सिंधिया को लेकर कांग्रेस का ट्वीट, लिखा- घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा...
भोपाल। मप्र में सियासी घमासान जारी है। मप्र कांग्रेस ने लगातार ट्वीट किए हैं, जो वायरल हो रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर की गई है। ट्विटर पर लिखा है, घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा..।
कविता इस प्रकार है...
सम्मान-सौहार्द का,
ये मंजऱ न मिलेगा,
घर छोड़ कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा।
याद बहुत आयेंगे,
रिश्तों के ये लम्बे बरस,
साया जब वहाँ कोई,
सर पर न मिलेगा।
नफऱत के झुंड में,
आग तो मिलेगी बहुत,
पर यहाँ जैसा कहीं,
प्यार का दर न मिलेगा।
घर छोड़कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा।
Leave A Comment