महिला ने आठ वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या की....!
कोटा । राजस्थान के झालावाड़ जिले के सुनेल में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला ने चाकू से अपने आठ साल के बेटे की कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सुनेल पुलिस थाना प्रभारी मनसीराम ने बताया कि आरोपी महिला ममता गुर्जर (32) कथित रूप से मानसिक तौर पर अस्वस्थ है और पिछले छह साल से अपने पति से अलग मायके में रह रही थी। मृत लड़के की पहचान विजय कुमार गुर्जर के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया किआरोपी महिला ने शनिवार रात को इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया, जब उसका बेटा बरामदे में सो रहा था और उसके पिता व भाई भीतर सो रहे थे। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी महिला लड़के को दूसरे कमरे में ले गई और कथित तौर पर उसका गला रेतने के बाद भाग गई। आरोपी महिला के भाई और पिता जब सुबह उठे तो उन्होंने लड़के को खून में लथपथ पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मनसीराम ने कहा कि मृतक के मामा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment