- Home
- छत्तीसगढ़
- -डिजिटल नवाचार से किसानों का धान विक्रय हुआ आसानरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य 3,100 रुपए प्रति क्विंटल तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का निर्णय किसानों के लिए बड़ी राहत बनकर आया है। इसका सकारात्मक प्रभाव जिलेभर के किसानों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रहा है।अंबागढ़ चौकी विकासखण्ड के ग्राम कलकसा के किसान श्री धनेश राम आज कौड़ीकसा उपार्जन केंद्र में 52 क्विंटल धान विक्रय के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस वर्ष उन्होंने धान विक्रय टोकन स्वयं मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त किया, जिससे प्रक्रिया आसान और सुविधाजनक हो गई।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार लागू किए गए इस डिजिटल नवाचार ने किसानों के लिए धान विक्रय की पारंपरिक जटिलताओं को काफी कम कर दिया है। अब किसान अपने मोबाइल फोन पर कुछ ही मिनटों में धान विक्रय के लिए टोकन काट सकते हैं और निर्धारित समय पर उपार्जन केंद्र पहुंचकर बिना किसी बाधा के अपना धान बेच सकते हैं।कृषक श्री धनेश राम ने बताया कि उपार्जन केंद्र में कर्मचारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण था, तौल-कांटे सही थे, बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था तथा साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर थी। इसके कारण किसान निश्चिंत होकर अपनी उपज बेच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष उनकी फसल की पैदावार भी अच्छी हुई है, जिससे परिवार की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने धान का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
- रायपुर / दुर्ग जिले के ग्राम बोरई से आने वाले किसान-इंजीनियर श्री गजल यादव की कहानी आज कई युवाओं और किसानों के लिए प्रेरणा बन गयी है। इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बावजूद, गजल ने कॉर्पाेरेट करियर छोड़कर अपने पैतृक व्यवसाय कृषि को चुना। उन्होंने पारंपरिक कृषि में इंजीनियरिंग के सिद्धांतों को मिलाकर ’टेक्नो-फार्मिंग’ का सफल प्रयोग किया।गजल बताते हैं कि मेरी पढ़ाई ने खेती को एक वैज्ञानिक नज़रिया दिया। इंजीनियरिंग ने मैने डेटा एनालिटिक्स सीखा, जिसका इस्तेमाल करके मैंने मिट्टी की गुणवत्ता और मौसम के सटीक डेटा के आधार पर बीज, खाद और पानी का उपयोग किया और इस वैज्ञानिक दृष्टिकोण ने उनकी इनपुट लागत (खेती का खर्च) को बहुत कम कर दिया। लेकिन मेरी मेहनत को असली पहचान तब मिली, जब छत्तीसगढ़ सरकार ने धान के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल का ऐतिहासिक समर्थन मूल्य घोषित किया। यह दर देश में किसी भी राज्य द्वारा दिया गया अब तक का सर्वाधिक औपचारिक मूल्य है।गजल ने बताया कि उन्होंने सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्र दामोदा में 450 क्विंटल से भी अधिक धान बेचा है। यह ऐतिहासिक एमएसपी उनके अन्य अन्य किसान भाइयों के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा इस ऊँची दर से मुझे पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक शुद्ध लाभ हुआ है। मेरी इंजीनियरिंग ने इनपुट लागत कम की और राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए समर्थन मूल्य ने इसमें चार चांद ही लगा दिए। मेरी खेती की पूरी लागत तो कवर हो ही गयी और लाभ कमाने का भी मौका अब मिल रहा है।अपनी इस सफलता पर कृषक श्री यादव ने शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं शासन का हृदय से धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने किसानों की मेहनत और उनकी बढ़ती लागत को समझते हुए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया। समर्थन मूल्य में यह वृद्धि किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, जिससे हम बिना किसी चिंता के अगली फसल की तैयारी कर सकते हैं। श्री गजल ने अपनी शिक्षा का प्रयोग खेती में करके यह साबित कर दिया है कि सही सरकारी नीति और आधुनिक तकनीक का मेल खेती को भी एक सफल और बड़े स्तर का व्यवसाय (उद्यमिता) बना सकती है।
- रायपुर, / भारत सरकार युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव तथा नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम के बस्तर जिला प्रभारी अधिकारी श्री शोभित जैन के द्वारा शुक्रवार को दरभा विकासखंड में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विकासात्मक गतिविधियों का विस्तृत निरीक्षण किया।संयुक्त सचिव ने सबसे पहले तीरथगढ़ पंचायत में आईएफसी की दीदियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया, इस दौरान दीदियों द्वारा बताया गया कि सोलर लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से सब्जियों की जैविक खेती कर रही हैं। इसके साथ ही जैविक खाद का स्वयं उत्पादन कर उसे एफपीओ के माध्यम से बाजार तक पहुँचाने की व्यवस्था की भी जानकारी दी। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए उत्पादन बढ़ाने, बेहतर पैकेजिंग और बाजार विस्तार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।संयुक्त सचिव श्री जैन ने इसके पश्चात डिलमिली में उद्यानिकी विभाग एवं उद्यानिकी महाविद्यालय द्वारा लगाए गए कॉफी प्लांटेशन का साइट विजिट किया गया। निरीक्षण के दौरान उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने विभाग द्वारा किए जा रहे कॉफी उत्पादन से संबंधित कार्यों, पौधों की वर्तमान स्थिति, सिंचाई एवं रख-रखाव की प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।इसी क्रम में केंद्रीय प्रभारी अधिकारी श्री जैन ने कॉफी प्रोसेसिंग पूर्ण होने के बाद उसे बाजार तक पहुँचाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होंने पौधों की वृद्धि एवं भविष्य की संभावनाओं का मूल्यांकन करते हुए कॉफी उत्पाद के मूल्य संवर्धन, ब्रांडिंग एवं मार्केट लिंक तैयार करने पर विशेष जोर दिया। संयुक्त सचिव श्री जैन ने निरीक्षण में यूनेस्को की पर्यटन सूची में शामिल धुरमारास गाँव का अवलोकन किया। उन्होंने पर्यटन स्थल में बैम्बू राफ्टिंग, होम-स्टे संचालन करने वाले पर्यटन समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की।चर्चा में स्थानीय पर्यटन को सशक्त बनाने, होम-स्टे, पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार करने एवं बैम्बू राफ्टिंग को सुरक्षित और आकर्षक बनाने संबंधी दिशा-निर्देश दिए। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत यह भ्रमण ग्रामीण आजीविका संवर्धन, कृषि-आधारित उद्यम, पर्यटन विकास एवं स्थानीय समुदायों की आर्थिक स्थिरता को बढ़ाने की दिशा में किया गया। इस दौरान दरभा जनपद पंचायत सीईओ श्री बीरेंद्र बहादुर, आकांक्षी कार्यक्रम के जिला प्रभारी और आकांक्षी कार्यक्रम के फेलो भी उपस्थित रहे।
-
वास्तविक किसानों के वास्तविक रकबे के आधार पर तथा गुणवत्तायुक्त धान की खरीदी सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनीबालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज जिले के बालोद एवं डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों में पहुँचकर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य एवं वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी के कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को केवल वास्तविक किसानों के वास्तविक रकबे के आधार पर एवं गुणवत्तायुक्त धान की खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य शासन के विशेष प्राथमिकता वाला कार्य है। इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नही की जाएगी। श्रीमती मिश्रा ने अधिकारी-कर्मचारियों को धान खरीदी के कार्य को पूरे मनोयोग, तत्परता एवं त्रुटिरहित ढंग से करने के निर्देश दी तथा धान खरीदी के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आज बालोद विकासखण्ड के तरौद एवं कोबा तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के कोचेरा एवं भीमकन्हार धान खरीदी केन्द्रों में पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, एसडीएम डौण्डीलोहारा श्री शिवनाथ बघेल, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री आरके राठिया, जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसी ठाकुर एवं तहसीलदार, जिला विपणन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं कृषकगण उपस्थित थे।इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सभी धान खरीदी केन्द्रों में जारी धान खरीदी के कार्य के अलावा वहाँ पर मूलभूत सुविधाओं की उलपब्धता, किसानों द्वारा बिक्री हेतु लाए जाने वाले धान की गुणवत्ता, धान खरीदी केन्द्रों के संचालन हेतु नियुक्त किए गए अधिकारी-कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति एवं उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने हड़ताल के पश्चात् आज अपने काम पर लौटे समिति प्रबंधकों से बातचीत भी की। कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर धान खरीदी के कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होेंने धान खरीदी के कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु निगरानी समिति में शामिल पटवारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों तथा नोडल अधिकारियों से भी बातचीत कर धान खरीदी केन्द्र के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निगरानी दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी एवं नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन सुबह 08 बजे धान खरीदी केन्द्र में पहुँचकर धान खरीदी कार्य का सूक्ष्मता से माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिससे कि धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने समिति प्रबंधक एवं मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को धान खरीदी केन्द्र के अंतर्गत शामिल सभी गांवों के अनुमानित रकबा, औसत पैदावार, पिछले वर्ष के कुल धान खरीदी तथा मौजूदा वर्ष में धान खरीदी हेतु निर्धारित लक्ष्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों में बारदानों की समुचित उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने सभी धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यकता के आधार पर समुचित मात्रा में बारदानों की मांग करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र्रों के अंतर्गत शामिल गांवों में एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष रह गए किसानों के संख्या के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए किसानों का पंजीयन सुनिश्चित कराने के लिए 19 से 25 नवंबर तक अतिरिक्त समय का प्रावधान किया गया है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए किसानों तक इसकी जानकारी पहुँचाकर शेष कृषकों का शत प्रतिशत एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने मुनादी आदि के माध्यम से इसका समुचित प्रचार-प्रसार करने को कहा। कलेक्टर ने सभी धान खरीदी केन्द्रों में रकबा समर्पण के संबंध में जानकारी लेते हुए इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने निर्धारित मात्रा से कम धान की बिक्री करने वाले किसानों का अनिवार्य रूप से रकबा समर्पण कराने को कहा। उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों में समुचित मात्रा में रकबा समर्पण के प्रारूप की उलपब्धता भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने समिति प्रबंधकों एवं धान खरीदी कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को धान खरीदी केन्द्रों में टोकन के लिए आने वाले सभी किसानों का आॅनलाईन पद्धति से ही टोकन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल विशेष परिस्थिति में अत्यंत बुजुर्ग व्यक्ति या किसानों के पास मोबाईल उपलब्ध नही होने पर अथवा अन्य वाजिब एवं महत्वपूर्ण परिस्थिति में ही आॅफलाईन टोकन काटने को कहा। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों द्वारा बिक्री हेतु लाए गए धान का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित समिति प्रबंधकों एवं अधिकारियों को धान की नमी एवं गुणवत्ता जाँच कर दिखाने को भी कहा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में धान में 17 प्रतिशत से अधिक नमी होेने पर एवं धान साफ-सूथरा नही होेने या धान में गुणवत्ता का अभाव पाए जाने पर धान की खरीदी नही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों को साफ-सूथरा एवं गुणवत्तायुक्त धान ही बिक्री हेतु धान खरीदी केन्द्रों में लाने की समझाईश दी। इस मौके पर उन्होेंने किसानों से बातचीत कर टोकन काटने में आ रही परेशानियों एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को अपने प्रभार वाले सभी धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर धान खरीदी के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश भी दिए। -
बिलासपुर/ 15 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी प्रक्रिया जिले में सुचारु रुप से चल रही है। आज ग्राम लखराम के युवा किसान रवि कुमार ने लखराम सहकारी समिति में पहुंचकर धान बेचा। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में सभी व्यवस्था को पारदर्शी बताया और सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया।
कोटा ब्लॉक के ग्राम लखराम के युवा किसान रवि कुमार 2 एकड़ भूमि में खेती करते हैं उन्होंने अपनी मेहनत, समय पर खेती के आधुनिक तरीकों का उपयोग और सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना लिया है। लखराम केंद्र में 21 क्विंटल धान बेचने पहुंचे रवि कुमार ने धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था पर संतोष जताया और कहा कि उन्हें टोकन कटने से लेकर धान बेचने में किसी तरह की समस्या नहीं हुई। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्र की पारदर्शी और व्यवस्थित व्यवस्था के कारण वे आसानी से अपना धान बेच सके। टोकन प्रणाली से लेकर तौल प्रक्रिया तक हर चरण सुचारू रहा। केंद्र में बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता, साफ-सुथरा परिसर, पीने के पानी और बैठने की अच्छी व्यवस्था ने उनके धान विक्रय अनुभव को आसान बना दिया।रवि बताते हैं कि कुछ वर्ष पहले तक खरीदी केंद्रों में भीड़, अनिश्चितता और कभी-कभी बारदाना की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिससे समय और श्रम दोनों की हानि होती थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की किसान-केंद्रित नीतियों और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता ने तस्वीर बदल दी है। आज खरीदी केंद्रों में तकनीक आधारित टोकन व्यवस्था, तेज़ तौल प्रक्रिया और समय पर भुगतान से किसानों में भरोसा बढ़ा है। रवि कहते हैं कि अब खरीदी केंद्र में आते समय चिंता नहीं होती। सब कुछ व्यवस्थित मिलता है और हमारी मेहनत की सही कीमत मिलती है। -
*किसान अब 25 नवम्बर तक करा सकेंगे पंजीयन और रकबा में संशोधन*
बिलासपुर/खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत ‘एकीकृत किसान पोर्टल’ में कृषकों का पंजीयन किया जा रहा है। किसानों को एग्री स्टैक पोर्टल में पंजीयन एवं रकबा संशोधन कराने की अंतिम तिथि में संशोधन किया गया है। इसके अंतर्गत कैरीफारवर्ड, नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत फसल, रकबे की पंजीयन की तिथि 25 नवम्बर तक बढ़ाई गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि किसान अब तहसील कार्यालय में जाकर आसानी से नवीन पंजीकरण और रकबा संशोधन करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर एग्रीस्टेक हेल्पडेस्क 1800-233-1030 अथवा खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 पर सम्पर्क कर सकते हैं।ज्ञात हो कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 धान खरीदी हेतु डुबान, वन पट्टाधारी कृषकों का कैरीफारवर्ड, पंजीयन शेष रहने की जानकारी दी गई है। जिसके परिपेक्ष्य में एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देने तथा शेष डुबान एवं वन पट्टाधारी कृषकों के कैरीफारवर्ड, पंजीयन शेष रहने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई -
*अब टोकन बस एक क्लिक में-किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा टोकन तुंहर हाथ ऐप*
*ऑनलाईन टोकन व्यवस्था से समय की हो रही बचत*बिलासपुर/पूरे प्रदेश सहित जिले में भी धान खरीदी पर्व को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मेहनत का वाजिब दाम मिलने से किसान खुश हैं। टोकन तुंहर हाथ ऐप किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जिसके जरिए अब किसान घर बैठे ही एक क्लिक में अपना टोकन निकाल पा रहे है। इस डिजिटल नवाचार ने उपार्जन केंद्रों में लगने वाली भीड़, समय की बरबादी और लाईन को काफी हद तक कम कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेश में लागू की गई इस व्यवस्था से किसान अब अपने मोबाईल से कुछ ही मिनटों में धान विक्रय हेतु टोकन निकाल पा रहे है और निर्धारित समय पर आसानी से केंद्र पहंुचकर धान बेच पा रहे है।*एरमसाही धान खरीदी केंद्र-किसानों ने ऐप को बताया बेहद आसान*मस्तुरी ब्लॉक के एरमसाही धान खरीदी केन्द्र में समर्थन मूल्य पर धान बेचने आए किसान समिति में धान खरीदी के लिए की गयी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। ऑनलाईन टोकन व्यवस्था से किसानों के समय की बचत हो रही है। उन्होंने इस व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया। किसानों ने कहा कि सरकार ने माटीपुत्रों को सच्चा सम्मान किया है।एरमसाही धान खरीदी केन्द्र में धान बेचने आए हरदाडीह के किसान श्री धनीराम साहू ने बताया कि उन्होंने 87 क्विंटल धान के लिए टोकन कटाया है। श्री साहू ने टोकन तुंहर हाथ ऐप को बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने इसी के जरिए टोकन कटाया है। श्री साहू ने कहा कि इस ऐप से टोकन कटाने में किसी प्रकार से दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने सभी किसानों से इसका उपयोग करने की अपील की। धान खरीदी केंद्र की भी व्यवस्थाओं पर भी संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि यहां सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है। श्री साहू ने कहा कि 3100 रूपए क्विंटल में धान खरीद कर सरकार ने किसानों की मेहनत का एक-एक दाना खरीदा है। उन्हें धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई। बेलटुकरी से धान बेचने आए श्री महेंद्र श्रीवास ने भी टोकन तुंहर हाथ ऐप से धान बेचने के लिए टोकन कटाया है। उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए घर बैठे ही मोबाईल से बिना किसी दिक्कत के टोकन कटवाया जा सकता है।*कौड़िया धान खरीदी केंद्र-किसानों ने कहा नई तकनीक से आया खुशहाली का दौर*कौड़िया धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आए किसान श्री योगेश पटेल ने बताया कि उन्होंने टोकन तुंहर हाथ ऐप से टोकन कटवाया था। वे 27 कट्टी धान बेचने आए थे। धान खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं से वे संतुष्ट नजर आए। धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्र में किसानों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वे धान बिक्री की व्यवस्था से बहुत प्रसन्न हैं। सभी किसानों ने एक स्वर में कहा कि वे छत्तीसगढ़ सरकार के आभारी है, जिससे उनके जीवन में खुशहाली का दौर आया है। - -रोजगार के वैश्विक द्वार खुले : छत्तीसगढ़ के युवाओं ने पाया अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग का अवसररायपुर, / छत्तीसगढ़ में सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना से प्रदेश के विकास में नया आयाम जुड़ रहा है। छत्तीसगढ़ के युवा अब दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक में अपनी जगह बना रहे हैं। सेमीकंडक्टर क्रांति के साथ छत्तीसगढ़ देश के उच्च-प्रौद्योगिकी मानचित्र पर उभर रहा है।पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा राज्य में सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने का निर्णय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न और केंद्र सरकार की अग्रणी तकनीकी नीतियों का परिणाम है। पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, जो भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप निर्माता कंपनी है, छत्तीसगढ़ में ₹1143 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई स्थापित कर रही है। डेढ़ लाख वर्ग फीट क्षेत्र में बनने वाला यह प्लांट वर्ष 2030 तक 10 अरब चिप्स का उत्पादन करेगा, जो टेलीकॉम, 6G/7G, लैपटॉप, पावर-इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य उभरती तकनीकों में उपयोग होंगे। इस प्लांट से छत्तीसगढ़ के अनेक युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है। पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स ने छत्तीसगढ़ के चयनित युवाओं की पहली सूची जारी की है, जिनमें अधिकांश छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग और कॉमर्स ग्रेजुएट्स शामिल हैं। चयनित युवाओं में में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कुल 12 युवा शामिल हैं। इनमें दुर्ग से आभार मेहूंकर (B.Tech–EEE), भिलाई से अभिषेक काशी (B.Tech–E&T), बालोद से नवीन कुमार देवांगन (B.Tech–ME), रायपुर से कुणाल यादव (BE–Mechanical), बस्तर से तुषार देवांगन (B.Tech–E&T), रायपुर से अपूर्व देवांगन (B.Tech–E&T), भिलाई की धारा सरपे (B.Tech–EEE), रायपुर के अरिन सोनी (B.Tech–E&T), रायगढ़ की तरू यादव (B.Tech–E&T), भिलाई के तुषार कुमार ठाकुर (BE–Mechanical), रायपुर के भूपेंद्र यादव (B.Com) तथा बालोद के अबिश सी. थॉमस (M.Com) को प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है।कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि चयनित युवाओं को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए चेन्नई में ट्रेनिंग दी जाएगी। युवाओं के एयर ट्रैवल, आवास, भोजन सहित सभी खर्च कंपनी वहन करेगी। इसके बाद चयनित युवाओं को एस्टोनिया, सिंगापुर और फ्रांस स्थित पॉलीमैटेक के वैश्विक प्लांट्स में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सभी चयनित उम्मीदवार फ्रेश इंजीनियर्स हैं। मार्च 2026 तक चयनित युवाओं की संख्या बढ़कर 200 से 250 तक हो जाएगी।"सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना से प्रदेश के विकास में एक नया तकनीकी अध्याय जुड़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न के अनुरूप छत्तीसगढ़ अब उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेज़ी से उभर रहा है। पॉलीमैटेक द्वारा राज्य के युवाओं को चयनित कर उन्हें चेन्नई सहित एस्टोनिया, सिंगापुर और फ्रांस के वैश्विक प्लांट्स में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना इस बात का प्रमाण है कि हमारे युवाओं की क्षमता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल रही है। यह अवसर न केवल रोजगार का माध्यम बनेगा, बल्कि युवाओं को अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर तकनीक की गहन समझ देकर उन्हें भविष्य का तकनीकी नेतृत्व प्रदान करेगा। हमारी सरकार हर निवेशक को पूर्ण सहयोग और हर युवा को विश्वस्तरीय कौशल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।” - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
- -“छत्तीसगढ़ के प्रत्येक पात्र हितग्राही तक योजनाओं का पहुँचे लाभ – मुख्यमंत्री श्री साय-जनकल्याणकारी योजनाओं का तेज़ और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने मुख्यमंत्री ने दिए निर्देशरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में राज्य स्तरीय दिशा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं की प्रगति की व्यापक और विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे तथा सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दिशा समिति की बैठकें अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं। इन्हीं बैठकों के माध्यम से केंद्र पोषित योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाती है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक 6 माह में दिशा समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। उन्होंने बताया कि 26 विभागों के अंतर्गत कुल 81 योजनाएँ संचालित हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने सांसदों से आग्रह किया कि वे जिले स्तर पर आयोजित प्रत्येक तिमाही दिशा समिति की बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बैठक की नियमितता, बेहतर समन्वय और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह समिति विकास कार्यों की दिशा तय करने वाली प्रमुख संस्था है।मुख्यमंत्री श्री साय ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रमुख योजनाओं—महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से संबंधित पीएम जनमन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की स्थिति पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री साय ने निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए और किसी भी पात्र किसान को लाभ से वंचित न रखा जाए। उन्होंने इस दौरान वनभूमि पट्टाधारियों के एग्रीस्टेक पंजीयन की स्थिति की भी जानकारी ली।मुख्यमंत्री श्री साय ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से प्रारम्भ हुई डेयरी समग्र विकास योजना की समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के साथ-साथ पारंपरिक रूप से दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को भी योजना से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि योजना को बढ़ावा मिले और अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हों।नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), मिशन अमृत, तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने शहरी आवास निर्माण में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष ज़ोर दिया।मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत जारी आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदन कार्ड की संख्या पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने नियद नेल्ला नार क्षेत्र के गांवों में विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही आयुष्मान कार्ड से जुड़ी शिकायतों पर कठोर कार्रवाई करने और हितग्राहियों की सुविधा के लिए राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी करने की आवश्यकता पर बल दिया।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पोषण योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मध्याह्न भोजन की उत्कृष्ट गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ महिला और स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ प्रदेश के विकास का आधार हैं। उन्होंने ‘न्योता भोज’ पहल की निरंतरता की जानकारी ली और जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को सक्रिय सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया।मुख्यमंत्री ने टेलिकॉम सेक्टर में भारत नेट परियोजना की प्रगति धीमी होने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने फाइबर नेटवर्क का कार्य शीघ्र पूर्ण करने और बस्तर एवं सुदूर क्षेत्रों में नेटवर्क विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बैठक में रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों की स्थिति की जानकारी भी ली गई।बैठक में राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम, विधायक श्री ईश्वर साहू, मुख्य सचिव श्री विकासशील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, पंचायत विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, श्री मुकेश बंसल, श्री बसव राजू एस. सहित विभागों के भारसाधक सचिव एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
-
बिलासपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र सेंवार की बीएलओ रोहिणी वैष्णव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उनके द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। रोहिणी इस गांव में आंगनबाडी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने मतदान केंद्र के सभी 1032 मतदाताओं को गणना पत्रक उपलब्ध करा दिया है। इनमें से 97 प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रों के डिजिटाईजेशन का कार्य भी पूर्ण कर लिया है। जबकि अभियान के संपन्न होने में अभी 13 दिन बचे हुए हैं। मालूम हो कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर द्वारा रोहिणी को जिले की बेस्ट बीएलओ के रूप में चिन्हित किया गया है। कलेक्टर ने इस अवसर पर इलाके के सुपरवाईजर एवं महिला पटवारी कविता भानु को भी गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जायेगा।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य जगत के प्रतिष्ठित ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्री विनोद कुमार शुक्ल हिंदी साहित्य की उस विराट परंपरा के प्रतिनिधि हैं, जिसने अपनी सादगी, संवेदना और अद्भुत लेखन-शक्ति से साहित्य की दुनिया में एक विशिष्ट स्थान बनाया है। उनकी लेखनी ने न केवल हिंदी भाषा को समृद्ध किया है, बल्कि पाठकों की अनेक पीढ़ियों को गहराई से प्रभावित किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का क्षण है कि श्री विनोद कुमार शुक्ल को यह सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान साहित्य जगत में उनके अद्वितीय योगदान को प्रदर्शित करता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री विनोद कुमार शुक्ल के सुदीर्घ, स्वस्थ और सक्रिय जीवन की कामना करते हुए कहा कि उनका रचनात्मक योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
-
बिलासपुर/जिले के बेलगहना तहसील के केंदाडांड गांव में मुख्य नहर निर्माण के लिए भूमि का अर्जन किया जाना है। सामाजिक समाघात दल ने ग्राम केंदाडांड में भू-अर्जन से पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन किया।
मूल्यांकन में पाया गया कि केंदाडांड गांव में भू-अर्जन से 2.63 एकड़ भूमि प्रभावित हो रही है जिसका समाघात दल ने किसानों से भी सहमति लिया और पाया कि अर्जित भूमि से कोई मकान आदि प्रभावित नहीं हो रहा है और न ही किसी भी परिवार के विस्थापन की संभावना है। सामाजिक समाघात दल द्वारा यह पाया गया है कि अधोसंरचना पर कोई बाधा नहीं है तथा अधोसंरचना का कार्य प्रभावित नहीं हुआ है। समाघात दल इस बात से संतुष्ट है कि जल संसाधन विभाग को जितनी भूमि की आवश्यकता है उतनी ही भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। समाघात दल ने ग्राम केंदाडांड तहसील बेलगहना के अंतर्गत जल संसाधन संभाग पेण्ड्रारोड के नहर निर्माण हेतु ग्राम केंदाडांड में रकबा 2.63 एकड़ भूमि का अर्जन लोकहित में किए जाने की अनुशंसा की है। नहर निर्माण होने से 4 गांवों की लगभग 612.40 हेक्टेयर खरीफ कृषि भूमि पर सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। - रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) परीक्षा-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि युवा शक्ति की कड़ी मेहनत, अनुशासन, निरंतर तैयारी और समर्पित प्रयासों का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रदेश की सेवा में एक नई शुरुआत के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी ने हमेशा उत्कृष्टता, साहस और लगन का परिचय दिया है। इस परीक्षा में सफल हुए सभी प्रतिभागियों ने अपने धैर्य और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता से यह सिद्ध किया है कि प्रदेश की नई पीढ़ी प्रशासनिक सेवाओं में एक सशक्त स्थान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि निरंतर मेहनत और दृढ़ निश्चय से प्राप्त यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि ये नवचयनित अधिकारी सुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशील प्रशासन की नई ऊँचाइयों को स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को जनोन्मुखी, जवाबदेह और प्रभावी बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, और इन नई नियुक्तियों से शासन-प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार होगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी युवा अधिकारी छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, सामाजिक न्याय, गरीबी उन्मूलन, महिला-शिक्षा सशक्तिकरण और ग्रामीण उन्नति जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देंगे।मुख्यमंत्री श्री साय ने यह भी कहा कि इन सफल प्रतिभागियों की उपलब्धि प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि यह सफलता संदेश देती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, परिश्रम और अनुशासन के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे निरंतर सीखते रहें, स्वयं को बेहतर बनाते रहें और जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएं।मुख्यमंत्री ने सभी सफल अभ्यर्थियों को उज्ज्वल, सुखद एवं सफल जीवन की मंगलकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनके साथ है और हर स्तर पर एक संवेदनशील, पारदर्शी और सक्षम प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित करने में उनका सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
-
भिलाई नगर । नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देशानुसार, निगम क्षेत्र में अवैध रूप से लगाए गए प्रचार सामग्री के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई जोन क्रमांक 01 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17, सुपेला के घड़ी चौक से चंद्रा मौर्या तक ओवर ब्रिज के पिलर्स पर केंद्रित थी। इस क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग, बैनर और पोस्टर को हटाने का अभियान चलाया गया।ओवर ब्रिज के पिलर्स पर लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के सभी अवैध विज्ञापन सामग्री को हटाया गया, जिससे सार्वजनिक सौंदर्य और यातायात सुरक्षा में सुधार हुआ। अवैध विज्ञापन लगाने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गई। कुल चालानी कार्यवाही 1500 रुपए का किया गया है। जिसमें इंटीरियल पोस्टर्स रमन सिंह से 500 रुपए, सुधीर एक्सरे से 1000 रुपए चालानी कार्यवाही की गई है।संबंधित प्रतिष्ठानों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध बैनर, पोस्टर या होर्डिंग का उपयोग न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध और सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान को सफल बनाने में स्वच्छता विभाग एवं राजस्व टीम का विशेष योगदान है। कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी प्रसून तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह, क्रिस्टोफर पॉल एवं जी प्रमोद उपस्थित रहे।निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि भिलाई नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अवैध विज्ञापन सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। - रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज देश में चार श्रम संहिताओं के ऐतिहासिक क्रियान्वयन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्रम सुधारों का यह महत्वपूर्ण निर्णय देश के 40 करोड़ से अधिक श्रमिकों के अधिकार, सुरक्षा, सामाजिक सम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण की एक अभूतपूर्व गारंटी है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज का दिन भारत के श्रम क्षेत्र के इतिहास में एक मील का पत्थर है। चारों श्रम संहिताओं के लागू होने से न्यूनतम वेतन का अधिकार, महिलाओं को समान वेतन का प्रावधान, फिक्स्ड टर्म कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, प्रत्येक श्रमिक के लिए सामाजिक सुरक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा और ओवरटाइम पर डबल वेतन जैसी व्यवस्थाएँ पूरे देश में सुनिश्चित होंगी। उन्होंने कहा कि इन प्रावधानों से न केवल श्रमिक वर्ग को लाभ मिलेगा, बल्कि औद्योगिक वातावरण अधिक पारदर्शी, संतुलित और श्रमिक-हितैषी होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस समावेशी और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है, श्रम संहिताओं का लागू होना उस दिशा में एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम है। उन्होंने कहा कि भारत की कार्यशील जनसंख्या राष्ट्र की उत्पादन शक्ति और आर्थिक समृद्धि की आधारशिला है, और उनके अधिकारों का संरक्षण किसी भी सशक्त राष्ट्र की प्राथमिकता है। यह संहिताएँ देश की श्रम शक्ति को अधिक सुरक्षित, सम्मानजनक और सशक्त वातावरण प्रदान करेंगी।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा, उनके कल्याण और सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले इस निर्णय के लिए वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुधार नई अर्थव्यवस्था, बेहतर औद्योगिक संबंधों और मजबूत श्रम बाजार का आधार साबित होगा।मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इन श्रम संहिताओं के प्रभावी क्रियान्वयन से देशभर में रोजगार, उत्पादन, निवेश और औद्योगिक विकास की गति और अधिक मजबूत होगी, जिससे भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता भी बढ़ेगी।
-
भिलाई । अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक और शोध सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई (आईआईटी भिलाई) और ग्राज़ यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (टेक्निशे यूनिवर्सिटैट ग्राज़), ऑस्ट्रिया ने अनुसंधान, नवाचार और सतत विकास के क्षेत्र में व्यापक साझेदारी स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह सहयोग शिक्षा, अनुसंधान तथा प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर संयुक्त प्रयासों को मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थान शैक्षणिक अनुसंधान और विकास के प्रमुख क्षेत्रों में संयुक्त पहलों को विकसित करेंगे। सहयोग का उद्देश्य आपसी रुचि के क्षेत्रों में बहु-विषयक शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित करना, नवाचार और प्रौद्योगिकी अंतरण को सशक्त बनाना तथा श्रेष्ठ प्रथाओं और विशेषज्ञता के आदान–प्रदान को बढ़ावा देना है।यह साझेदारी संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति भी समर्पित है, विशेष रूप से स्वच्छ ऊर्जा, जिम्मेदार उपभोग और जलवायु संरक्षण जैसे क्षेत्रों में साझा प्रयासों के माध्यम से। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए छात्र विनिमय, विशिष्ट पाठ्यक्रम, समर स्कूल, कार्यशालाएँ तथा संयुक्त या द्वैध डिग्री कार्यक्रमों जैसी पहलें भी शामिल होंगी।इस सहयोग से दोनों संस्थानों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित करने, सतत प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने तथा वैश्विक दृष्टिकोण वाले शोधकर्ताओं और नवप्रवर्तकों को तैयार करने में महत्वपूर्ण प्रोत्साहन मिलने की अपेक्षा है। समझौता न केवल प्रभावी शोध परिणामों का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि भारत और ऑस्ट्रिया के बीच गहन सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक आदान–प्रदान को भी सुदृढ़ करेगा। -
बालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत धान की अवैध खरीदी बिक्री पर रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु पूरी मुस्तैदी के साथ सतत निगरानी की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौंडीलोहारा विकासखंड के प्रवास के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी एवं अधिकारियों के साथ ग्राम भीम कन्हार में अनाज के थोक व्यापारी श्री गौतम चंद जैन एवं सुभाष ट्रेडर्स के संचालक श्री सुभाष बाफना के अनाज गोदामों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने गोदाम में रखे गए धान बोरियों की गणना कर उसे स्टॉक पंजी से मिलान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दोनों व्यापारियों के गोदाम में रखे गए धान की मात्रा स्टॉक पंजी से कम या अधिक पाए जाने पर इन दोनों व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधु हर्ष, एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, अप पंचायत सहकारी संस्थाएं श्री आर राठिया, जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसी ठाकुर सहित जिला विपणन अधिकारी, कृषि उपज मंडी के सचिव, तहसीलदार सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
बिलासपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र सेंवार की बीएलओ रोहिणी वैष्णव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उनके द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। रोहिणी इस गांव में आंगनबाडी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 21 नवम्बर तक कुल 1032 मतदाताओं में से 993 मतदाताओं को गणना पत्र प्रदान करने के साथ ही गणना पत्रों के डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है। जबकि अभियान के संपन्न होने में अभी 13 दिन बचे हुए हैं। मालूम हो कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर द्वारा रोहिणी को जिले की बेस्ट बीएलओ के रूप में चिन्हित किया गया है। कलेक्टर ने इस अवसर पर इलाके के सुपरवाईजर एवं महिला पटवारी कविता भानु को भी गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जायेगा।
-
रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे का दिनांक 21'नवम्बर 1971 को वायुसेना के युद्धक विमान मारूत को भारत - पाकिस्तान युद्ध हेतु तैयार करने के दौरान हुई आकस्मिक दुर्घटना में देवलोकगमन हुआ
रायपुर - आज भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे का उनकी 54वीं पुण्यतिथि पर रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित नगर निगम सामान्य सभा सभागार में उनके तैल चित्र के समक्ष सादर नमन करने संक्षिप्त एवं गरिमामयी पुष्पांजलि आयोजन रखा गया. रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से रखे गए पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया. शहीद अरुण केशव सप्रे के सुपुत्र श्री मुनेश सप्रे ने शहीद का सादर नमन किया.
यहां यह उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 नवम्बर 1971 को भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे का आकस्मिक देवलोक गमन भारत और पाकिस्तान के युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना की युद्ध अभ्यास तैयारियों की सैन्य ड्यूटी के दौरान भारतीय वायुसेना के तत्कालीन युद्धक विमान *मारूत* को युद्ध के लिए तैयार करने के दौरान आकस्मिक दुर्घटना घटित होने से हुआ. भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे की पुण्य मधुर स्मृतियाँ चिरस्थायी बनाने रायपुर नगर पालिक निगम के मुख्यालय भवन में रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सादर उनका तैल चित्र लगाया गया और हर वर्ष उनकी जयन्ती 23 अप्रैल और पुण्यतिथि 21 नवम्बर को उनके तैल चित्र के समक्ष उनका सादर नमन करने नगर निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नियमित पुष्पांजलि आयोजन रखा जाता है. -
व्यवसायी को रायपुर को स्वच्छ रखने भागीदार बनने शपथ दिलवाई गयी
रायपुर/आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के दिशा - निर्देशन और जोन 10 प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित बेहरा, मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता निरीक्षक श्री गिरिजेश तिवारी की उपस्थिति में जोन 10 क्षेत्र अंतर्गत लालपुर चौक में नगर निगम रायपुर को प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने आर जे 21 रेस्टोरेंट ढाबा की स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्राप्त जनशिकायत सही मिली और ढाबा की आउटलेट नाली जाम मिली और उसमें गन्दगी मिली. स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन 10 जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल आर जे 21 रेस्टोरेंट ढाबा के सम्बंधित संचालक पर 10 हजार रूपये का जुर्माना भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए किया और प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया.सम्बंधित व्यवसायी को रायपुर शहर को स्वच्छ बनाने भागीदार बनने की शपथ दिलवाई गयी. - जगदलपुर । नीति आयोग द्वारा नियुक्त बस्तर जिले के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त सचिव शोभित जैन ने गुरुवार की शाम बस्तर आकांक्षी जिला और ब्लॉक कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय में ली। बैठक में कलेक्टर हरिस एस ने जिले और ब्लॉक में आकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और दिक्कतों के संबंध में भी अवगत करवाया।संयुक्त सचिव श्री जैन ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत निर्धारित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय चयनित इंडिकेटर्स की वर्तमान स्थिति, क्रियान्वयन और प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, आधारभूत संरचना और वित्तीय समावेशन सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों के लक्ष्यों की समीक्षा की।उन्होंने ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इंडिकेटर्स की प्रगति में तेजी लाते हुए जमीनी स्तर पर योजनाओं का अधिक प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही डेटा की जानकारी देते समय आंकड़ों का आंकलन और जांच कर भरा जाए। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम का उद्देश्य विकास कार्यों को गति देते हुए नागरिकों तक योजनाओं व सेवाओं को पहुंचाना है, इसलिए विभागीय समन्वय और नियमित निगरानी अत्यंत महत्वपूर्ण है।बैठक में ब्लॉक स्तर पर चल रही गतिविधियों, उपलब्धियों, चुनौतियों तथा सुधार की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को लक्ष्य आधारित कार्यवाही करने और प्रत्येक इंडिकेटर की प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने निर्देश दिए। इस दौरान अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीरेन्द्र बहादुर, आकांक्षी कार्यक्रम से संबंधित विभागों के अधिकारी, शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।
-
- विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित
महासमुंद / विकासखंड सरायपाली के समस्त संकुल समन्वयकों का विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री रेखराज शर्मा के द्वारा विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक कार्यालय सरायपाली में किया गया। उक्त बैठक में शिक्षा विभाग के समस्त बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित 19 बिंदुओं एवं 14 बिंदुओं पर शिक्षा सचिव कार्यालय से जारी पत्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर समीक्षा किया गया एवं जिला मिशन समन्वयक द्वारा संकुल समन्वयकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए यह बताया गया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में जब वार्षिक परीक्षा का आयोजन कर बच्चों का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा तो उक्त परीक्षाफल में कक्षा पहली से चौथी एवं कक्षा छठवीं से सातवीं हेतु त्रैमासिक परीक्षा का 20 प्रतिशत का अधिभार एवं अर्धवार्षिक परीक्षा का 20 प्रतिशत का अधिभार तथा वार्षिक परीक्षा का 60 प्रतिशत का अधिभार निश्चित होगा। वहीं 5 वीं 8 वीं बोर्ड परीक्षा में अर्धवार्षिक परीक्षा का 20 प्रतिशत तथा वार्षिक परीक्षा परिणाम का 80 प्रतिशत का अधिभार निश्चित होगा।बैठक में संकुल समन्वयकों को आगामी 31 दिसंबर 2025 तक शालाओं में दर्ज शत प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाने हेतु निर्देशित किया गया वहीं जाति प्रमाण पत्र हेतु भी पात्र विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र हेतु फॉर्म संकलन कर संकुल आईडी पर अपलोड करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक देवानंद नायक के द्वारा संकुल समन्वयकों को अपने संकुल अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य की समीक्षा, अपार आईडी, शैक्षिक गुणवत्ता, दिव्यांग छात्रों के प्रशिक्षण तथा शिक्षकों के ऑनलाइन पंजीयन, उपस्थिति आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। उक्त बैठक में संजय ध्रुव एपीसी महासमुंद, डी एन दीवान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली, अनिल सिंह साव विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक बसना एवं समस्त संकुल समन्वयक सरायपाली उपस्थित रहे। - रायगढ़, । रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर शहर में यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर चल रही सख्त मुहिम के बीच शुक्रवार को यातायात पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसरों पर की गई कार्रवाई का नष्टीकरण कार्यक्रम आयोजित किया। गत माह एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम और डीएसपी ट्रैफिक श्री उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर उन बाइक चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई थी, जिन्होंने मानक साइलेंसर हटाकर तेज और कर्कश ध्वनि वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाए। नियम उल्लंघन करने वालों से समन शुल्क वसूलते हुए उनके वाहनों में लगे गैर-मानक साइलेंसर हटवाकर पुनः मानक साइलेंसर लगवाए गए थे। इसी कार्रवाई में जब्त किए गए करीब 200 मॉडिफाई साइलेंसरों को आज पुलिस सामुदायिक भवन के सामने सीसी रोड पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल की मौजूदगी में रोड़ रोलर चलवाकर नष्ट किया गया।मीडिया से चर्चा में पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने बताया कि इस वर्ष अब तक मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत 35 हजार वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है, जिससे लगभग 3.45 करोड़ रुपये समन शुल्क शासन के खाते में जमा कराया गया है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना पुलिस की प्राथमिकता है और मॉडिफाई साइलेंसरों के विरुद्ध यह कदम सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है। एसपी ने शहरवासियों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एएसआई राजेन्द्र पटेल, हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान, जितेन्द्र जोशी, शीतल पाण्डेय, कांस्टेबल दिनेश डनसेना, बलवंत राठिया, जक्शन बघेल, संतोष पाण्डेय, विजय सिदार, प्रमोद सागर, सैनिक धनेश सिदार एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
- -गनेकेरा बसना में शिविर का आयोजन 24 नवम्बर कोमहासमुंद / जिला अंतर्गत दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत अधिसूचित 21 प्रकार के दिव्यांगता के आधार पर दिव्यांगता धारक व्यक्तियों का प्रमाणीकरण करने, पूर्व में जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के नवीनीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु जिला प्रशासन के निर्देश पर एवं उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह के मार्गदर्शन में तथा जिला चिकित्सालय महासमुंद के मेडिकल बोर्ड के समन्वय से विकासखण्ड स्तर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में 20 नवम्बर को विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम पंचायत जोगनीपाली में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 600 व्यक्ति सम्मिलित हुए। जिसमें 265 लोगों का पंजीयन, प्रमाणीकरण 99, नवीनीकरण 38, विभिन्न उपकरण चिन्हांकन 10 तथा यूडीआईडी कार्ड के लिए कुल 135 फार्म संकलन किया गया।इस दौरान श्री लोकनाथ बारिक सभापति, समाज कल्याण, श्री उद्धव नंद, मतस्य पालन समिति, जनपद पंचायत सरायपाली, श्रीमती अनिता चौधरी, जोगनीपाली, श्रीमती कुमारी भास्कर, सभापति स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत महासमुंद, ग्राम पंचायत जोगनीपाली सरपंच श्रीमती शिवकुमारी चौधरी, श्री प्रकाश मेश्राम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली, श्री जयलाल भोई समाज शिक्षा संगठन जनपद पंचायत सरायपाली एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। आगामी शिविर 24 नवम्बर 2025 को विकासखण्ड बसना के ग्राम पंचायत गनेकेरा में आयोजित किया जाएगा।
- दंतेवाड़ा । मत्स्य पालन कृषकों के लिए सदैव अतिरिक्त आर्थिक लाभ की दृष्टि से लोकप्रिय कार्यक्षेत्र रहा है। चाहे समूह में अथवा व्यक्तिगत हो, अगर मत्स्य पालन को वैज्ञानिक एवं व्यवसायिक दृष्टिकोण एवं विभागीय मार्गदर्शन से अपनाया जाए तो यह कृषकों के लिए फायदे का सौदा साबित होता है। इस तारतम्य में अब मत्स्य विभाग कृषकों को मत्स्य पालन के साथ-साथ झींगा उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। ज्ञातव्य है कि मत्स्य से जुड़े पोखरों, स्वनिर्मित तालाबों में झींगा पालन आसानी से किया जा सकता है। इसके पालन उत्पादन एवं मार्केटिंग के लिए विभागीय कार्ययोजना भी बनाई गई है। इस क्रम में मत्स्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के कृषक शासन के नवीन योजना पॉलिकल्चर अंतर्गत मत्स्य उत्पादन के साथ-साथ झींगा उत्पादन भी करेंगे। इस योजना अन्तर्गत जिले के 09 हितग्राही सधाम, सन्तुराम, (ग्राम फुलनार), नाहरूराम कवासी (ग्राम नागुल), अजय कष्यप (ग्राम मड़स)े, रविद्र नेगी (ग्राम बारसूर), ताती पोदिया (ग्राम टिकनपाल), राजेश राना (ग्राम हल्बारास), राजू नाग (ग्राम मैलावाड़ा), सोनाराम मंडावी, (ग्राम मारहराकरका) चयनित है। योजना के सफल कियान्वयन हेतु विभाग द्वारा सर्वप्रथम इन हितग्राहियों को कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। शासन की योजना अनुसार इन्हें दिए गए अनुदान में मेजर कार्प प्रजाति का मछली बीज रोहु, कतला, ग्रास कार्प, के साथ ही झींगा बीज जुवेनाईल प्रदाय किया गया। इसके साथ ही इन्हें कृषकों को उत्पादन बढ़ाने परिपूरक आहार भी दिया गया।






.jpeg)



.jpg)




.jpg)










.jpg)
.jpg)