सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर (उप्र)। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। थरियांव थाना प्रभारी नंदलाल सिंह ने बताया कि सोमवार को खखरेरू क्षेत्र के चिरई गांव निवासी बाबूलाल लोधी (45) अपनी पत्नी सुमित्रा देवी (40) के साथ मोटरसाइकिल से फतेहपुर शहर जा रहे थे कि तभी थरियांव के पास कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके दोपहिया को एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वे सड़क के बीच में जा गिरे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां से गुजरे तेज रफ्तार ट्रक ने सुमित्रा देवी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी तथा बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि सुमित्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और बाबूलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने कहा कि दोनों वाहनों-कंटेनर और ट्रक की तलाश की जा रही है जिनकी वजह से हादसा हुआ।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment