सफेद प्याज को मिला जीआई टैग
अलीबाग। महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग के मशहूर सफेद प्याज का ‘भौगोलिक संकेतक' (जीआई) मिल गया है जिससे उसे अनोखी पहचान मिली है एवं उसके लिए व्यापक बाजार का मार्ग प्रशस्त हुआ है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अलीबाग के सफेद प्याज का 1983 में ही आधिकारिक गजट में उल्लेख किया गया था । उन्होंने बताया कि कि इस प्याज में औषधीय गुण हैं एवं उसका हृदय रोग , कॉलेस्ट्रॉल नियंत्रण एवं इंसूलिन निर्माण में उपयोग किया जाता है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ यहां के कृषि विभाग और कोंकण कृषि विश्वविद्यालय ने 15 जनवरी, 2019 को जीआई आवेदन दिया था । इस साल 29 सितंबर को पेंटेंट पंजीयक के मुंबई कार्यालय में प्रस्ताव की जांच की गयी थी और अलीबाग के सफेद बाग को जीआई टैग देने का फैसला किया गय था।'' उन्होंने बताया कि इस फसल से प्रति एकड़ करीब दो लाख की औसत आमदनी होती है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment