तीन दोस्त बाइक से जा रहे थे गांव, सामने से आ रही कार से टकराए, एक युवक की मौत
जयपुर। राजस्थान में देवली शहर के पास सांवर रोड पर रविवार देर रात तेज गति कार व बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हनुमान नगर थाना पुलिस ने सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि सांवर अजमेर के रहने वाले नंदकिशोर (21) पुत्र अंबालाल कीर, रोहित उर्फ राहुल (22) पुत्र अर्जुन सिंह मीणा और प्रवीण उर्फ पूर्ण (25) पुत्र जयसिंह मीणा रात करीब साढ़े बारह बजे बाइक पर देवली से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान सांवर रोड पर मुंशीपुरा चौराहा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए। इससे तीनों गंभीर घायल हो गए। देर रात को वाहनों की आवाजाही कम होने से काफी देर तक तीनों मौके पर ही पड़े रहे। राहगीर की सूचना पर हनुमान नगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने नंदकिशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दोनों साथियों का गंभीरावस्था में इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर कोटा की ओर सड़क किनारे कार खड़ी कर ड्राइवर फरार हो गया। कार में कोटा की रहने वाली 4 महिलाएं थी। वह गत दिनों निजी काम से अजमेर गई थी और रात को कार से वापस कोटा लौट रही थी। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के समय कार रोड के बीच डली सफेद लाइन पर थी। सामने से आई बाइक कार की ड्राइवर साइड की तरफ टकराई। जिससे बाद एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर कार को वहां से भाग ले गया। पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया है।
--


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment