कार का टायर फटने के बाद बस से टकराई, पांच की मौत और 11 घायल
राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले में गोंदल के पास मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी दिशा से आ रही राज्य परिवहन निगम की बस से टकरा गयी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 11 लोग घायल हो गये। गोंदल ग्रामीण थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं बस के नौ यात्रियों को मामूली चोट आई है। उन्होंने कहा, ‘‘कार गोंदल की तरफ जा रही थी और बिलिया गांव के पास टायर फट जाने से उसका संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से उछलकर दूसरी तरफ चली गयी और बस से टकरा गयी।'' अधिकारी ने बताया कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष थे।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment