पटरी से उतरी मालगाड़ी, एक लड़के की मौत, कई घायल
इटावा (उत्तर प्रदेश)। इटावा जिले के वैदपुरा इलाके में सोमवार शाम एक मालगाड़ी के 44 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में बोगी के नीचे दबने से 13 साल के एक लड़के की मौत हो गई तथा कई अन्य जख्मी हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि डीएफसीसी रेल मार्ग पर दिल्ली से कानपुर जा रही 54 डिब्बों की एक मालगाड़ी की 44 बोगियां शाम को वैदपुरा थाना क्षेत्र के महोला गांव के निकट पटरी से उतर गईं। रेल लाइन के किनारे जानवर चरा रहे 13 वर्षीय सचिन की एक बोगी के नीचे दब जाने से मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment