ट्रेन से कटकर तीन व्यक्तियों की मौत, दो घायल
चित्रकूट (उप्र। चित्रकूट जिला मुख्यालय के रोपागा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धवल जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की रात करीब दस बजे जिला मुख्यालय के भैरोपागा रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल पटरी पार करते समय ट्रेन से कटकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन से कटकर मरने वालों की पहचान संतोष साहू (45), राम सिंह निषाद (51) और चंदू (20) के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि घायल दो व्यक्तियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मृतक और घायल शराब के नशे में थे। रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे की जांच की जा रही है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment