- Home
- छत्तीसगढ़
-
ट्रायसायकल पाकर रोहित के चेहरे में आई खुशी
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं
बालोद। जनदर्शन में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पचेड़ी निवासी दिव्यांग रोहित कुमार के चेहरे पर उस वक्त खुशी का ठिकाना नही रहा, जब रोहित को कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा ट्रायसायकल प्रदान किया गया। रोहित कुमार ने बताया कि वह दोनों पैरांे से अस्थि बाधित है, जिसके कारण उनकों चलने फिरने में काफी परेशानी होती है। गांव के लोगों के माध्यम से जिले के संयुक्त कार्यालय में होने वाला कलेक्टर जनदर्शन के बारे में सुना और आज जनदर्शन में अपनी मांगो के संबंध में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल समाज कल्याण के उपसंचालक को तलब कर रोहित को ट्रायसायकल प्रदान करने के निर्देश दिए। जिसके पश्चात् उपसंचालक समाज कल्याण विभाग के द्वारा जनदर्शन कक्ष में रोहित के लिए ट्रायसायकल उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर के हाथों ट्रायसायकल प्राप्त होने पर रोहित बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उनके चेहरे में खुशी की झलक स्पष्ट दिखलाई दे रही थी। ट्रायसायकल मिलने पर रोहित ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने जिला प्रशासन एवं कलेक्टर श्री शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया। रोहित कुमार ने बताया कि अब उन्हें घर के छोटे-मोटे घरेलु एवं अन्य कार्यों को करने में आसानी होगी साथ ही आने-जाने में काफी सहुलियत मिलेगी।
तत्काल इलेक्ट्रिक सेंसर छड़ी मिलने से विश्वजीत हुआ अभिभूत
जनदर्शन में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने गुरुर विकासखंड के ग्राम सोरर निवासी दृष्टि बाधित विश्वजीत विश्वकर्मा को इलेक्ट्रिक सेंसर छड़ी प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि विश्वजीत विश्वकर्मा जन्मजात दृष्टि बाधित है। अपने गंभीर परेशानियों के निराकरण हेतु आज वे कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा से मुलाकात करने जिला कार्यालय बालोद में प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने दृष्टि बाधित विश्वजीत विश्वकर्मा से आत्मीयता से बातचीत कर उनके समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। विश्वजीत द्वारा उन्हें होने वाली परेशानी के संबंध में जानकारी देने पर उप संचालक समाज कल्याण को तत्काल विश्वजीत के लिए इलेक्ट्रिक सेंसर छड़ी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा के हाथों इलेक्ट्रिक सेंसर छड़ी पाकर विश्वजीत बहुत ही प्रसन्नचित एवं अभिभूत नजर आ रहे थे। विश्वजीत ने बताया कि वे जन्मजात दृष्टि बाधित होने के कारण उसे चलने-फिरने में बहुत ही कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि छड़ी लेकर चलने के दौरान अक्सर गढ्ढे या आस-पास की चीजों का पता नही चलता। जिसके कारण आए दिन चोट लग जाती है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर जनदर्शन में आज अपने समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत उन्हें तत्काल इलेक्ट्रिक सेंसर छड़ी प्रदान कराना उनके लिए बड़ी मदद है। इलेक्ट्रिक सेंसर छड़ी पाकर प्रसन्नचित नजर आ रहे विश्वजीत ने कलेक्टर श्री शर्मा की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री शर्मा ने आज जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
कलेक्टर श्री शर्मा ने मितानिनो को प्रदान की मानदेय वृद्धि की आदेश कॉपी
बालोद / कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले के मितानीनों को शासन द्वारा मितानिनों के मानदेय में वृद्धि की स्वीकृति आदेश की प्रति प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने मितानिनों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मितानिनों ने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, मलेरिया, कुष्ठ नियंत्रण, गैर संचारी रोग नियंत्रण एनिमिया की रोकथाम तथा मौसमी बीमारियों के नियंत्रण सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हमेशा तत्पर रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुसार मानदेय मिलने से मितानिन अब और प्रोत्साहित होकर सेवाएं देंगी।
राज्य शासन द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिनों को पूर्व में दी प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण निधि योजनांतर्गत राशि दो हजार दो सौ रूपये प्रतिमाह 1 अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की है इस अवसर पर एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अखिलेश शर्मा, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य, मितानिन कोडिनेटर और मितानिनगण उपस्थित थे। -
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप स्थानीय लोग अब खरीद सकेंगे गेड़ी
बिलासपुर/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप बिलासपुर के स्मार्ट रोड सिंधी कॉलोनी के समीप स्थित सी-मार्ट में इस बार हरेली तिहार के लिए आम-नागरिकों हेतु गेड़ी विक्रय के लिए उपलब्ध कराया गया है। गेड़ी की कीमत 60 रूपये से 120 रूपये निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि हरेली तिहार के साथ गेड़ी चढ़ने की परंपरा अभिन्न रूप से जुड़ी हुई है। त्यौहार के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी परिवारों द्वारा गेड़ी का निर्माण किया जाता है, परिवार के बच्चे और युवा गेड़ी का जमकर आनंद लेते हैं। गेड़ी चढ़कर ग्रामीण-जन और कृषक-समाज वर्षा ऋतु का स्वागत करता है। वर्षा ऋतु में के दौरान गांवों में सभी तरफ कीचड़ होता है, लेकिन गेड़ी चढ़कर कहीं भी आसानी से आया-जाया जा सकता है। गेड़ियां बांस से बनाई जाती है। दो बांस में बराबरी दूरी पर कील लगाई जाती है। एक और बांस के टुकड़ों को बीच से फाड़कर उसे दो भागों में बांटा जाता है, उसे रस्सी से फिर से जोड़कर दो पउवा बनाया जाता है। यह पउवा असल में पैरदान होता है, जिसे लंबाई में पहले काटे गए दो बांसों में लगाई गई कीलों के ऊपर बांध दिया जाता है। गेड़ी पर चलते समय रच-रच की ध्वनि निकलती है, जो वातावरण को और आनंददायक बना देती है। -
बिलासपुर/जिले में अनधिकृत विकास के नियमितिकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई से बढ़ाकर 12 अगस्त तक कर दी गई है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला नियमितिकरण प्राधिकारी द्वारा संपत्तियों का सर्वे या जानकारी के अभाव, भू-उपयोग प्रमाण पत्रों में विलंब, राजस्व विभाग के पटवारियों के हड़ताल इत्यादि के कारण विशेष परिस्थिति में अधिनियम के प्रावधान अनुसार छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितिकरण अधिनियम के तहत आवेदन प्राप्ति हेतु अवधि में 30 दिन की वृद्धि की गई है। संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश ने बताया कि जिले के नागरिक छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास के नियमितिकरण के अंतर्गत नगरीय निकाय क्षेत्र के आवेदन संबंधित नगरीय निकाय व निवेश क्षेत्र अंतर्गत आवेदन कार्यालय संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में 12 अगस्त तक जमा कर सकते हैं।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा एसोसिएशन के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ. प्रेम चौधरी, डॉ. गौरव परिहार, डॉ. प्रीतम प्रजापति, डॉ. हिमांशु सिन्हा तथा डॉ. गगन मोहन आदि उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल से प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा करते हुए सरकार द्वारा उनके हित में किए जा रहे प्रयास के लिए आभार जताया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. रीना राजपूत, सुश्री रंजना सिंह ठाकुर, श्रीमती अपर्णा विश्वास, श्रीमती दुर्गेश्वरी साहू, सुश्री मधु तथा सुश्री वीणा ठाकुर आदि उपस्थित थे।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को श्री चन्द्रवंशी ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के रूप में अपने विगत 2 वर्ष के कार्यकाल का वेतन समाज के जरुरतमंद लोगों के सेवार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करते हुए दो लाख चालीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया।मुख्यमंत्री श्री बघेल को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार द्वारा लोगों की मदद हेतु किये जा रहे प्रयासों में आर्थिक सहयोग देते हुए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के रूप में प्राप्त वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया था। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सदस्य श्री चंद्रवंशी के इस संवेदनशील कदम की सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया।
- ग्राम असौंदा की महिलाओं और ग्राम प्रमुखों की कोशिशें रंग लाई- असौंदा में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बीते एक सप्ताह से गांधीवादी तरीके से छेड़ा गया था आंदोलनरायपुर । खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम असौंदा में ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बीते एक सप्ताह से गांधीवादी तरीके से छेड़ा गया आंदोलन कोचियों द्वारा अब अवैध शराब न बेचने के वादे के बाद ग्रामीणों ने इन पर सतत् निगरानी के निर्णय के साथ फिलहाल स्थगित कर दिया है । आसन्न रविवार को समीक्षा पश्चात् आवश्यकता महसूस होने पर आगामी आंदोलन की रूपरेखा ग्रामवासियों द्वारा तय की जाएगी ।ज्ञातव्य हो कि ग्राम में 8 - 10 अवैध शराब विक्रेताओं ने ग्राम से गुजरने वाले मुख्य सडक़ मार्ग सहित ग्राम के गली कूचों में अघोषित शराब भट्ठी जैसा माहौल बना रखा था । इसकी वजह से न केवल ग्राम के निवासी वरन् सडक़ मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी परेशान हो चले थे । ग्रामवासी सहित आसपास के ग्राम प्रमुखों के आग्रह पर सरपंच राजेश साहू ने पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा पश्चात् ग्रामवासियों सहित आसपास के ग्राम प्रमुखों की एक बैठक बीते 2 जुलाई को आहूत की थी । बैठक में इसके खिलाफ उपजे आक्रोश के मद्देनजर ग्रामीणों के समर्थन को देखते हुये महिलाओं ने मोर्चा खोल प्रतिदिन रैली निकाल लिप्त तत्वों को समझाईश देने व ग्राम में जागरूकता फैलाने के साथ कोचियो को इस धंधे से तौबा करने 7 दिन की मोहलत देने निर्णय लिया था । इसके बाद से महिलाएं ग्राम प्रमुखों के साथ प्रतिदिन ग्राम के गली कूचों में भ्रमण कर कोचियों को समझाईश पर समझाईश दे रही थीं।ग्रामीणों के अनुसार इसके चलते 2 कोचियों को छोड़ शेष ने ग्रामवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुये शराब बेचना बंद कर दिया था । अन्य 2 कोचिये ग्रामवासियों को आश्वासन देने के बाद भी गुपचुप तरीके से शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे थे । इधर दिन प्रतिदिन रैली में शिरकत करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी व बीते सोमवार को तो आयोजित रैली में तो बच्चों ने भी भाग ले शराब के खिलाफ अपना इरादा जाहिर कर दिया था । इस बीच ग्रामीणों ने रैली के दौरान पुलिसिया बल उपलब्ध कराने व ग्राम में गश्त कराने थाना प्रभारी सहित विधानसभा नगर पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार को ज्ञापन सौंपा था। वे शराब विरोधी मुहिम में जुटे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को जाकर ज्ञापन सौंपने की तैयारी में थे । इसके पहले ही पुलिसिया गश्त ग्राम में शुरू हो गई। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ दिन प्रतिदिन रैली में उमड़तीे भीड़ व पुलिसिया गश्त से गुपचुप शराब बेच रहे कोचिये भी दबाव में आ गये ।ग्रामीण सूत्रों के अनुसार इस आंदोलन की जानकारी मिलने पर धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने भी जहां पुलिस प्रशासन को जनभावना का सम्मान करने सचेत किया। वहीं वर्तमान विधायक अनिता शर्मा ने असौंदा में किसी भी कीमत पर शराब न बिकने देने के लिये प्रशासन को आगाह किया । इसके बाद ही रैली के अंतिम दिन कोचियों ने ग्रामीणों के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुये अब आगे शराब न बेचने का वादा किया । इस वादे के परिप्रेक्ष्य में ग्रामीणों ने इन कोचियो ंपर सतत् निगरानी रखने के निर्णय के साथ फिलहाल आंदोलन को विराम दे दिया है ।इधर श्री शर्मा ने किसानी के इस व्यस्त मौसम में असौंदावासियों को इस गैर-राजनीतिक गांधीवादी तरीके के आंदोलन व इसकी सफलता के लिये बधाई दे वर्तमान सरपंच राजेश साहू , पूर्व सरपंचद्वय जितेन्द्र चंद्राकर व राजू टंडन सहित जल उपभोक्ता संस्था असौंदा के अध्यक्ष रहे मुरारी वर्मा व अन्य ग्राम प्रमुखों से इसी तरह एकजुटता बनाये रखने का आग्रह किया है। साथ ही कोचियों द्वारा किये गये वाले पर आंख मूंद विश्वास न करने की सलाह देते हुये इन पर सतत् निगरानी बनाये रखने व प्रति सप्ताह समीक्षा बैठक आहूत कर उचित निर्णय लेने का आग्रह किया है । सरपंच श्री साहू ने आगामी रविवार को समीक्षा बैठक आहूत करने की जानकारी दी है ।ऋ
- -बाजारों को व्यवस्थित करने शौचालय, सीसी टी.वी. कैमरा एवं प्रकाश व्यवस्था के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें-वृक्षारोपण के प्रति लोगों को करें जागरूकदुर्ग / कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज राजस्व एवं नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास, दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व रिसाली नगर निगम आयुक्त श्री आशीष देवांगन के साथ एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री मीणा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर जमीन से जुड़े सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, नक्शा बटंाकन, डायवर्सन की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागीय प्रकरणों के निराकरण में अपने दायित्वों का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता से करने को कहा।कलेक्टर श्री मीणा ने अवैध प्लाटिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत कार्यवाही करें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवासों की जानकारी ली। इस पर नगर पालिक निगम आयुक्त ने बताया कि दुर्ग जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रगतिरत है और अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा रहा है। साथ ही कलेक्टर ने नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत रोड मरम्मत की जानकारी ली। बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए बाजार स्थल में पार्किंग व्यवस्था, शौचालय एवं सीसी टी.वी. कैमरा एवं प्रकाश की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।वृक्षारोपण का कार्य शीघ्र पूर्ण करें-नगरीय निकाय में वृक्षारोपण हेतु ट्री गार्ड एवं पौधे की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि शहर को हरा-भरा करने के लिए सभी मुख्य मार्ग, शासकीय बिल्ंिडग, मार्केट, दुकानों, कॉलोनियों एवं घर-घर में सभी खाली जगहों में पौधे लगाए जाएंगे। जगह के हिसाब से कन्हेर, बोगनविलिया के छोटे, फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाते हुए वृक्षारोपण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने शासकीय भवनों के बाहर बोगनविलिया लगाने के निर्देश दिए। दुर्ग नगर निगम ने वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वन होम वन ट्री अभियान शुरू किया है, जिसके अंतर्गत निगम द्वारा निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराया जा रहा है। वेंडिंग जोन के कार्यो की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने वेंडिंग जोन के आसपास छोटे-छोटे पौधे लगाने को कहा। साथ ही उन्होंने मोर मकान मोर आस, मोर मकान मोर चिन्हारी में प्रगतिरत आवासों की जानकारी ली।निर्वाचन की समीक्षाकलेक्टर ने अधिकारियों से निर्वाचन कार्यो के संबंध में चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए जिले में थर्ड जेंडर, वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य मतदाताओं को निर्वाचन नामावली में शीघ्र जोड़ने को कहा। मतदाताओं का सत्यापन से संबंधित एवं मतदान केन्द्र में रेम्प, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु मतदाताओं का सत्यापन करने को कहा।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों के लिए नियोजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन 13 जुलाई 2023 को लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ’’ए’’ मार्केट भिलाई में किया जाएगा। रोजगार मेला में नियोजक एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड दुर्ग, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस सीपी लिमिटेड भिलाई सुपेला, टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन प्रा. लि. एवं आदित्य इलेक्ट्रानिक्स के लिए विभिन्न पद रिक्त हैं।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा लाईलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ’’ए’’ मार्केट भिलाई में 13 जुलाई को समय प्रातः 11 बजे से उपस्थित हो सकते है। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक रोजगार मेला स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg पर प्राप्त कर सकते हैं।
-
दुर्ग / छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग, सी-अनुभाग (विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ) द्वारा 1 अगस्त से 8 अगस्त 2023 तक विभागीय परीक्षा आयोजित करने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। विभागीय परीक्षा हेतु भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), दुर्ग को परीक्षा केंद्र नामांकित किया गया है। उपायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान दुर्ग के प्राचार्य को परिपत्र जारी कर विभागीय परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा अवधि के लिए आवश्यकतानुसार 02 कक्ष आरक्षित करने एवं परीक्षार्थियों की बैठक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करने कहा गया है।
- - बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तीन आयु वर्ग के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सादुर्ग, / राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन हरेली त्योहार के दिन 17 जुलाई से शुरू किया जाएगा। छत्तीसढ़िया ओलंपिक 6 चरणों में लगभग ढ़ाई महीने तक आयोजित होगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है।खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री विलियम लकड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी जोड़ा गया है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर 2023 को होगा। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा जोन स्तर है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक जोन होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाल विजेता खिलाड़ियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपए एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाड़ियों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
- 8वीं-10वीं पास बेरोजगारों को मिलेगी ट्रेनिंगरायपुर/ रायपुर के जोरा स्थित लाइवलीड कॉलेज में जिले के शिक्षित बेरोजगार पांच शॉर्ट टर्म कोर्स मेें प्रवेश ले सकते हैं। युवा इन शॉर्ट टर्म कोर्स के द्वारा इलेक्ट्रिशियन, सोलर पम्प टेक्निशियन, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, सेल्स एसोसिऐट, टेलरिंग का प्रशिक्षण ले सकते हैं। पूरा प्रशिक्षण निःशुल्क होगा। इसके साथ ही कम्प्यूटर स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।इन शॉर्ट टर्म कोर्सेस की अवधि 3 से 4 माह की होगी। सफलता पूर्वक ट्रेनिंग लेने के बाद प्ररिक्षार्थी युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। इन कोर्सेस में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 8-10 वीं पास होना है। 18 से 45 वर्ष आयु के हितग्राही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। शॉर्ट टर्म कोर्सेस में प्रवेश के लिए अधिक जानकारी के लिए लाईवलीहुड कॉलेज, जोरा रायपुर के कार्यालय और दूरभाष नंबर 0771-2443066 से संपर्क किया जा सकता हैं। file photo
- कलेक्टर ने संपर्क फाउंडेशन के ब्रोशर और पुस्तकों का किया विमोचनरायपुर / बच्चों को बचपन में यदि कोई सीख दी जाती है। उसे इस समय जो पढ़ाया-सिखाया जाता है और वह उसे बेहतर कैरियर बनाने के काम आता है। वहीं अच्छे भविष्य की नींव रहती है। बच्चे को सरल ढंग से कुछ सिखाया जाता है वह आसानी से सीखता है, इसलिए बच्चों को शिक्षा देने के लिए सहज और रोचक तरीके का उपयोग करना चाहिए। यह बात कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सम्पर्क फाउंडेशन के रेडक्रास सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर उन्होंने सम्पर्क फाउंडेशन के ब्रोशर और ग्रेड 1 से 3 की गणित और अंग्रेजी के पुस्तकों का विमोचन भी किया।कलेक्टर डॉ भुरे ने कहा कि संपर्क फाउडेंशन द्वारा जो किट और टूल्स स्कूलों में दिए जा रहे है। उससे बच्चों को उनके पढ़ाई अच्छा सहयोग मिलेगा। साथ ही वे पाठ्यक्रम को आसानी से समझ सकेंगे। शिक्षकों को भी इससे पढ़ाने में मदद मिलेगी और हमें बेहतर परिणाम मिलने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सामान्यतः यह भी अनुभव किया गया है कि शासकीय संस्थाओं के साथ अशासकीय संस्थांऐ मिलकर कार्य करती है तो नई तकनीक सीखने मिलती है और दक्षता भी आती हैै।नीति आयोग के पूर्व विशेष सचिव एवं सम्पर्क फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. के राजेश्वर राव ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य शिक्षा का नवाचार लाना है। हमारे द्वारा स्कूलों में सम्पर्क टी.वी. ऑडियो बॉक्स, अंग्रेजी और गणित के किट प्रदान किये जा रहे है। सम्पर्क टी.वी ऐसा डिवाइस है जो बिना इंटरनेट के चल सकता है आसानी से टी.वी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें कक्षावार विषयवार वीडियो विजुअल डाले गए है। यहां बच्चों पर केंद्रित पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है, जो बच्चों को आसानी से सिखने में मदद करती है। साथ ही एक ऑडियो बॉक्स भी शामिल है जिसमें पाठ्क्रम की रिकॉडिंग रहती है। जिसे सुनकर बच्चा आसानी से सीख सकता है।गौरतलब संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में इसे रायपुर जिले में संचालित किया जा रहा है। संस्था के संपर्क टीवी और गणित, अंग्रेजी के किट जिले के 80 स्कूलों प्रदाय किये गए हैं। साथ ही संस्था के प्रतिनिधि शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं।
- भिलाई नगर। सेक्टर 07 स्थित माताधाम मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवभक्तों के हुजूम की उपस्थिति में 'बम-बम भोले' के जयघोष के बीच अतिथि पंडित अखिलेश पाठक ने भोलेनाथ का अभिषेक एवं महाआरती की। अभिषेक में अमरनाथ गुफा से लाए गए पवित्र जल का प्रयोग किया गया गया, जिसे हाल ही में बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौटे जयभोले अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के सदस्य अपने साथ लाए थे। समिति माताधाम मंदिर के अलावा श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भिलाई के विभिन्न शिवालयों में भी महादेव की पूजा-अर्चना एवं अभिषेक करेगी।माताधाम मंदिर में शाम होते ही भोलेबाबा की पूजा करने भक्तों का तांता लग गया, जहां वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच तीन बार अभिषेक किया गया। पहले जल, दूध, दही, घी से फिर पंचामृत से और उसके बाद एक बार फिर दूध से अभिषेक किया गया। तत्पश्चात भोलेबाबा को भभूति एवं चंदन लगाकर नूतन वस्त्र धारण कराए गए और फूलों से सजाया गया। भोग के रूप में पांच प्रकार के फल चढ़ाने के बाद शिवलिंग पर बेलपत्र भी अर्पित किए गए।इस अवसर पर श्री हनुमंत वानरी सेवा समिति के अध्यक्ष बी सुग्रीव तथा अखिल भारतीय तेलुगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष नीलम चन्नाकेशवुलु ने अमरनाथ यात्रा से लौटे भक्तों का केसरिया अंगोछा ओढ़ाकर सम्मान भी किया। इस अनुष्ठान में आंध्र साहित्य समिति के अध्यक्ष पीवी राव, छग अग्निकुल क्षत्रिय समाज के महासचिव बी पापाराव एवं तेलुगु सेना के जिलाध्यक्ष डी मोहनराव खास तौर पर मौजूद थे।
- दुर्ग / छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर.एन.वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा कार्यकारणी की बैठक 10 जुलाई 2023 में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में एवं पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में रायपुर में छत्तीसगढ़ स्तरीय पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन किए जायेंगे एवं समाज के उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। कार्यकारणी की बैठक में कार्यालयीन कार्यों की समीक्षा की गई एवं शासन को अनुशंसा भेजने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया जिसके तहत ओ. बी. सी. के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदाय की जाने वाली विसंगति को दूर करने एवं ओ. बी. सी. के छात्र छात्राओं को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति के बराबर करने कहा गया। इसके साथ ही प्रस्ताव पारित किया गया कि ओ. बी. सी. समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रतिवर्ष ज्योतिबा फूले राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया जाए। इसके अतिरिक्त देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले की स्मृति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षिका एवं समाज सेविकाओं को प्रतिवर्ष सम्मानित किये जाने का प्रस्ताव है।कार्यकारणी की बैठक में अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी, आदिम जाति कल्याण विभाग के संचालक श्री गड़ेवाल, सचिव श्री बीरू कुमार साहू, अनुसंधान अधिकारी श्रीमती अनिता डेकाटे उपस्थित थी।
- रायपुर /मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से अब तक करीब 2280 कैम्प लगाएं जा चुके हैं। दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की झुग्गी बहुल बस्तियों में रहने वाली एक लाख 70 हजार 335 महिलाओं एवं बालिकाओं का उनके घर के पास ही दाई-दीदी क्लीनिक कैंप के माध्यम से इलाज किया गया है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और महिला स्टॉफ की टीम पहुंचती है तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं की विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क जांच एवं इलाज करती है।इन मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा 34 हजार 420 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा एक लाख 61 हजार 254 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी गई। पहले गरीब स्लम क्षेत्र में रहने वाली तथा मेहनत मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो समयाभाव या अन्य कई कारणों से अपना इलाज नहीं करा पा रही थी परन्तु अब दाई-दीदी क्लीनिक से उन्हें इलाज की सुविधा घर के पास ही महिला चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ के माध्यम से मिल रही है और वे अपना इलाज बिना संकोच के महिला स्टॉफ के माध्यम से करा पा रही है।
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले की अध्यक्षता में होगी बैठकरायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले की अध्यक्षता में 14 जुलाई को राज्य स्तरीय स्वीप कोर समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) गतिविधियों के बेहतर संचालन एवं क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार "सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता” (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता प्राप्त करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर कियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित चिप्स (छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा जनसंपर्क विभाग के संचालक, पीआईबी के अतिरिक्त महानिदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी, दूरदर्शन व आकाशवाणी के निदेशक, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के मंडल निदेशक, नेशनल कैडेट कोर के महानिदेशक, भारत स्काउट गाइड के राज्य सचिव, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई और इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलसचिव, महिला स्वसहायता समूह तथा सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि इस राज्य स्तरीय स्वीप कोर समिति के सदस्य हैं। file photo
- -इंडिया फर्स्ट टेक कॉनक्लेव मेें राज्य के स्टार्ट-अप को चार श्रेणियों में बेस्ट स्टार्ट-अप का आवार्ड-स्टार्ट-अप रैकिंग 2021 में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के विकास के लिए छत्तीसगढ़ एस्पायरिंग लीडर के रूप में सम्मानित-नवीन औद्योगिक नीति में पहली बार इनक्यूबेटर्स की स्थापना एवं संचालन के लिए अनुदान का प्रावधानरायपुर, / छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू नवीन औद्योगिक नीति (2019-24) में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन देने के लिए बनाई गई नीतियों का परिणाम है की पिछले साढ़े चार वर्षों में 838 स्टार्ट-अप इकाईयां पंजीकृत हुई हैं। नवीन औद्योगिक नीति में पहली बार इनक्यूबेटर्स की स्थापना एवं संचालन के लिए अनुदान का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा लागू नीतियों एवं इनके उचित क्रियान्यवन से राज्य की स्टार्ट-अप इकाईयां देश में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है। जून 2022 में बेंगलुरू में आयोजित ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन द्वारा आयोजित इंडिया फर्स्ट टेक स्टार्ट-अप कॉनक्लेव में राज्य के स्टार्ट-अप को चार श्रेणियों में बेस्ट स्टार्ट-अप का आवार्ड मिला है।इसी तरह जुलाई 2022 में भारत सरकार द्वारा घोषित स्टेट्स स्टार्ट-अप रैकिंग 2021 में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के विकास के लिए राज्य को एस्पायरिंग लीडर के रूप में सम्मानित किया गया। राज्य में उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग भारत सरकार से मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप इकाईयों की संख्या वर्तमान में 1012 हैं, जिसमें से 838 स्टार्ट-अप इकाईयां पिछले साढे़ चार वर्षाें में पंजीकृत हुई है।स्टार्ट-अप प्रोत्साहन के तहत दी गई है विभिन रियायतें, छूट एवं अनुदानस्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेटर्स की स्थापना हेतु किए गए व्यय का 40 प्रतिशत, अधिकतम 50 लाख रूपये और संचालन करने पर 3 वर्षाें के लिए अधिकतम 3 लाख प्रतिवर्ष का संचालन अनुदान इत्यादि दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रोत्साहन के लिए ब्याज अनुदान में अधिकतम 70 प्रतिशत, 55 लाख रूपये की सीमा तक, अधिकतम 11 वर्षों के लिए दिया जा रहा है। स्थायी पूंजी निवेश में अनुदान अधिकतम 55 प्रतिशत है, इसकी अधिकतम सीमा 24 लाख रूपए है। नेट राज्य वस्तु एवं सेवा कर (नेट एसजीएसटी) प्रतिपूर्ति वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ करने के दिनांक से अधिकतम 15 वर्षो तक स्थायी पूंजी निवेश का 100 प्रतिशत तक छूट दी गई है। विद्युत शुल्क से छूट वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ करने के दिनांक से अधिकतम 10 वर्षों तक पूर्ण छूट का लाभ दिया गया है। भूमि के क्रय या लीज पर स्टाम्प शुल्क से पूर्ण छूट दिया गया है।किराया अनुदान में भुगतान किये गये मासिक किराये का 40 प्रतिशत, प्रतिमाह अधिकतम राशि 8000 रूपये की प्रतिपूर्ति दी जा रही है। परियोजना प्रतिवेदन अनुदान के तहत मान्य स्थायी पूंजी निवेश का एक प्रतिशत, अधिकतम राशि 2.50 लाख रूपये तक की सीमा निर्धारित की गई है। गुणवत्ता प्रमाणीकरण अनुदान के अंतर्गत 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 5 लाख रूपए तक निर्धारित है। तकनीकी पेटेंट अनुदान के तहत किये गये व्यय का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 10 लाख रूपये है।प्रौद्योगिकी क्रय अनुदान के अंतर्गत किये गये व्यय का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 10 लाख रूपये की सीमा निर्धारित की गई है। राष्ट्रीय, अंतर्रार्ष्ट्रीय योजना में भाग लेने हेतु अनुदान- राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमीनार एवं वर्कशॉप में भाग लेने पर 50 प्रतिशत प्रतिपूर्ति अधिकतम एक लाख प्रतिवर्ष की सीमा तक किया जा सकता है। उद्योग विभाग, सीएसआईडीसी के औद्योगिक क्षेत्रों एवं औद्योगिक पार्कों में भूमि आबंटन पर भू-प्रब्याजी में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है।
- -आदेश तत्काल प्रभाव से लागूरायपुर / राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 की धारा 4 की उपधारा 1 तथा 2 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबद्ध समस्त कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यक सेवाओं में कार्य करने से इंकार किए जाने को प्रतिषेध कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा मंत्रालय से आज जारी आदेश के अनुसार ‘लोक स्वास्थ्य’ (छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) से संबद्ध समस्त कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी तथा एम्बुलेंस सेवाओं में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य करने से इंकार किये जाने को प्रतिषेध कर दिया है।
- रायपुर / राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर 12 जुलाई को 11.30 बजे निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से जुड़े विभिन्न क्रियान्वयन एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे।
- -आप भी बनाकर भेजिए दो मिनट की फिल्म, पंजीयन 25 जुलाई तकरायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब लघु फिल्मों के जरिए भी जन जागरूकता के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के रचनाधर्मी लोगों को सड़क सुरक्षा पर लघु फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करते हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव 2023 के अंतर्गत प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।इन लघु फिल्मों को अलग-अलग केटेगरी में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन 5 जुलाई से शुरू हो चुका है। अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 निर्धारित है।अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9040834734, 9479191791 संपर्क किया जा सकता है या लुघ फिल्म प्रविष्टियों के लिए विस्तृत नियम एवं शर्ते छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ पूरे देश में सड़क सहयोग में वृद्धि को बढ़ावा देना है।फिल्म इन श्रेणियों में निर्धारितफिल्म का श्रेणी निर्धारण किया गया है। फिल्म छत्तीसगढ़ी, गोंड़ी, हल्बी, धुर्वा, भतरी, दोरली, संबलपुरी, कुडुख, सादरी बैगानी, कमारी, ओरिया, सरगुजिया, दंतेवाड़ा, गोंडी, भुजिया आदि में हिंदी भाषान्तर, उच्चारण के साथ होना चाहिए। किसी भी राष्ट्रीय भारतीय भाषा में हिंदी भाषान्तर, उच्चारण, सबटाइटल के साथ होना चाहिए।फिल्म की अवधिफिल्म की अविधि 2 मिनट निर्धारित की गई है। मूल फिल्म पूर्ण HD(1920*1080) प्रारूप या उससे ऊपर की हो सकती है। गलत/अपर्याप्त अस्पष्ट, अस्पष्ट/अपूर्ण विवरण वाले प्रवेश प्रपों पर विचार नहीं किया जाएगा। एक बार चयन के लिए जमा की गई फिल्म को अंतिम माना जाएगा और जमा करने के बाद किसी भी बदलाव पर विचार नहीं किया जाएगा।पुरस्कार राशि• सर्वश्रेष्ठ फिल्म रु. 80,000• सर्वश्रेष्ठ कहानी रु. 25,000• सर्वश्रेष्ठ सिनेमॅटोग्राफी रु 25,000•सर्वश्रेष्ठ अभिनेता/अभिनेत्री रु 25,000
- टी सहदेव- महिलाओं ने 'बम-बम भोले' के जयकारों के बीच शिवनाथ नदी तक कलश यात्रा भी निकालीभिलाई नगर। तालपुरी 'बी' ब्लॉक के निर्माणाधीन शिव मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को संध्या काल में रुद्राभिषेक एवं महा आरती की गई। इससे पहले कॉलोनी की महिलाओं ने 'बम-बम भोले' के जयकारों के बीच शिवनाथ नदी तक कलश यात्रा भी निकाली।कलश यात्रा से पहले तालपुरी की महिलाओं ने शिवालय में शिवपुराण का पाठ कराया, जिसे भक्तों ने श्रद्धापूर्वक सुना। पंडित पंकज शर्मा एवं शुभम शर्मा ने सबसे पहले नदी से लाए जल का शुद्धीकरण कर वैदिक मंत्रों के बीच शिवलिंग का अभिषेक किया। जलाभिषेक के बाद पंचामृत से रुद्राभिषेक किया गया। तत्पश्चात बड़ी संख्या में तालपुरीवासियों की उपस्थिति में महाआरती की गई। इस दौरान पूरे समय ढोल-नगाड़े बजते रहे। इस अवसर पर भोग वितरण भी किया गया।सौंदर्यीकरण की घोषणा पर अब तक अमल नहींपिछले साल सावन मास के अंतिम सोमवार को वार्ड अध्यक्ष अमनदीप सोढ़ी, एसोसिएशन के अध्यक्ष यमलेश देवांगन तथा आर के दत्ता ने संयुक्त रूप से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने, डोमशेड का निर्माण कराने तथा सौंदर्यीकरण का अनुरोध किया गया था। जिस पर ताम्रध्वज साहू ने पेवर ब्लॉक लगाने तथा सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी, लेकिन डोमशेड के स्थान पर नॉर्मलशेड बनवाने का आश्वासन दिया था। उनकी घोषणा के एक वर्ष बाद भी अब तक अमल नहीं हुआ।
-
-मुख्य सचिव ने अधिकारियों की ली बैठक
रायपुर /छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 18-19 सितम्बर 2023 को जी-20 देशों के कार्यसमूह की बैठक का आयोजित होगी। बैठकों की तमाम व्यवस्थाओं की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के समन्वय हेतु मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने संस्कृति, नगरीय प्रशासन, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली।मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवा रायपुर में एयरपोर्ट से मेयफेयर रिसार्ट एवं नवा रायपुर के अन्य मार्गों की वर्तमान स्थिति एवं आयोजन हेतु निर्मित होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर थ्री-3डी वॉक-थू्र के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने नवा रायपुर के विभिन्न मार्गों पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की विशिष्टता को प्रदर्शित करने वाले स्थल, पुरातात्विक नगरी सिरपुर, चित्रकोट जलप्रपात, वन एवं खनिज संपदा और औद्योगिक विकास सहित छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी संबंधी होर्डिंग्स इत्यादि लगाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट से मेफेयर रिसार्ट सड़क मार्ग, पुराना जी.ई. रोड, व्हीआईपी एवं अन्य मार्गों का सौन्दर्यीकरण और साज-सज्जा के एवं अन्य आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है। संस्कृति विभाग के अधिकारियों को जी-20 की बैठकों में आने वाले विदेशी डेलीगेट्स के लिए छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य, संगीत और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन करने के लिए अभी से आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल करने के निर्देश दिए है। अंतिम रिहर्सल मुख्य मंच स्थल पर करते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि अंतिम रिहर्सल सुरक्षा अधिग्रहण के पूर्व कर ली जाए। इसी तरह से जी-20 वाटिका हेतु उपयुक्त स्थलों पर विदेशी आगन्तुकों द्वारा पौधारोपण कराए जाने की तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में व्यवस्थाओं की विभिन्न तैयारियों के संबंध में नगर निगम रायपुर, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण और संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण के जरिए विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में संस्कृति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., संचालक श्री विवेक आचार्य, आयुक्त नगर निगम रायपुर श्री मयंक चतुर्वेदी, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री किरण कौशल सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में ब्राह्मण समाज बालोद के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और जनकल्याणकारी शासकीय योजनाओं द्वारा राज्य में चहुमुंखी विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया । इस अवसर पर ब्राह्मण समाज बालोद के अध्यक्ष श्री अटल दुबे, श्री संतोष दुबे, श्री कृष्णा दुबे, श्री विनोद शर्मा, श्री प्रमोद दुबे, श्री अरुण उपाध्याय, श्री धीरज उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।