ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत
सीहोर (मप्र)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक डंपर ट्रक के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शाहगंज थाने के प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते ने बताया कि हादसा सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे परसवाड़ा गांव के पास हुआ। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल, डंपर में फंस गई और लगभग दो किलोमीटर तक घसीटती चली गई। अधिकारी ने बताया कि शाहगंज चौक पर ट्रक चालक ने वाहन रोका और वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार देवीराम और बंसीलाल अहिरवार की मौत हो गई।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment