सड़क दुर्घटना में कांस्टेबल की मौत
कोटा। राजस्थान के डिगोड थाने में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की मोटरससाइकिल ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। घटना बुधवार देर रात एनएच-52 पर इटावा-खतोली मार्ग पर हुई। मृतक की पहचान कोटा के सकतपुरा निवासी भरत सिंह (28) के रूप में हुई है। वह जिले के डिगोड थाने में तैनात था। पुलिस ने कहा कि गुरुवार की सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। वह अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे बाद में जब्त कर लिया गया। डिगोड थाने के एसएचओ रमेश सिंह ने बताया कि भरत सिंह बुधवार की रात सुल्तानपुर थाने से कुछ रिकॉर्ड लेने सुल्तानपुर जा रहे थे, तभी रात करीब नौ बजे उनकी बाइक एक ट्रक से जा टकराई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिसके चलते मोटरबाइक उससे टकरा गई। उन्होंने कहा कि भरत सिंह लगभग पांच साल पहले राजस्थान पुलिस में शामिल हुए थे और करीब एक साल से दिगोड पुलिस थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
-





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment