भारत के उम्मीदवार, प्रवीण सिन्हा, इंटरपोल की कार्यकारी समिति में एशिया के लिए प्रतिनिधि चुने गए
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई के विशेष निदेशक प्रवीन सिन्हा को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन - इंटरपोल की कार्यकारी समिति में एशिया का प्रतिनिधि चुना गया है।
इस चुनाव के लिए उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला था। दो पदों के लिए भारत के साथ मुकाबले में चार प्रतिद्वंदी थे। ये थे- चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और जॉर्डन। भारत की यह जीत विश्व में व्यापक और समन्वित तरीके से किए गए चुनाव प्रचार का परिणाम है। इसके लिए मित्र देशों के साथ विभिन्न स्तरों पर द्विपक्षीय बातचीत कर महत्वपूर्ण समर्थन जुटाया गया। विभिन्न देशों में भारत के दूतावासों और उच्चायोगों ने नियमित रूप से वहां की सरकारों के साथ बातचीत की। दिल्ली में विदेशों के दूतावासों और उच्चायोगों से भी सम्पर्क किया गया। भारत के राष्ट्रीय केन्द्रीय ब्यूरो ने भी अन्य देशों में अपने समकक्ष संस्थानों से सम्पर्क बनाए रखा।
यह चुनाव तुर्की के इस्तानबुल में जारी इंटरपोल महासभा की 89वीं बैठक के दौरान कराया गया। इंटरपोल, अंतर देशीय संगठित अपराधों, आतंकवाद और साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण निकाय है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment