कान में लीड लगाकर गाने सुनते हुए चला रहा था बाइक...! ससुराल पहुंचने से पहले हुआ हादसा, युवक की मौत
आगरा। आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में आज भरतपुर राजस्थान से आगरा के सेवला जाते समय एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक हादसे के समय कान में लीड लगाकर गाने सुनते हुए गाड़ी चला रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर आई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
एसएसपी मुनिराज के मुताबिक शनिवार सुबह आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में महर्षि परशुराम इंटर कालेज के पास हीरो होंडा बाइक स्प्लेंडर बाइक पर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और उसके सर पर चोट लग गयी। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पर तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल की हैंड फ्री लीड, चार्जर और 215 रुपये मिले हैं। गाड़ी किसी बंटू पुत्र रघुवीर के नाम थी और मृतक की शिनाख्त सुनील कुमार निवासी भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया है की युवक अपनी पत्नी को मायके से लाने के लिए भरतपुर से आगरा के सेवला क्षेत्र में अपनी ससुराल जा रहा था। एसएसपी मुनिराज के अनुसार पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई में जुट गयी है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर वाहन की जानकारी करने के प्रयास कर रही है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment