माताधाम मंदिर में भोलेनाथ का अमरनाथ के जल से अभिषेक
भिलाई नगर। सेक्टर 07 स्थित माताधाम मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवभक्तों के हुजूम की उपस्थिति में 'बम-बम भोले' के जयघोष के बीच अतिथि पंडित अखिलेश पाठक ने भोलेनाथ का अभिषेक एवं महाआरती की। अभिषेक में अमरनाथ गुफा से लाए गए पवित्र जल का प्रयोग किया गया गया, जिसे हाल ही में बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौटे जयभोले अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के सदस्य अपने साथ लाए थे। समिति माताधाम मंदिर के अलावा श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भिलाई के विभिन्न शिवालयों में भी महादेव की पूजा-अर्चना एवं अभिषेक करेगी।
माताधाम मंदिर में शाम होते ही भोलेबाबा की पूजा करने भक्तों का तांता लग गया, जहां वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच तीन बार अभिषेक किया गया। पहले जल, दूध, दही, घी से फिर पंचामृत से और उसके बाद एक बार फिर दूध से अभिषेक किया गया। तत्पश्चात भोलेबाबा को भभूति एवं चंदन लगाकर नूतन वस्त्र धारण कराए गए और फूलों से सजाया गया। भोग के रूप में पांच प्रकार के फल चढ़ाने के बाद शिवलिंग पर बेलपत्र भी अर्पित किए गए।
इस अवसर पर श्री हनुमंत वानरी सेवा समिति के अध्यक्ष बी सुग्रीव तथा अखिल भारतीय तेलुगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष नीलम चन्नाकेशवुलु ने अमरनाथ यात्रा से लौटे भक्तों का केसरिया अंगोछा ओढ़ाकर सम्मान भी किया। इस अनुष्ठान में आंध्र साहित्य समिति के अध्यक्ष पीवी राव, छग अग्निकुल क्षत्रिय समाज के महासचिव बी पापाराव एवं तेलुगु सेना के जिलाध्यक्ष डी मोहनराव खास तौर पर मौजूद थे।
Leave A Comment