्विंटल, चना पर 130 रुपये और कुसुम पर 114 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये बढ़ाकर 2 हजार 15 रुपये प्रति क्विंटल और जौं का 35 रुपये बढ़ाकर 1 हजार 635 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस निर्णय से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होगा। यह बढ़ोतरी केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य को, अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना तय करने की घोषणा की गई थी।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment