हवाई अड्डे पर यात्री 17 कारतूस के साथ पकड़ा गया
नयी दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों ने दिल्ली हवाईअड्डे पर एक यात्री को बिना अनुमति के 17 कारतूस रखने के आरोप में पकड़ लिया। यह यात्री पटना जाने वाले विमान में सवार होने वाला था। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे यात्री के हैंडबैग से 7.53 मिमी कैलिबर की गोलियां बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि व्यक्ति पटना के लिए इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में सवार होने वाला था। उन्होंने कहा कि हथियार और गोला-बारूद ले जाने पर प्रतिबंध है और चूंकि यात्री उन्हें ले जाने के लिए सरकारी अनुज्ञा नहीं दे सका इसलिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया, जिसने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। सीआईएसएफ को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment