ब्रेकिंग न्यूज़

कारोबार और अवैध संबंध के कॉकटेल में पत्नी और पार्टनर ने राकेश को मार डाला...!

बंद फ्लैट में केमिकल विस्फोट की कहानी
मुजफ्फरपुर। शराब कारोबार और अवैध संबंध के कॉकटेल में एक ऐसा धमाका हुआ जिसने शहर को दहला दिया। इस वारदात ने पुलिस को भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बालू घाट इलाके की है, जहां बीती रात एक बंद फ्लैट में जोरदार विस्फोट हुआ।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि जहां विस्फोट हुआ था, उस घर में आग बुझाने फायर ब्रिगेड की टीम जब पहुंची तो जवानों और अधिकारियों के होश उड़ गए। क्योंकि मौके पर आग कम और लाश के टुकड़े ज्यादा थे।  इन टुकड़ों को देखकर फायर ब्रिगेड ने तत्काल नगर थाना पुलिस को सूचित किया। नगर थाने की पुलिस जब मौके पर पहुंची और हकीकत धीरे-धीरे बाहर आने लगी तो मोहल्ले में खलबली मच गई। क्योंकि जिस घर में विस्फोट से आग लगी थी उसके भीतर एक इंसान के हाथ पैर और सर के टुकड़े कूड़े करकट की तरह फैले हुए थे।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि तफ्तीश के आईने से हकीकत की जो तस्वीर उभरी है वह चौंका देने वाली है। यह वाकया एक शराब माफिया का अपने पार्टनर की पत्नी के साथ अवैध संबंध और पकड़े जाने पर खूनी इंतेकाम की दास्तान है। नगर थाना के बालू घाट इलाके में आरोपी सुभाष कुमार और मृतक राकेश कुमार नाम के दो कारोबारी रहते थे। दोनों की जोड़ी पुलिस के लिए सर दर्द बनी हुई थी क्योंकि लाख दबिश के बावजूद इनका गलत कारोबार थम नहीं रहा था।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि करीब दो माह पहले राकेश के ठिकाने से पुलिस ने शराब पकड़ी तो राकेश पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया। राकेश लगभग तब से अपने घर भी नहीं आता था। घर में उसकी बीवी आरोपी राधा अकेली थी जिसकी देखभाल के लिए राकेश का पार्टनर आरोपी सुभाष आया जाया करता था। आने-जाने के सिलसिले में आरोपी सुभाष और राकेश की पत्नी आरोपी राधा एक दूसरे के करीब आ गए। आरोपी राधा और आरोपी सुभाष इतने करीब आ गए कि उन्हें अपने बीच में राकेश भी खटकने लगा। इधर, आरोपी सुभाष ने भी अपने इस रिश्ते को परिवार वालों की जानकारी से बचाने के लिए आलीशान भवन में एक फ्लैट किराए पर ले लिया। आरोपी सुभाष ने बताया था कि उसके घर में पानी भर गया है इसलिए यह फ्लैट किराए पर लिया है।  
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि करीब 5 दिन पहले राकेश छुपते छुपाते अपने घर पहुंचा। उसके घर में आरोपी पत्नी नहीं मिली। राकेश चुपके से आरोपी सुभाष के नए ठिकाने पर पहुंच गया। यहां के हालात देखकर उसकी आंखें फट गई क्योंकि राकेश की पत्नी आरोपी राधा आरोपी सुभाष के साथ मौजूद थी। यहां विवाद इतना बढ़ गया आरोपी सुभाष ने हथौड़ी से राकेश पर अंधाधुंध वार करके उसकी जान ले ली। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से हथौड़ी और चाकू बरामद किया है।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मृतक की मामी रिंकु और बहन जुली ने आरोपी सुभाष और आरोपी राधा के अवैध संबंध का खुलासा किया। जब राकेश ने दम तोड़ दिया तो लाश को ठिकाने लगाना चुनौती बन गई क्योंकि मोहल्ला बहुत घना है। इसलिए दोनों ने मिलकर बेरहमी से राकेश के लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उसके हाथ पांव और सर को अलग कर दिया। लाश के टुकड़ों को केमिकल से जला देने के लिए दरिंदों ने उसे एक प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। आसानी से डेड बॉडी गल जाए इसके लिए नीचे नमक और ऊपर से केमिकल डालकर ड्रम को बंद कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद कमरे में ताला लगाकर आरोपी सुभाष और आरोपी राधा फरार हो गए।
कहते हैं कि खूनी कोई न कोई गलती भी कर देता है। यही गलती आरोपी सुभाष ने भी की। उसने शव को गलाने के लिए जिस केमिकल का उपयोग किया था उसका नमक के साथ रिएक्शन होता है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि नमक और केमिकल साथ मिलने से ड्रम में गैस तैयार हो गई और उसकी वजह से ब्लास्ट हो गया। शनिवार रात हुई इस घटना की तफ्तीश रविवार दिन भर चलती रही। एफएसएल की टीम के साथ एसएसपी जयंत कांत खुद मौके पर मौजूद रहे और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english