कवि डॉ. कुमार विश्वास ने क्या कहा, जानिए....
रायपुर। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश के जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास ने पीएम राहत कोष में 5 लाख रुपए का योगदान दिया है।
इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक और ट्वीटर पर जानकारी देते हुए प्रसिद्ध कवि रामावतार त्यागी की कविता की दो लाइनों का जिक्र करते हुए लिखा-
तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित,
चाहता हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं ! (रामावतार त्यागी)
उन्होंने आगे लिखा- जो भी मिला है इसी मिट्टी से मिला है और जो भी मैं हूं वो भी आखिर एक दिन इसी मिट्टी में मिलना है ! यह पांच लाख रूपए की छोटी सी प्रणाम राशि मेरी सांसों का आभार है उन योद्धाओं को जो इस वक्त अस्पतालों, सड़कों और कार्यालयों से युद्धरत हैं, इंसानियत के आजतक के सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ ! पहले दिन से कह रहा हूं, और फिर दोहरा रहा हूं.. ये कोरोना आया कहीं से भी हो, पर हार कर भारत से जाना चाहिए ! दोस्तो, आप केवल घर पर रहकर ही इस आक्रामक दुश्मन को हरा सकते हंै ! यह भी आप सब की महान देश सेवा ही होगी ! इस भीषण चुनौती के समय में अपनी सरकार, अपने चिकित्सकों, स्वास्थ्य-कर्मियों, सफ़ाईकर्मियों, सप्लाई-कर्मियों, संचार-कर्मियों के दिन-रात के अनथक श्रम पर भरोसा रखिए ! उन्हें आभार और प्रणाम करिए ! कृपया घर में ही रहिए !
Leave A Comment