श्रीनगर में छाई ट्यूलिप की बहार, पर निहारने वाले पर्यटक ही नहीं
नई दिल्ली। फिल्मकारों को हमेशा से जम्मू- कश्मीर के ट्यूलिप के गार्डन लुभाते आए हैं। फिल्मकार यश चोपड़ा की फिल्मों में अक्सर ट्यूलिप के ये खूबसूरत गार्डन नजर आ जाते हैं। इन दिनों जम्मू-कश्मीर में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में रंगबिरंगी बहार आई हुई है, लेकिन कोरोना वायरस ने इन फूलों का रंग को फीका कर दिया है। पर्यटक उन्हें देखने के लिए वहां पहुंच नहीं पा रहे हैं।
श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे स्थित यह गार्डन 27 मार्च से खुलने वाला था। इस बार करीब 12 लाख ट्यूलिप के खूबसूरत रंग यहां देखने को मिलते। लेकिन कोविड -19 की वजह से सारे कार्यक्रम फीके पड़ गए हैं। बगीचे के बंद होने से पहले से ही आर्थिक मार झेल रहे जम्मू-कश्मीर पर्यटन क्षेत्र को बड़ा झटका लगा है। एक अनुमान के मुताबिक़ ट्यूलिप बाग और इसके सभी संबद्ध क्षेत्रों में 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें पर्यटन से जुड़े हाउसबोट मालिक, होटल व्यवसायी और शामिल हैं।
ट्यूलिप बगीचे के रख-रखाव और ट्यूलिप बल्बों को लाने उगाने के लिए लगभग 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं। 30 दिनों के लिए बगीचे को खुला रखने की योजना जो थी। उम्मीद की जा रही थी कि इस साल स्थानीय और पर्यटकों सहित कम से कम तीन लाख लोग बगीचे को देखने आएंगे। इससे विभाग को करोड़ों रुपये मिलने की उम्मीद थी। पिछले साल इसे देखने के लिए करीब 2.5 पर्यटक आए थे इस साल उम्मीद थी कि यह आंकड़ा 3 लाख से पार हो जाएगा।
Leave A Comment