पत्नी की हत्या करने के बाद युवक ने की आत्महत्या...!
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि युवक की जेब से मिले सुसायड नोट में उसने लिखा है कि वह पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि जिले के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर सरागवी के रहने वाले दलीप कुमार (26) ने गृहक्लेश से परेशान होकर पत्नी प्रतिभा (23) की गला घोंट कर हत्या कर दी और अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि दलीप उत्तराखंड की किसी कंपनी में सुरक्षागार्ड का काम करता था और 15 दिन पहले ही उसे बेटा हुआ था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment