मंत्रिमंडल ने भारतीय वायु सेना के लिए 56 मालवाहक विमानों की खरीद को मंजूरी दी
नई दिल्ली। मंत्रिमंडल ने भारतीय वायु सेना के लिए 56, सी-295 एम. डब्ल्यू. परिवहन विमानों की खरीद की मंजूरी दे दी है। सुरक्षा से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति ने मैसर्स एयरबेस डिफेंस और स्पेस एस. ए. स्पेन से इन्हें खरीदने की स्वीकृति दी है। सी-295 एम. डब्ल्यू. परिवहन विमान पांच से दस टन वजन लाने ले जाने में सक्षम है। आधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस यह विमान भारतीय वायु सेना के पुराने पड़ चुके एवरो विमान का स्थान लेगा। इस विमान में तुरंत कार्रवाई और सैनिकों तथा कार्गो की पैराड्रॉपिंग के लिए एक रियर रैम्प द्वार है।
अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के 48 महीने के अंदर स्?पेन से 16 विमान प्राप्त होंगे। टाटा कंसोर्टियम अनुबंध के बाद दस साल के अंदर ऐसे 40 विमानों का विनिर्माण करेगी। यह ऐसी पहली परियोजना है जिसमें भारत की एक निजी कम्पनी सैन्य विमान का विनिर्माण करेगी। सभी 56 विमानों में स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट लगाए जाएंगे। यह परियोजना भारत में विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को बढावा देगी जिससे देशभर में फैले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, विमानों के हिस्से पुर्जों का निर्माण कर सकेंगे। इस कार्यक्रम से सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढावा मिलेगा। इस परियोजना से स्वदेशी विमानन विनिर्माण को भी प्रोत्साहन मिलेगा जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी और निर्यात में अपेक्षित वृद्धि होगी।

.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment