सीरम इंस्टीट्यूट केन्द्र को अक्टूबर में उपलब्ध कराएगा कोविशील्ड की करीब 22 करोड़ खुराक
नयी दिल्ली। केन्द्र द्वारा ‘‘टीका मैत्री'' कार्यक्रम के तहत चौथी तिमाही में अतिरिक्त टीकों का निर्यात फिर से शुरू किये जाने की घोषणा के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने सरकार को बताया है कि वह उसे कोविशील्ड की करीब 22 करोड़ खुराक अक्टूबर में उपलब्ध करा सकेगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने सोमवार को केंद्र को एक पत्र भेज कर कहा कि कंपनी ने कोविशील्ड की अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा दी है और यह अक्टूबर में भारत सरकार और निजी अस्पतालों को टीके की 21.90 करोड़ खुराक की आपूर्ति करने में सक्षम होगी। कंपनी की कोविशील्ड की उत्पादन क्षमता प्रति माह 20 करोड़ खुराक से अधिक हो गई है।
एक सूत्र ने सिंह के हवाले से बताया कि पत्र में लिखा गया है , “ जनवरी 2021 से हमने 19 सितंबर 2021 की शाम तक भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को कोविशील्ड की 66.33 करोड़ खुराकें मुहैया कराई हैं, राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को 7.77 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई गई हैं।'' पत्र में कहा गया,‘‘ यह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और निर्देशों, स्वास्थ्य मंत्रालय के सतत सहयोग, हमारे सीईओ अदार पूनावाला के दूरदर्शी नेतृत्व और एसआईआईपीएल के लगातार प्रयासों के कारण ही संभव हो सका।'' सिंह ने कहा कि समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर तक कंपनी 66 करोड़ खुराकों के हालिया आपूर्ति ऑर्डर को पूरा करेगी। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को घोषणा की थी कि भारत ‘टीका मैत्री' कार्यक्रम के तहत 2021 की चौथी तिमाही में अतिरिक्त टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा और वैश्विक भंडार के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेगा, लेकिन अपने नागरिकों का टीकाकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment