दिल्ली में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर बंद
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष अधिकारियों की आज हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया। इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया था। जिसके कारण प्राइमरी स्कूलों में होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
0-----
Leave A Comment