बंदरगाह से 21 हजार करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त
भुज/नयी दिल्ली/अमरावती। अधिकारियों ने गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा बंदरगाह से दो कंटेनरों में रखी करीब 3 हजार किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। भारत में एक बार में हुई हेरोइन की यह सबसे बड़ी जब्ती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 21 हजार करोड़ रुपये आंकी गयी है। ऐसा समझा जाता है कि इसे अफगानिस्तान से लाया जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस जब्ती को लेकर धन शोधन के पहलू से जांच शुरू कर दी है और 2,988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने वाली एजेंसी राजस्व खुफिया निदेशालय ने इस सिलसिले में आयात-निर्यात कंपनी चलाने वाले एक दंपति को चेन्नई से गिरफ्तार किया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment