दो बसों की भिड़ंत में एक महिला की मौत, 15 यात्री घायल
महू। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रविवार को दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई और 15 अन्य यात्री घायल हो गए। सिमरोल थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि इंदौर से खंडवा जा रही यात्री बस इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर भेरूघाट पर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई। उन्होंने कहा, "हादसे में एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों बसों के कुल 15 यात्री घायल हो गए।'' शिवहरे ने कहा कि सभी घायलों को महू सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment