नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्य शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड-2021-22 जारी किया, सूचकांक में शिमला शीर्ष पर
नई दिल्ली। भारत-जर्मन सहयोग के अंतर्गत नीति आयोग ने मंगलवार को पहला सतत विकास लक्ष्य-एस डी. जी. शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22 जारी किया। यह सूचकांक और डैशबोर्ड भारत-जर्मन विकास सहयोग के तहत शहरों में सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण को आगे बढ़ाने पर केंद्रित नीति आयोग और जर्मन सरकार के मंत्रायल -बी एम जे़ड सहयोग का परिणाम है। इसे तैयार करने में कुल छप्पन शहरी क्षेत्रों पर विचार किया गया। सूचकांक में शिमला सबसे ऊपर है उसके बाद कोयंबटूर और चंडीगढ़ का स्थान है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment