इमारत ढहने से चार लोगों की मौत
बीजिंग। दक्षिणी चीनी प्रांत जियांग्शी में श्रमिकों के रहने की व्यवस्था वाली इमारत के ढह जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है। खबर में बताया गया कि प्रांत के गानजियांग न्यू जिले में सोमवार शाम यह इमारत गिर गई। श्रमिकों की इस डॉर्मिटरी (रहने और सोने का स्थल) इमारत में स्थानीय दवा संयंत्र में काम करने वाले मजदूर रहते थे। अभी तक इस इमारत के आकार और यह कितनी पुरानी थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। चीन में निर्माण गुणवत्ता और औद्योगिक सुरक्षा में सुधार की मांग उठ रही है और ऐसा न होने पर सजा की चेतावनी भी दी गई है लेकिन कंपनियां खर्चा बचाने के लिए गुणवत्ता से समझौता करती हैं और दुर्घटनाएं होती हैं।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment