जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन सदस्य गिरफ्तार
जम्मू। जम्मू कश्मीर में पुलिस ने कुपवाड़ा में सक्रिय हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी मोड्यूल का पता लगाया है। इससे जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि ये तीनों इस आतंकी संगठन के एक कट्टर आतंकवादी बशीर पीर के सम्पर्क में थे।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम हैं- एजाज अहमद पायएअर, मोहम्मद अलताफ पायएअर ऑैर अब्दुल रऊफ मलिक। ये तीनों पिछले आठ महीने से इस क्षेत्र में सक्रिय थे।
आरोपी है कि वे आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के साथ ही आतंकवादियों को शरण देते थे तथा अन्य प्रकार से उनकी मदद करते थे। इन्हें कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों की भर्ती का काम भी सौंपा गया था। जांच के दौरान इनके पास से गोलाबारूद, हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है। इन पर कुपवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है तथा छानबीन शुरू की गई है।
---
Leave A Comment