- Home
- छत्तीसगढ़
- बलौदाबाजार / जलग्रहण विकास कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने हेतु ‘वाटरशेड महोत्सव’ का आयोजन बुधवार को कसडोल में किया गया।वाटरशेड महोत्सव आयोजन के दौरान माइक्रो वॉटरशेड मटिया में पानी की पाठशाला, संविधान शपथ, प्रभात फेरी, श्रमदान अंतर्गत साफ़- सफ़ाई, लोकार्पण , वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य रामकुमार टंडन, वाटरशेड कमेटी के अध्यक्ष, सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।परियोजना अधिकारी द्वारा जल ग्रहण प्रयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों के द्वारा वाटरशेड महोत्सव तथा जलग्रहण के विकास कार्यों की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।बताया गया कि वाटरशेड महोत्सव में उत्कृष्ट रीलेप्रतियोगिता में रील श्रेणी के विजेता को 50,000 रुपए तथा फोटोग्राफी श्रेणी के विजेता को 1,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी। प्रतिभागी जल संचयन संरचनाओं, बागवानी, कृषि वानिकी, सहित अन्य वाटरशेड योजनाओं के अंतर्गत निर्मित संरचनाओं एवं उनके लाभों पर आधारित 30–60 सेकंड की रील,वीडियो बना सकते हैं।कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी नारद कुमार भारद्वाज, तकनीकी विशेषज्ञ शुभम किंडो , सर्वेयर गेस राम, डब्ल्यूटी शदीपक सिंह चौहान, सालिक राम यादव, सरिता साहू, रिखी राम वर्मा एवं समस्त वाटरशेड समिति सचिव एवं स्व सहायता समूह के. सदस्य उपस्थित रहे।
- -अब तक 730 युवाओं ने सीखी डिजिटल बैंकिंग, सुरक्षित लेनदेन और साइबर सुरक्षा वित्तीय साक्षरताबलौदाबाजार / वर्तमान समय में साइबर धोखाधड़ी और वित्तीय ठगी की घटनाएँ तेजी से बढ़ रही हैं। आम नागरिकों को इन खतरों से बचाने और उन्हें वित्तीय रूप से जागरूक बनाने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाना अत्यंत आवश्यक हो गया है।इसी दिशा में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर जिला-स्तरीय "अर्थशाला" (फाइनेंस लैब)। यह फाइनेंस लैब आम नागरिकों को साइबर खतरों से बचाव,आधुनिक वित्तीय प्रणाली, सुरक्षित लेनदेन के तरीके, डिजिटल बैंकिंग के उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। जिला फाइनेंस लैब पण्डित चक्रपाणि शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में 2 नवम्बर नवम्बर 2025 से संचालित है।एक महीने से भी कम समय में लगभग 730 युवा इस फाइनेंस लैब से जुड़ चुके हैं जो इसकी सफलता को परिलक्षित करता है। इस लैब के माध्यम से वित्तीय अवधारणाओं को समझने और सुरक्षित एवं जिम्मेदार वित्तीय व्यवहार विकसित करने के प्रति युवाओं में रुचि बढ़ी है।फाइनेंस लैब की मुख्य उद्देश्य-फाइनेंस लैब का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को व्यावहारिक वित्तीय शिक्षा से जोड़ना है। आज के समय में केवल सैद्धांतिक ज्ञान पर्याप्त नहीं है — वित्तीय साक्षरता और व्यावहारिक समझ भी उतनी ही आवश्यक है। इसी सोच के साथ फाइनेंस लैब को इस प्रकार तैयार किया गया है कि छात्र, युवा और जिले के नागरिक खेलों, गतिविधियों और नवाचार आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से वित्तीय अवधारणाओं को आसानी से सीख सकें।फाइनेंस लैब की अवधरणा- यह एक ऐसा समर्पित स्थान या प्लेटफॉर्म है जो छात्रों, निवेशकों या आम जनता को वास्तविक जीवन के वित्तीय परिदृश्यों और उपकरणों के साथ अभ्यास करने का अवसर देता है।यह बजट बनाने, बचत करने, बीमा लेने और निवेश करने के बारे में सूचित और विचारशील निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ावा देता है।वित्तीय धोखाधड़ी की पहचान और आर्थिक नियोजन जैसे जीवन-भर काम आने वाले कौशल सीख सकते हैं।फाइनेंस लैब में बिजनेस और स्टार्ट अप में रुचि लेने वाले विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए लक्ष्य क़क्ष, आकांक्षा क़क्ष ,उड़ान क़क्ष इत्यादि निर्मित है जहाँ हर ज़रूरी पहलू पर युवाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा।यहाँ ग्रुप एक्टिविटीज के माध्यम से ऑक्शन प्रक्रिया की भी जानकारी मिलेगी। ग्रामीण अंचल के युवाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिए काफ़ी फायदेमंद है ।फाइनेंस लैब के लाभ-नागरिक सही वित्तीय और डिजिटल लेनदेन के तरीके सीख सकेंगे।साइबर फ्रॉड, फ़िशिंग, एटीएम स्कैम और फर्जी निवेश जैसे जाल से बचाव में मदद मिलेगी। लोग सही निवेश और वित्तीय प्रबंधन सीख सकेंगे।वित्तीय साक्षरता से ग्रामीण और शहरी दोनों समुदायों को मजबूती मिलेगी।युवाओं को नई तकनीक एवं सुरक्षित वित्तीय सेवाओं से जुड़ने के अवसर मिलेंगे।बलौदाबाजार की यह पहल पूरे देश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बनेगी।
- -कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्नबलौदाबाजार, /कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की तिमाही बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाक़क्ष में सम्पन्न हुईं। बैठक में बैंको के क्रेडिट रेशियो सहित विभिन्न योजनाओं के तहत बैंको में लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित शासन की प्राथमिकता वाले योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी से प्रगति लाने के लिये बैंक अपने दावा निपटान प्रक्रिया को सुगम बनाएं। बैंक में आने वाले हितग्राहियों एवं आम जनता के साथ सकारात्मक व्यवहार रखते हुए बैंक की छवि बेहतर बनाएं। वर्तमान में समर्थन मूल्य में धान खरीदी जारी है किसान धान बेचकर अपनी जमा राशि निकासी के लिये बैंक एवं एटीएम जायेंगे, इस दौरान बैंको एवं एटीएम में पर्याप्त करेंसी उपलब्ध हो। बैंको में भीड़ को सुव्यवस्थित करने रणनीति बनाएं। इसीतरह वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु अलग काउंटर बनाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियो को भी निर्देशित किया कि बैंक सम्बंधित कार्यों के समन्वय के लिये एक कोर्डिनेटर नामित करें। कोआर्डिनेटर बैंक द्वारा आवेदनों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही या निरस्तीकरण की लिखित जानकारी प्राप्त करें ताकि आवेदनों की कमी को पूरा कर पुनः स्वीकृति हेतु भेजा जा सकें।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में तहत हितग्राही के बैंक खाता में जमा राशि को बैंको द्वारा ऋण वसूली के लिये काटे जाने की शिकायत पर स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि योजना के तहत जारी राशि को ऋण वसूली के लिए न काटा जाए।आर बी आई के प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ने कहा कि आरबीआई द्वारा अपना पूंजी अपना अधिकार शिविर के माध्यम से जमकर्ताओ के निष्क्रिय खातो में जमा राशि को उनके वैध वारिसानों को भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों के साथ सतत संपर्क बनाए रखें और खाते को जारी रखने प्रोत्साहित करें।बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, लीड बैंक. मैनेजर प्रतीक आनंद सहित विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न बैंको के अधिकारी उपस्थित थे।
- बलौदाबाजार /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देश पर एसआईआर कार्य में रूचि नहीं लेने,डिजिटाईजेशन की प्रगति में कमी एवं गणना पत्रक को बीएलओ एप्प के माध्यम से आंनलाइन एन्ट्री का कार्य नहीं करने पर तीन शिक्षकों क़ो निलंबित कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंड पलारी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनी में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी प्रितम कुमार ध्रुव द्वारा निर्वाचन नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 हेतु गणना पत्रक वितरण, वापसी पश्चात गणना पत्रक को बीएलओ एप्प के माध्यम से आंनलाइन एन्ट्री का कार्य नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पलारी में नियत किया गया है।इसी प्रकार विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ईतवारी राम यादव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाटापारा में पदस्थ शिक्षक अजय प्रकाश बंजारे एवं शासकीय प्राथमिक शाला निपनिया में पदस्थ सहायक शिक्षक द्रोपति ध्रुव को एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्च कार्यालय द्वारा दियेे गये आदेशों का अवहेलना पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 ख (2) तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के फलरूवरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 नियम 9(1) के खण्ड(क) के तहत निलंबित कर मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भाटापारा में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता क़ी पात्रता होगी।
- -जिला अस्पताल बलौदाबाजार बना देश का दूसरा क्वालिटी सर्टिफाइड लैबबलौदाबाजार। बलौदाबाजार भाटापारा जिले ने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। जिला अस्पताल बलौदाबाजार की इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (IPHL) को भारत सरकार के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम (NQAS) के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर का गुणवत्ता प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। बलौदाबाजार की इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब देश एवं राज्य की द्वितीय प्रमाणित लैब बनी है। यह उपलब्धि जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और वैज्ञानिक मानकों पर आधारित लैब सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को प्रमाणित करती है। जिले को मिली इस उपलब्धि के लिये जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने बधाई दी है।बलौदाबाजार की आईपीएचएल का मूल्यांकन 11 सितंबर 2025 को किया गया। टीम ने लैब की कार्यप्रणाली, मरीज केंद्रित सेवाएँ, गुणवत्ता नियंत्रण, समयबद्ध रिपोर्टिंग और सुरक्षा प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की। मूल्यांकन उपरांत बलौदाबाजार आईपीएचएल को 88% स्कोर के साथ प्रमाणन प्राप्त हुआ। यह स्कोर स्वास्थ्य गुणवत्ता के राष्ट्रीय मानकों में उत्कृष्ट श्रेणी में आता है।बलौदाबाजार की IPHL भी सेवा गुणवत्ता के मामले में तेजी से उभरती हुई लैब है। यहां प्रतिदिन 1,000 से 1,200 जांचें की जाती हैं और 100 से अधिक प्रकार की लैब टेस्टिंग उपलब्ध है। लैब में अत्याधुनिक उपकरणों, प्रशिक्षित तकनीशियनों और समयबद्ध रिपोर्टिंग की वजह से जिले के हजारों मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है। ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के मरीजों को अब जांच के लिए शहर या निजी लैब्स में जाने की जरूरत नहीं पड़ती।इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की अवधारणा का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मरीजों को एक ही छत के नीचे पैथोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री और माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित सभी प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध हों। इससे न केवल जांच की गति और विश्वसनीयता बढ़ती है, बल्कि लोगों को महंगी निजी जांच लैब्स पर अनावश्यक निर्भरता से भी राहत मिलती है। एकीकृत मॉडल होने के कारण, मरीजों को एक ही स्थान पर किफायती और सटीक जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो पाती है। NQAS के मानकों में साफ-सफाई, सुरक्षा, रोगी संतुष्टि, रिकॉर्ड प्रबंधन, तकनीकी गुणवत्ता, उपकरण कैलिब्रेशन, बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट और स्टाफ क्षमता निर्माण जैसे बिंदुओं का कड़ाई से पालन अनिवार्य है। दोनों लैब्स ने इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि अर्जित की है।
- -समय पर टोकन भी कटा सुविधा देखकर संतुष्ट हुएरायपुर /धान विक्रय हेतु पहुंचे कृषक श्री संतोष यादव ने केंद्र की व्यवस्थाओं से संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में किसानों के हित में बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने बताया कि “समय पर ऑनलाइन टोकन प्राप्त होना, बारदाना उपलब्धता, सुचारू तौल एवं खरीदी प्रक्रिया होने से हमें काफी राहत मिल रही है। वर्तमान शासन में किसानों की सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है, इसके लिए मुख्यमंत्री जी को हृदय से आभार।”मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन एवं किसान हितैषी नीतियों के अनुरूप जशपुर जिले में धान खरीदी कार्य सुचारू, सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस कुनकुरी विकासखंड के ग्राम बासनतला धान खरीदी केन्द्र में धान उपार्जन कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान के साथ किया गया। कृषक श्री संतोष यादव का पुष्पमाला पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया तथा धान, तौल मशीन एवं सामग्री की विधिवत पूजा-अर्चना कर खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक श्री संतोष गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार केंद्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली गई हैं। केंद्र में पेयजल सुविधा, बारदाना उपलब्धता, टोकन तथा तौल मशीनों की तकनीकी जांच जैसे सभी प्रबंध दुरुस्त रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खरीदी कार्य की सतत् निगरानी की जा रही है, ताकि प्रत्येक किसान को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले में धान खरीदी को पूरी पारदर्शिता, समयबद्धता एवं किसान हित में संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी केंद्रों में अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं और व्यवस्थाओं को निरंतर सुदृढ़ बनाया जा रहा है।
- भारी गन्दगी और साफ - सफाई का पूर्ण अभाव देखकर गहन नाराजगी व्यक्त की, तत्काल सफाई अभियान चलाकर कचरा, गन्दगी हटवाकर स्वच्छता कायम करने दिए सख्त निर्देशजोन 4 अधिकारी सम्बंधित ठेकेदार से इंडोर स्टेडियम में तत्काल स्वच्छता सुनिश्चित करवाएं,अन्यथा की स्थिति में ठेका निरस्त कर ठेकेदार को काली सूची में डालेंसभापति ने दिए सीवरेज लाईन चेम्बरों के टूटे हुए ढक्कनों को तत्काल सुधरवाने के निर्देशरायपुर/ रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर पालिक निगम के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इंडोर स्टेडियम परिसर में भारी गन्दगी और साफ - सफाई का पूर्ण अभाव देखकर सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने इस पर गहन नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सम्बंधित जोन 4 के कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह को इंडोर स्टेडियम बुलवाया और कार्यपालन अभियंता सहित निरीक्षण कर उन्हें तत्काल नगर निगम जोन 4 की टीम को इंडोर स्टेडियम में भेजकर सफाई अभियान चलाकर कचरा एकत्र करने और गन्दगी हटाकर इंडोर स्टेडियम में प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छता कायम करने के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिए.सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह को निर्देश दिए कि नगर निगम जोन 4 इंडोर स्टेडियम में सम्बंधित अनुबंधित ठेकेदार से तत्काल अभियान चलवाकर स्वच्छता सुनिश्चित करवाए, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित ठेकेदार का ठेका तत्काल नियमानुसार कार्यवाही कर निरस्त किया जाकर उन्हें नगर निगम रायपुर की काली सूची में डालें. इंडोर स्टेडियम परिसर में गन्दगी और कचरा कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने निरीक्षण के दौरान इंडोर स्टेडियम परिसर में सीवरेज लाईन के चेम्बरों को खुला और उनके ढक्कन टूटे देखकर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल टीम लगाकर इंडोर स्टेडियम की सीवरेज लाईन के चेम्बरों के टूटे हुए सभी ढक्कनों को तुरंत सुधरवाकर लगवाया जाना जनहित में जनसुरक्षा की दृष्टि से सुनिश्चित करवाने कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया
-
बालोद/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने आज सुबह जिले के डौण्डी विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केंद्र पचेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र में औषधि वितरण केन्द्र, चिकित्सक कक्ष, लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर श्री चंद्रवंशी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में रखे गए स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों, दवाइयां आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को चिकित्सालय में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
-
बालोद/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान तहत प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ 2024-25 से प्रारंभ किया गया है। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि खरीफ वर्ष 2025-26 दलहन (अरहर, उड़द, मूंग) एवं रबी 2026-27 में दलहन (चना, मसूर), तिलहन (सरसों) फसल का कृषकों द्वारा समिति के माध्यम से 01 दिसंबर 2026 से 28 फरवरी 2026 तक किए जाने का प्रावधान किया गया है। उक्त फसल उपार्जन हेतु कृषकों का पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल में किया जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बालोद जिले के प्राथमिक सेवा सहकारी समिति सांकरा (ज), निपानी, लाटाबोड, पीपरछेडी, फागूनदाह, गुरूर, सनौद (पलारी), डौण्डी, चिखलाकसा, डॉडीलोहारा, सुरेगांव, देवरी, नाहंदा, गुण्डस्देही, अर्जुन्दा, भाठागांव (ब), कसौदा का उपार्जन केन्द्र अधिसूचित किया गया है। उन्होेने जिले के किसानो से अरहर, उड़द, मूंग, चना, मसूर एवं सरसों का फसल रकबा का पंजीयन नजदीकी उपार्जन केन्द्रों में एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से पंजीयन सुनिश्चित करने की अपील की है।
-
दुर्ग/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा अंतर्गत श्री चन्द्रशेखर कंवर नायब तहसीलदार के स्थान पर श्रीमती योगिता बंजारे नायब तहसीलदार अहिवारा को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार श्रीमती बंजारे आयोग के निर्देशानुसार एवं विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 67 अहिवारा के मार्गदर्शन में समय-सीमा में कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगी।
-
दुर्ग/ जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अंतर्गत शुक्रवार 28 नवम्बर को 87 सहकारी समितियों के 102 उपार्जन केन्द्रों में 13257 किसानों से 70,178.32 मे. टन धान खरीदी की गई है। शासन की पारदर्शी व्यवस्था और तुंहर टोकन के अंतर्गत किसानों को सहुलियतें मिल रही है और वे निर्धारित तिथि अनुसार धान बेचने उपार्जन केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। उपार्जन केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा किसानों के लिए समुचित प्रबंध की गई है। धान खरीदी हेतु केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था है।
- - किसान श्री वैभव ने धान खरीदी केन्द्र रामपुर में 75 क्विंटल धान का किया विक्रय- पिछले वर्ष धान विक्रय की राशि से खरीदा नया इलेक्ट्रानिक स्कूटर तथा सेकंड हैण्ड कार और पुराने घर को कराया रेनोवेशनराजनांदगांव । डोंगरगांव विकासखंड के धान उपार्जन केन्द्र रामपुर में बेचने आए ग्राम जंगलपुर के किसान श्री वैभव कुमार ने राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सराहना की। किसान वैभव ने बताया कि वे मोबाईल एप्प से ऑनलाईन टोकन कटाकर धान उपार्जन केन्द्र रामपुर में 75 क्ंिवटल धान विक्रय किया है। उन्होंने बताया कि शासन की ऑनलाईन टोकन तुंहर हाथ एप्प और धान खरीदी केन्द्र में इलेक्ट्रानिक तौल मशीन उपलब्ध होने से उनका शीघ्रता एवं आसानी से धान बिक्री हो पाया इसके साथ-साथ धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता से हुई है। उन्होंने धान खरीदी के लिए सरल प्रक्रिया और बेहतर व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक है। इससे किसानों के श्रम और समय की भी बचत हो रही है। किसान श्री वैभव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि किसानों के वास्तविक उपज को खरीदने के लिए शासन द्वारा धान उपार्जन केन्द्र में अच्छी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के वास्तविक जरूरतों और उनकी मेहनत का सम्मान करते हुए 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी सराहनीय है। शासन धान उपज की बहुत अच्छी कीमत दे रही है। उन्होंने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र में किसानों के लिए पेयजल, छांव, विश्राम जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध है।किसान श्री वैभव ने बताया कि उनके पास 12 एकड़ जमीन है। जिसमें वे खरीफ सीजन में धान की फसल लिया था और बहुत अच्छी उपज मिली है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी धान का विक्रय किया था। जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हुई थी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष धान विक्रय की राशि से नया इलेक्ट्रानिक स्कूटर और सेकंड हैण्ड कार खरीदा है। इसके साथ ही पुराने घर का रेनोवेशन भी कराया है। उन्होंने कहा कि शासन के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो रही है और अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की धान खरीदी नीति से वे बहुत प्रसन्नचित हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।
- - धान के बदले कम पानी उपयोग वाली फसल लेने के लिए किया गया प्रोत्साहितराजनांदगांव । जिले में भू-जल स्तर के लगातार गिरावट के दृष्टिगत किसानों को ग्रीष्मकालीन फसल में धान के बदले कम पानी उपयोग वाली फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मुसरा में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत मुसरा के ग्रामसभा में ग्रीष्मकाल में जल स्तर के गिरावट को ध्यान में रखते हुए रबी मौसम में धान उत्पादन को पूर्णत: प्रतिबंध करने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसकी जगह कम पानी उपयोग वाली अन्य दलहन-तिलहन फसल ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पानी बचाने के लिए ग्राम पंचायत में जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत में सामुदायिक सोख्ता का निर्माण किया जाएगा। वर्षा जल संचयन के लिए मिनी परकोलेशन टैंक, निजी सोकपीट का निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करने कहा गया। ग्राम सभा में नागरिकों को कम पानी की आवश्यकता तथा अधिक उत्पादन वाली फसलों के संबंध में जानकारी दी गई। धान के बदले कम पानी से लेने वाले फसल लेने वाले किसान को सम्मानित करने की बात कही गई।
-
- चेकपोस्ट में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के दिए निर्देश
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने आधी रात को जिले में अवैध धान परिवहन की रोकथाम के लिए बनाए गए डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बोरतलाव का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अन्य राज्यों से आने वाले सभी वाहनों की जांच कर रजिस्टर में एण्ट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध धान परिवहन की निगरानी करते हुए कार्रवाई निरंतर जारी रखें। एसडीएम डोंगरगढ़ श्री एम भार्गव को चेकपोस्ट में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स), बिलासपुर में इस वर्ष शैक्षणिक विस्तार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले वर्ष संस्थान में MD एवं MS की कुल 68 सीटें स्वीकृत थीं, वहीं इस सत्र में 21 नई सीटों की वृद्धि के साथ सिम्स में कुल सीट संख्या बढ़कर 89 हो गई है। इन सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है।सिम्स में नवीन MD कोर्सों की शुरुआत की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।फिजियोलॉजी विभाग और टीबी एंड चेस्ट विभाग को 4–4 सीटों के साथ नए MD पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की मंज़ूरी मिल गई है। राज्य शासन द्वारा इन दोनों विषयों के लिए Essentiality Certificate (अनिवार्यता प्रमाण पत्र) जारी कर दिया गया है।टीबी एंड चेस्ट विभाग को पुनः मान्यता मिलने की प्रक्रिया तेजपूर्व में टीबी एवं चेस्ट विभाग को NMC ने अमान्य कर दिया था, क्योंकि विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पुनीत भारद्वाज का दुखद निधन हो गया था, जिसके कारण विभाग में प्रोफेसर-स्तरीय फैकल्टी का अभाव हो गया था।अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति द्वारा इस विषय में NMC से पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात शासन ने डॉ. प्रतीक कुमार को पदोन्नत कर प्रोफेसर के पद पर नियुक्त कर दिया, जिससे विभाग फिर से NMC मानकों के अनुरूप हो गया है। इसी के आधार पर अब विभाग के लिए अनिवार्यता प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो गया है।मेडिसिन विभाग में सीट वृद्धिशासन ने मेडिसिन विभाग में संचालित MD कोर्स की क्षमता भी बढ़ाई है। पहले यहां 8 सीटें स्वीकृत थीं, जिन्हें बढ़ाकर अब 13 सीटें कर दिया गया है। इस विभाग के लिए भी अनिवार्यता प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।अब विश्वविद्यालय एवं NMC की अंतिम प्रक्रिया शुरूसिम्स प्रशासन अब आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में इन तीनों विभागों—फिजियोलॉजी, टीबी एंड चेस्ट और मेडिसिन—के पाठ्यक्रम संबद्धता हेतु आवेदन प्रस्तुत कर रहा है।विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त होते ही इन विषयों के लिए NMC (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) के समक्ष अंतिम अनुमोदन हेतु आवेदन भेजा जाएगा।इन नए कोर्सों और सीट वृद्धि से न केवल संस्थान की शैक्षणिक क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि प्रदेश के मेडिकल विद्यार्थियों को विशेषज्ञता हासिल करने के अधिक अवसर भी उपलब्ध होंगे।सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा—“नए MD कोर्सों की स्वीकृति और सीटों में वृद्धि सिम्स के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह हमारे संस्थान की शिक्षा-व्यवस्था, संसाधनों और शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है। हमने टीबी एंड चेस्ट विभाग के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी समय पर कदम उठाए, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अब हमारा ध्यान विश्वविद्यालय संबद्धता और NMC अनुमोदन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने पर है, ताकि छात्रों को जल्द ही इन विषयों में प्रवेश का अवसर मिल सके। हमारा लक्ष्य सिम्स को प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अग्रणी चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करना है।”
- रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ में कार्यपालक निदेशक (रायपुर ग्रामीण क्षेत्र) के कार्यपालक निदेशक श्री संदीप वर्मा समेत छह कर्मियों को सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई दी गई। डंगनिया मुख्यालय स्थित विद्युत सेवा भवन में आयोजित विदाई समारोह में जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार, ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह कंवर ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर दीर्घ सेवा के लिए सम्मानित किया।इस अवसर पर ईडी श्री संदीप वर्मा ने अपनी सेवायात्रा के अनुभव सुनाए और इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिए उनका आभार जताया। प्रबंध निदेशकों ने उन्हें सफल सेवाकाल के लिए बधाई दी और दीर्घायु जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री जेएस नेताम, श्री केएस मनोठिया, श्री एमएस चौहान, श्री रामायण नामदेव, श्री एमएस कंवर, श्री संदीप मोदी, एवं मुख्य अभियंता श्री एएम परियल, श्रीमती शारदा सोनवानी, श्रीमती नंदिनी भट्टाचार्य, श्री केबी पात्रे, श्री संजय तिवारी, अब्राहम वर्गीस, सीएमओ डॉ. एचएल पंचारी उपस्थित थे। संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक(जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र ने किया।पॉवर कंपनी में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के पांच कर्मियों को सेवानिवृत्ति के उपरान्त प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र देकर विदाई दी। इसमें अधीक्षण अभियंता (सिविल) श्री हेमंत कुमार रहंगडाले, प्रबंधक (औद्योगिक संबंध) श्री अतुल तिवारी, सहायक अभियंता (सिविल) श्री सलीम बेग बिलासपुर, लाइन सहायक (श्रेणी-02) कुरूद एवं वाहन चालक श्री जवाहर लाल साहू भिलाई को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
- रायपुर । कृषि महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के बी.एससी.(कृषि) चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने सरकारी मिडिल स्कूल, नकटी गाँव, धर्मपुरा, रायपुर में जैविक एवं प्राकृतिक खेती और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को जैविक खेती के महत्व और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के बारे में जागरूक करना था।कार्यक्रम में डॉ. आरती गुहे, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, रायपुर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।स्कूल के प्राचार्य आशीष कुमार जेम्स ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों को अपने कौशल और रुचियों के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है।महाविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति सारथी अनुष्का चौरशिया ने छात्रों को कृषि शिक्षा को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उपलब्ध नए अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि शिक्षा के माध्यम से छात्र आत्मनिर्भर बन सकते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।नुक्कड़ नाटक में ओम अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, अन्वय पांड्या, भावी रात्रे, श्रीओम त्रिवेदी, दिव्या तराम, कौशल साहू, प्रेमसागर, पूर्णिमा जोगी, सोमनाथ साहू, सूरज पटेल और वसुदेव नायक ने प्रभावशाली भूमिकाएँ निभाईं। नाटक के माध्यम से छात्रों ने जैविक एवं प्राकृतिक खेती के महत्व को समझाया और लोगों को रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।
- -समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश-प्रत्येक पात्र कृषकों के शत प्रतिशत धान की खरीदी सुनिश्चित करने एवं किसानों को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुख्ता उपाय करने को कहाबालोद। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि जिले के प्रत्येक धान खरीदी केन्द्रों के लिए नियुक्त किए गए सभी नोडल अधिकारी प्रतिदिन सुबह 08 बजे अपने प्रभार वाले धान खरीदी केन्द्रों में पहुँचकर धान खरीदी के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत आज जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी पात्र कृषकों का उनके वास्तविक रकबे के आधार पर उनकी शत प्रतिशत धान की खरीदी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उन्होंने इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए कि सभी धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को अपने धान की बिक्री करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा उन्होंने सभी धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए बैठक एवं छांव इत्यादि के अलावा पेयजल, शौचालय आदि सभी जरूरी सुविधा भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी कार्य को शासन के विशेष प्राथमिकता वाले अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लारपवारही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध एस्मा के तहत कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री आरपी राठिया, जिला खाद्य अधिकारी सहित नोडल अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सभी नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन अपने प्रभार वाले धान खरीदी केन्द्रों में पहुँचकर धान खरीदी केन्द्र के संपूर्ण व्यवस्थाओं का समुचित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों में केवल साफ-सुथरे एवं गुणवत्तायुक्त धान की ही खरीदी सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अस्वच्छ, गीली धानों की खरीदी न कराई जाए। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि किसानों द्वारा बिक्री हेतु लाए गए धान को नमी मापक यंत्र के माध्यम से मापने के उपरांत धान में 17 प्रतिशत से अधिक नमी होेने पर किसी भी स्थिति में उस धान की खरीदी नही कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने धान में नमी की प्रतिशत एकदम कम होेने पर भी उस धान की समुचित जाँच करने को कहा। जिससे कि व्यापारियों और कोचियों के पुराने धान की खरीदी न हो सके। कलेक्टर ने सभी धान खरीदी केन्द्रों में गुणवत्तायुक्त एवं साफ-सुथरे धान की खरीदी सुनिश्चित कराने हेतु गेट पास जारी करते समय धान की समुचित जाँच की व्यवस्था कराने को कहा। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को सुबह धान खरीदी केन्द्रों में पहुँचने के उपरांत प्रतिदिन गेट पास, आॅनलाईन-आॅफलाईन टोकन की स्थिति, किसानों द्वारा बिक्री हेतु लाए गए धान की गुणवत्ता आदि का नियमित रूप से जाँच करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य के अंतर्गत रकबा समर्पण के कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए किसानों द्वारा अपनी संपूर्ण धान की बिक्री करने के पश्चात् उनका अनिवार्य रूप से रकबा समर्पण कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी बारदानों में अनिवार्य रूप से स्टेनशील लगाने तथा मोटा, पतला, सरना एवं आरबी गोल्ड आदि किस्मों के धान के लिए अलग-अलग स्टेक बनाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों में एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों के पंजीयन की सूची को भी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित कराने को कहा। इसके साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में शामिल गांवों की वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 के औसत उपज को भी प्रदर्शित कराने को कहा।
- दुर्ग/ जिले में शादी विवाह के सीजन को ध्यान में रखते हुए आज एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल और एएसपी श्री सुखनंदन राठौर ने संयुक्त रूप से डीजे और मांगलिक भवन संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीजे संचालकों को अवगत कराया गया कि वे क्षेत्रीय ध्वनि मानक के अधिकतम 10 डीबी (ए) या 75 डीबी (ए) के अंदर ही बजाएंगे। उन्हें ध्वनि प्रदूषण नियम का शक्ति से पालन करना होगा। किसी भी आयोजन में शासकीय सम्पत्ति और सार्वजनिक सुविधाओं का उपयोग बिना पूर्व अनुमति नहीं दिया जाएगा। रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक डीजे बजाने और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वाहनों पर डीजे या वाद्ययंत्रों का प्रयोग वर्जित है। आयोजन स्थल पर जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा या रास्ता बाधित नहीं होना चाहिए। विवाद की स्थिति में अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाएगी। इसी प्रकार मांगलिक भवन संचालकों को भी आयोजन के दौरान आगन्तुकों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था पर जोर देने कहा गया। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में डीजे संचालक समारोह स्थल के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर डीजे और वाहन आदि जप्त कर लिया जाएगा। साथ ही मांगलिक भवन को भी शील करने की कार्यवाही की जाएगी।
- बालोद। जिले में अब तक 89 लाख 90 हजार 420 रूपये की राशि के 04 हजार 585 क्विंटल से अधिक धान जब्त की गईबालोद कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बालोद जिले में धान के अवैध खरीदी बिक्री के रोकथाम हेतु निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिससे कि राज्य शासन के मंशानुरूप बालोद जिले में केवल वास्तविक एवं पात्र कृषकों के वास्तविक रकबे के आधार पर ही धान की खरीदी सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही कोचियों, व्यापारी एवं अवैध धान विक्रेताओं की धान की खरीदी बिक्री पर रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। इसके अंतर्गत आज 28 नवंबर तक कृषि उपज मण्डी सहित राजस्व, खाद्य एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा बालोद जिले में 89 लाख 90 हजार 420 रूपये की राशि के 04 हजार 585 क्विंटल से अधिक धान जब्त की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा के निर्देशानुसार आज कृषि उपज मंडी एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम चिपरा के फुटकर व्यापारी श्री ऐशुराम जामड़े द्वारा अपने चचेरे भाई के घर में रखे गए 12 लाख 23 हजार 600 रूपये कीमत के कुल 644 क्विंटल तथा पवन कुमार सिन्हा द्वारा अपने परिचित के अन्य व्यक्ति के घर में रखे गए 88 हजार रूपये के कीमत के कुल 40 क्विंटल धान जप्ती की कार्रवाई की गई।कलेक्टर के निर्देशानुसार बालोद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत अब तक अवैध धान विक्रेताओं, कोचियों तथा थोक एवं फुटकर धान व्यापारियों पर की गई कार्रवाई के अंतर्गत 10 नवंबर को 147.2 क्विंटल, 15 नवंबर को 15.20, 17 नवंबर को 236 क्विंटल, 18 नवंबर को 286.4 क्विंटल, 19 नवंबर को 374.4 क्विंटल, 20 नवंबर को 95 क्विंटल, 21 नवंबर को 1935.2 क्विंटल, 22 नवंबर को 320.46 क्विंटल, 23 नवंबर को 24 क्विंटल, 25 नवंबर को 443.22 क्ंिवटल, 26 नवंबर को 08 क्विंटल, 27 नवंबर को 16 क्विंटल तथा आज 28 नवंबर को 684 क्विंटल अवैध धान की जप्ती की कार्रवाई की गई है।
- बालोद। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डे एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र द्वारा लिंग आधारित हिंसा को समाप्ती हेतु 16 दिवसीय सक्रियता अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान वृंदावन संकुल सिवनी, धरा संकुल लाटाबोड़, आशीर्वाद महिला क्लस्टर संगठन कुलिया में महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले हिंसा एवं भेद-भाव के मुद्दे, महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा से संबंधित कानूनों, घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013, सी-बॉक्स के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, सक्षम योजना, नोनी सुरक्षा योजना, पॉस्को ऐक्ट, बच्चों के अधिकारों, मानसिक स्वास्थ्य, बाल विवाह, चाइल्ड हेल्प लाइन आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
- बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के दूरस्थ ग्रामों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ श्री चंद्रवंशी ने ग्राम पंचायत बोडे़ना में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामणी के हितग्राही अजय कुमार, कांति बाई, प्रेमी बाई, सुमन बाई, तेजराम, भामा बाई साहू एवं महेश्वरी लोहार तथा ग्राम बरबसपुर, जेवरतला एवं सिब्दी के हितग्राहियो घनश्याम, बालेश्वर, नोहरी बाई, नेमी चंद, गीता बाई से चर्चा की। उन्होेंने संबंधित अधिकारियों को अप्रारंभ आवासों को यथाशीघ्र प्रारंभ कराने तथा निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा गया। इसके साथ ही लाभार्थियों को उक्त निर्माणाधीन आवासों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोखता गढ्ढा के निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया।सीईओ श्री चंद्रवंशी ने ग्राम पंचायत बोड़ेना एवं जेवरतला में पीएम आवास अंतर्गत स्वीकृति के विरूद्ध आवास प्रारंभ नहीं होने से गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक को समस्त अप्रारंभ आवासों के हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें हर संभव मदद करने तथा अप्रारंभ आवासों का निर्माण 01 सप्ताह के भीतर प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखण्ड समन्व्यक, तकनीकी सहायक एवं अन्य विभागीय अमलों को आवास चैपाल लगाकर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-मानस में जागरूकता लाते हुए स्वीकृत आवासों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में सीईओ श्री चंद्रवंशी ने ग्राम पंचायत बोड़ेना एवं जेवरतला के निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण कर निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा। इसके साथ ही ग्राम जेवरतला के शासकीय स्कूल का निरीक्षण कर विद्यार्थियो से चर्चा भी की। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- बालोद । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर अंतर्गत जिले के 170 शासकीय हाई, हायर सेकण्डरी शालाओं में रानीलक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का क्रियान्वयन (जुडो, कराटे, ताईक्वांडों, किंक बॉक्सिग, मार्शल आर्ट आदि) प्रशिक्षक के माध्यम से किया जाएगा। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद परिसर के जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा (माध्यमिक) में आवेदन प्राप्त कर 06 दिसबंर 2025 तक कार्यालयीन समय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
- भिलाई नगर । नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने आज जोन-5 के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और नागरिक सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उद्यान, टेनिस कोर्ट, डोम शेड निर्माण स्थल सहित बीएसपी क्षेत्र के जर्जर क्वार्टरों का जायजा लिया और अधिकारियों को नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का त्वरित लाभ सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।आयुक्त एवं जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे ने इस उद्यान का अवलोकन किया। उद्यान के भीतर निर्मित स्टेज के तत्काल संधारण का निर्देश दिया गया है।खिलाड़ियों के लिए बने इस टेनिस कोर्ट का निरीक्षण कर आयुक्त ने इसे स्थानीय नागरिकों को सौंपने और उनके द्वारा इसका उचित रखरखाव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।इस उद्यान में किए गए पौधारोपण की उचित देखरेख सुनिश्चित करने को कहा गया।उद्यान में खराब पड़े बोर के तत्काल संधारण और पौधों की सिंचाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।समीपस्थ टेनिस कोर्ट में ग्राउंड की साफ-सफाई कराने को कहा गया ताकि खिलाड़ियों को सुविधा मिल सके।प्रस्तावित नवीन डोम शेड निर्माण स्थल का निरीक्षण कर आयुक्त ने कार्य को नियमानुसार करने के निर्देश दिए।आयुक्त ने बीएसपी क्षेत्र के जर्जर क्वार्टरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्थलों का उपयोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए आवासों के निर्माण के लिए करने की संभावना पर चर्चा की और उपस्थित अधिकारियों को इस संबंध में बीएसपी से आवश्यक पत्राचार शीघ्र करने के निर्देश दिये।इस निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता प्रिया करसे, सहायक अभियंता श्वेता महेश्वर, तथा उप अभियंता शंकर सुमन मरकाम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- रायपुर / रायपुर जिले में 27 एवं 28 नवंबर 2025 को कुल छह रेत खदानों की निविदाएँ खोली गईं। पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्राप्त आवेदनों की जाँच, अपात्र आवेदनों का निराकरण तथा पात्र आवेदनों की लॉटरी प्रक्रिया संपन्न की गई, जिसके उपरांत अधिमानी बोलीदारों का चयन किया गया।राटाकाट बी रेत खदान हेतु कुल 88 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2 आवेदन अपात्र पाए गए। 86 पात्र आवेदनों की लॉटरी के बाद सूरज कंस्ट्रक्शन को अधिमानी बोलीदार घोषित किया गया। कुरूद सी रेत खदान के लिए 219 आवेदन प्राप्त हुए। 12 अपात्र आवेदनों को निकालने के पश्चात 207 पात्र आवेदनों की लॉटरी की गई, जिसमें मोहिल सेठी अधिमानी बोलीदार बने।टीला बी रेत खदान के लिए सर्वाधिक 705 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 26 अपात्र तथा 2 लॉटरी अपात्र आवेदनों को अलग कर 677 पात्र आवेदनों की लॉटरी निकाली गई, जिसके परिणामस्वरूप राहुल गोयल अधिमानी बोलीदार चुने गए। हरदीडीह बी रेत खदान हेतु 184 आवेदन मिले, जिनमें 6 अपात्र पाए गए। 178 पात्र आवेदनों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर कामधेनु फाइनेंशियल एडवाइजरी LLP को अधिमानी बोलीदार घोषित किया गया।चांपाझार बी रेत खदान से 473 आवेदन प्राप्त हुए। 23 अपात्र आवेदनों को निकालने के उपरांत 450 पात्र आवेदनों की लॉटरी की गई, जिसमें सत्यम गुप्ता अधिमानी बोलीदार बने। चांपाझार ए रेत खदान के लिए कुल 534 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 22 अपात्र पाए गए। 512 पात्र आवेदनों की लॉटरी के बाद जगदीप सिंह सिद्धू को अधिमानी बोलीदार के रूप में चयनित किया गया। जिला प्रशासन ने बताया कि छहों रेत खदानों की निविदा प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई है। चयनित बोलीदारों को नियमानुसार आगे की कार्यवाही के लिए अवगत करा दिया जाएगा।









.jpeg)
.jpeg)















.jpg)
.jpg)