सेना की फायरिंग रेंज में मिला बम, सेना ने किया निष्क्रिय
महू (मप्र)। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में सेना की फायरिंग रेंज की सीमा से लगे कुटी गांव में शनिवार को एक जीवित बम मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी। बड़गोंडा पुलिस थाने के निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कुटी गांव के एक निवासी ने अपने घर के निर्माण के लिए झाड़ियां काटते समय यह बम देखा। उन्होंने कहा कि जब यह पुष्टि हुई कि यह बम सेना का था तो इलाके से सभी निवासियों को वहां निकाल दिया गया और सेना तथा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेना के जवानों का एक दल मौके पर पहुंचा और बम को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment