- Home
- छत्तीसगढ़
- 0- खुले में मवेशी छोड़ने वाले पशुपालकों पर कुल 1 लाख 90 हजार रूपये का किया जुर्मानारायपुर. माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के पालनार्थ नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा नगर क्षेत्र को आवारा पशुओं से मुक्त कराने हेतु सतत कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा समस्त 10 जोनों के जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया गया है कि अपने = अपने जोन क्षेत्रांतर्गत आवारा मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु 1 माह का विशेष अभियान (दिन एवं रात्रि दोनों समय) संचालित किया जाये। काऊकेचर की टीम द्वारा प्रतिदिन विभिन्न मुख्य मागों, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों को पकड़कर निकट गौठान में सुरक्षित रूप से छोड़ा जा रहा है। दिनांक 1 जनवरी 2024 से 10 नवम्बर 2025 तक कुल 10809 अवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाऊस / गौठान में छोड़ा गया। साथ ही जिन पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं को सार्वजनिक स्थलों पर खुले में छोड़ा जा रहा है, उन्हें निगम अधिनियम 1956 की धारा 264, 340 के अंतर्गत समझाईश दी जा रही है एवं नोटिस भी जारी किये जा रहे हैं तथा 1,90,000 रूपये जुर्माना किया गया। ऐसे पशुपालकों को भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही ना करने हेतु चेतावनी दी जा रही है।
- दुर्ग. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जिसके तहत् निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण किया जाना है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने सोमवार की संध्या कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी ईआरओ/एईआरओ, सभी नगर निगम आयुक्त, सभी सीएमओ नगर पालिका/नगर पंचायत और सर्व सीईओ जनपद पंचायत की बैठक में जिले में एसआईआर की प्रगति और गणना प्रपत्र वितरण की विधानसभावार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि जिले के 70 प्रतिशत मतदाताओं का बीएलओ द्वारा पूर्व में 2003 की मतदाता सूची से मिलान किया जा चुका है। इन मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाया जाना है।जिन लोगों की पिछले एसआईआर (जो 2003 में बनाई गई थी) में नाम है, ऐसे मतदाताओं को 2003 की मतदाता सूची में नाम का क्रम बताना है व जिसका नाम 2003 की सूची में नहीं है उन्हें आवश्यक दस्तावेज गणना प्रपत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने गणना प्रपत्र भरने के प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रत्येक मतदाता को 2 गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। एक वह स्वयं अपने पास रखेगा व एक गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को वापस करेगा। दोनों गणना प्रपत्रों में स्वयं की एक-एक रंगीन पासपोर्ट फोटो चस्पा करना अनिवार्य होगा। भरे हुए गणना प्रपत्र को बीएलओ द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि गणना प्रपत्र भरने के बाद यदि मतदाता उपस्थित नहीं है तो घर के कोई भी अन्य सदस्य उसके बदले प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर सकता है। कलेक्टर ने कहा कि गणना प्रपत्र वितरण एवं प्राप्त करने के काम में समय लग सकता है, लेकिन कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की कौताही अक्षम्य होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही गणना प्रपत्र वितरण हेतु बीएलओ के सहयोग हेतु सभी विभागों के अमले को भी क्षेत्रवार कार्य सौंपने के निर्देश दिए। इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड पार्षद, गांव एवं क्षेत्र से संबंधित समाज सेवी संस्थाओं एवं समितियों के पदाधिकारियों से भी सहयोग लेने की बात कही। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान कार्य में प्रगति लाने अधिकारियों से भी सुझाव आमंत्रित किए। साथ ही निर्धारित तिथि तक जिले में एसआईआर के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, उप जिला निवार्चन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमति योगिता देवांगन, सभी नगरीय निकायों के आयुक्त/सीएमओ, सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।
- दुर्ग. जिले में अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यक्रम प्रगति पर है। विधानसभावार बीएलओ द्वारा संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर आवश्यक जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 04 नवबंर से 04 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर गणना का चरण होगा। 09 दिसंबर 2025 को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन, 09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति की कार्यवाही साथ ही 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण (सुनवाई और सत्यापन) रहेगा तथा 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। आम जनता से अपील की गई है कि एसआईआर कार्य में क्षेत्र के बीएलओ को आवश्यक सहयोग करें।
- 0- निजी क्षेत्र के 104 पदों पर होगी भर्तीदुर्ग. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 13 नवंबर 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में चौहान इन्टरप्राइजेस दुर्ग, के 04 पद (अकाउन्टेंट के 2 पर, मार्केटिंग मैनेजर के 2 पद), स्क्वेयर बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के 100 पद (कस्टमर केसर एक्सक्यूटिव), इस प्रकार कुल 104 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जायेगी। उक्त सभी पदों हेतु वेतन 12 हजार से 30 हजार रूपए तक है, तथा 12वी, बी.ई. बी.टेक., एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदार उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app एवं facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।
- दुर्ग, एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी) द्वारा आं.बा. केन्द्र- शिवपारा केन्द्र कं. 03 वार्ड क्रमांक 34 में 01 सहायिका पद के नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। मूल्यांकन समिति द्वारा बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 20 नवंबर 2025 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए है। तथा दावा आपत्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की अनन्तिम सूची परियोजना कार्यालय एवं नगर पालिक निगम दुर्ग के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा की गई है। उक्त दर्शित अवधि में कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी, जिला-दुर्ग (छ.ग.) में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत दावा-आपत्ति ही मान्य की जायेगी।
- दुर्ग. एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई 02 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद् के देवनगर जामुल वार्ड क्र. 17 में नवीन स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती किया जाना है। उक्त पद पर 24 नवंबर 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई 02, जिला दुर्ग, नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा रोड भिलाई 03 में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा कार्यालयीन समय 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) आवेदन जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी अनुसार आवेदन किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक गाईडलाईन के तहत आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका/सह-सहायिका/संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी)। आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। निवासी होने के प्रमाण में ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में दर्ज नाम एवं नगरीय क्षेत्र में होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत् रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा। आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
- -छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, बीजापुर में 6 नक्सली ढेररायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर में सुरक्षाबलों की नक्सल विरोधी कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी (District Reserve Guard) और एसटीएफ (Special Task Force) की संयुक्त टीम द्वारा नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक छह नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं। यह लाल आतंक के समूल नाश की दिशा में सुरक्षाबलों के जवानों की बड़ी सफलता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक देश और प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने का जो संकल्प लिया गया है, उसकी दिशा में यह एक और निर्णायक कदम है। छत्तीसगढ़ सरकार इस मिशन को पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रही है।
- -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के स्टॉल का किया अवलोकनरायपुर,/गुजरात के केवड़िया स्थित एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित भारत पर्व में छत्तीसगढ़ की झलक हर आगंतुक के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने भारत पर्व का अवलोकन किया तथा छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यटन मंडल के अधिकारियों से राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों और योजनाओं की जानकारी ली।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता, परंपराएं और लोककला पूरे भारत में अपनी अनोखी पहचान रखती हैं। छत्तीसगढ़ अब तेजी से भारत के उभरते हुए पर्यटन केंद्र के रूप में पहचान बना रहा है।”छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन खींच रहे हैं आगंतुकों का ध्यान: मुख्यमंत्री ने भी लिया छत्तीसगढ़िया व्यंजनों का स्वादकार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्टूडियो किचन में पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, रायपुर की छात्राओं द्वारा तैयार पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया। अमारी का शरबत, करील के कबाब, चौसेला रोटी, बफौरी और फरा जैसे व्यंजनों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध पाक-कला और संस्कृति की झलक पेश की।मुख्यमंत्री श्री साय ने आईएचएम रायपुर की छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि “ये छात्राएं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर की संवाहक हैं, जो अपनी प्रतिभा से राज्य का गौरव बढ़ा रही हैं।”इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य एवं जीएम श्री वेदव्रत सिरमौर भी उपस्थित थे।हस्तकला और लोकसंस्कृति पर गर्वमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर के बुनकरों द्वारा तैयार कोसा वस्त्रों की खरीदारी की और शिल्पियों से बातचीत की। उन्होंने भारत पर्व में प्रस्तुति देने आए छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक दल से भी मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, वेशभूषा और लोकनृत्य हमारी पहचान का अभिन्न हिस्सा हैं। हमारा उद्देश्य है कि इन परंपराओं को राष्ट्रीय मंच पर और सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जाए।”भारत पर्व में छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य, हस्तशिल्प, पारंपरिक खानपान और समृद्ध पर्यटन स्थलों की झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंच रहे हैं और राज्य की सजीव संस्कृति से अभिभूत हो रहे हैं।
- दुर्ग. मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, राज्य शाखा द्वारा जिला प्रबंध समिति इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला दुर्ग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के क्रियान्वयन हेतु जिला प्रबंध समिति, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, जिला दुर्ग की बैठक का आयोजन विगत दिवस टेलीमेडिसीन कक्ष जिला चिकित्सालय दुर्ग में किया गया। बैठक की अध्यक्षता, जिला प्रबंध समिति, इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला दुर्ग के चेयरमेन डॉ. शरद पाटणकर के द्वारा की गई। बैठक में विशेष रूप से डॉ. मनोज दानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला दुर्ग तथा डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, नोडल अधिकारी इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला दुर्ग उपस्थित रहे।जिला प्रबंध समिति की बैठक में रेडक्रास सोसायटी के आगामी कार्यों एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से इंडियन रेडक्रास सोसायटी का बैंक खाता संचालक, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के भवन में फ्लैक्स लगाने, जिला प्रबंध समिति के उपसमितियों के कार्य, ब्लड बैंक डायरेक्टरी बनाने, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कराने, वृद्धाश्रम, ब्लड बैंक एवं मर्च्युरी में उपसमितियों के प्रमुख एवं सदस्यों के नाम का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। जिला प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद वाघ, प्रबंध कारिणी सदस्य श्री अरविंद सुराना, श्री विजय ताम्रकार, श्री गणेश ताम्रकार, श्री जीवन लाल ताम्रकार, श्री दीपक बंसल, श्री सुशील असाटी, श्री अजय नारायण, श्री हेमंत देवांगन एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- दुर्ग. कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष्य में “अभिव्यक्ति कार्यक्रम” का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय बघेरा में किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवम्बर माह की थीम “मैं भविष्य में क्या बनना चाहती हूँ” पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य के सपनों को व्यक्त किया। किसी छात्रा ने प्रशासनिक अधिकारी बनकर राष्ट्र सेवा की इच्छा जताई, तो किसी ने तकनीकी क्षेत्र में योगदान देते हुए आईआईटी अभियंता बनने का लक्ष्य बताया। सभी प्रतिभागियों ने दृढ़ संकल्प और निडरता के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की बात कहीं।कार्यक्रम में छात्राओं ने बताया कि उनके गुरुजनों के मार्गदर्शन से उन्हें अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिली। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय किसी भी राष्ट्र के विकास का प्रमुख स्तंभ है, क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में शुरुआत विद्यालयों से ही करनी होगी।इस अवसर पर विभागीय टीम ने महिला सशक्तिकरण केंद्र, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1930 साइबर सुरक्षा, बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम तथा सखी वन स्टॉप सेंटर से संबंधित जानकारी भी छात्राओं को प्रदान की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।कार्यक्रम में शाला प्राचार्य श्री जी. एस. बछोर, जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) से जेंडर विशेषज्ञ श्री लक्ष्मीकांत यादव, श्रीमती शिल्पी उपाध्याय (वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ), सुश्री रत्ना पाध्ये (परामर्शदाता, आईसीपीएस), सखी वन स्टॉप सेंटर से पैरालीगल कर्मी श्रीमती देवलता तिवारी, श्रीमती प्रियंका शर्मा (पुलिस विभाग), विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी उपस्थित थे।
- 0- शासकीय उरला स्कूल में चार अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की घोषणा कीदुर्ग. स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव आज शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरला स्कूल पहंुचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना के तहत 9वीं कक्षा की नवप्रवेशी छात्राओं को सायकल वितरित की। इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि हम राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम् गीत को पूरा गाने की प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि अधूरा ज्ञान बहुत खतरनाक होता है और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सभी स्कूलों में पूरा राष्ट्रीय गीत गाया जाएगा।स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव ने कहा कि आने वाले समय में दुर्ग शहर के सभी 71 स्कूलों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ जैसे पंखे, लाइट, आरओ पानी और कक्षाओं की पेंटिंग उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें आगे ले जाती है, जो आज पढ़ेगा वही जीवन में आगे बढ़ेगा। मेहनत करने वाला ही ऊँचाइयों को छूता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन और निरंतर प्रयास पर बल देते हुए सफलता की राह पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री यादव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार्ड 57 उरला में चार अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की घोषणा की और पांच हजार रूपए स्वेच्छानुदान दिया। साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 40 छात्राओं तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरला में 51 छात्राओं को सायकल वितरित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- दुर्ग. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में कैरियर काउंसिलिंग संबंधी कार्यशाला का आयोजन 18 नवम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक किया जाएगा। ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट (ज़िका) द्वारा कार्यशाला का संचालन किया जाएगा। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य क्रिएटिव एवं डिजिटल उद्योगों के वीएफएक्स, एनीमेशन, ग्राफिक डिज़ाइन, गेमिंग और डिजिटल मीडिया आदि क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के संबंध में जागरूकता फैलाना है। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा उक्त उद्योगों से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर उत्पन्न होने वाले रोजगार के अवसर, उनकी व्यापकता एवं आवश्यक कुशलता के संबंध में विशेष महत्वपूर्ण जानकारी देकर युवाओं का मार्गदर्शन किया जायेगा ताकि वर्तमान समय में रोजगार बाजार के क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसरों से इस पीढ़ी के युवा लाभान्वित हो सके।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट (ज़िका) एक ऐसी संस्था है जो मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के क्षेत्र में कुशल व्यवसायियों को प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार करती है। यह संस्था मेधावी स्किल युनिवर्सिटी सिक्किम से संबद्ध है। यह संस्था वीएफएक्स एनीमेशन, ग्राफिक डिज़ाइन, गेमिंग और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एकेडमिक एवं प्रोफेशनल प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षित युवाओं को 100 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करती है। इच्छुक आवेदक 18 नवम्बर .2025 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में समय प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
- 0- पेंशनरों को मिलेगी घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा \दुर्ग. छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में पेंशनरों के लिए “डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0” का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिले के समस्त प्रमुख बैंकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जिला कोषालय, दुर्ग द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक तथा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की मुख्य शाखाओं को पत्र प्रेषित किया गया है।“डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0” का उद्देश्य पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी और डिजिटल बनाना है। यह संस्करण फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक पर आधारित है, जिसके माध्यम से पेंशनर अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।वरिष्ठ कोषालय अधिकारी दुर्ग द्वारा पेंशनरों को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा है, ताकि उन्हें बैंक शाखाओं में उपस्थित हुए बिना आसानी से प्रमाणन प्रक्रिया पूरी करने में मदद मिल सके। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी द्वारा बैंकों से अनुरोध किया गया है कि वे अभियान से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे सभी पात्र पेंशनरों को डिजिटल सुविधा का पूरा लाभ मिल सके।
- बलौदाबाजार / अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। संदिग्ध बिचौलियो के प्रतिष्ठानो पर दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रशासन की टीम के निरीक्षण के दौरान पांच प्रकरणों में कुल 345 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 प्रकरणों में कसडोल मण्डी अंतर्गत ग्राम असनींद निवासी गणेश राम पटेल के प्रतिष्ठान से 60 कट्टा धान एवं सेल निवासी प्रेम लाल साहू के प्रतिष्ठान से 50 कट्टा धान जब्त किया गया। बलौदाबाजार मंडी अंतर्गत यहोवा ट्रेडर्स खोरसीनाला (पनगांव) से 125 कटटा धान एवं निषाद ट्रेडर्स रसेड़ी से 50 कटटा धान जब्त किया गया। इसी प्रकार सिमगा मंडी क्षेत्र के ग्राम किरवई में पूरन लाल साहू से 60 कटटा धान मण्डी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही किया गया।खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी के पूर्व अवैध धान परिवहन रोकथाम हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर अवैध परिवहन हेतु जिले में 12 स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है जिसमें मण्डी, सहकारिता एवं राजस्व के अधिकारी -कर्मचारियों की डयूटी लगाई है। टीम द्वारा अवैध धान खपाने वाले कोचियां एवं बिचौलियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है।
- -एर्नजल इलेक्ट्रोलाईट का लिया सैम्पल, वैध पंजीयन तक क्रय -विक्रय प्रतिबंधितबलौदाबाजार / नियंत्रक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीपक कुमार अग्रवाल एवं निदेशक विनियामक अनुपालन प्रभाग एफएसएसएआई द्वारा प्रदेश में विक्रय किये जा रहे रेडी-टू-सर्व खाद्य,पेय पदार्थों पर ओआरएस शब्द के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है एवं इस्तेमाल करते पाये जाने पर भ्रामक मानते हुए कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये। निर्देश के अनुपालन में अभिहित अधिकारी अक्षय कुमार सोनी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले में मेडिकल एजेंसी, मेडिकल स्टोर्स में ओआरएस, पूर्नजलीकरण, इलेक्ट्रोलाईट पेय के रूप में विक्रय की जा रही पदार्थों की सतत जांच की जा रही है।मंगलवार को टीम द्वारा जगदम्बा मेडिकल एजेंसी भाटापारा का निरीक्षण कर एर्नजल इलेक्ट्रोलाईट पेय का जांच हेतु नमूना लिया गया। बलौदाबाजार शहर में मिरी फार्मेसी का निरीक्षण के दौरान बिना वैद्य खाद्य पंजीयन के शिशु आहार, ग्लूकोज पाउडर, प्रोटीन पाउडर व इलेक्ट्रोलाईट्स पेय का विक्रय करते पाया गया।शंका के आधार पर ओरालाईट इलेक्ट्रोलाईट पेय का नमूना लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है तथा उक्त फर्म को वैद्य खाद्य पंजीयन पदार्थ क्रय -विक्रय नहीं करने का निर्देश दिया गया है।
- बलौदाबाजार /छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का एक दिवसीय दौरे में सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया। महिला आयोग के सदस्य लक्ष्मी वर्मा ने सखी वन स्टॉप सेंटर के प्रकरण पंजीयों का निरीक्षण करने के साथ ही सखी में आश्रय हेतु आयी बालिका से भी चर्चा किया। बालिका अपने घर नहीं जाना चाहती है उसके लिए छात्रावास में प्रवेश दिलाने हेतु निर्देश दिए तथा समस्या होने पर सहयोग करने हेतु आवश्वासन दिये। उन्होने जिला संरक्षण अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी से भी चर्चा कर जिले के पंचायत स्तर के अंतिम छोर की महिलाओं तक सखी सेंटर तथा अन्य योजनाओं की जानकारी पहुंचाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये।
- बलौदाबाजार /राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी हेतु निर्देश जारी किया गया है कि सभी किसानों के सभी खसरे (भूमि विवरण) का एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।किसान अपने समस्त खसरों का पंजीयन शीघ्र पूर्ण कर लें ताकि धान विक्रय में उन्हें असुविधा न हो।एग्रीस्टैक पोर्टल केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत सभी किसानों का डिजिटल भूमि एवं फसल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं सुगम रूप से उपलब्ध कराना है।किसानों का पंजीयन एग्रीस्टैक पोर्टल में तो हो चुका है किंतु उनके सभी खसरे अभी तक पोर्टल में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं। ऐसे किसान अपने छूटे हुए खसरों को स्वयं या निकटस्थ सीएससी सेंटर के माध्यम से एग्रीस्टैक पोर्टल में जोड़ सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।
-
राजनांदगांव । देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भावना एवं एकता को अभिव्यक्त करते हुए 12 नवम्बर 2025 को सुबह 10 बजे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ राजनांदगांव में एक भारत, आत्मनिर्भर भारत-जिला स्तरीय पदयात्रा (यूनिटी मार्च) का आयोजन किया गया है। युनिटी मार्च में जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों सहित नगरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।
- -कृषि विश्वविद्यालय में जैव-एजेंटों के मास मल्टीप्लीकेशन पर एक दिवसीय हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण संपन्नरायपुर ।कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में “जैवनियंत्रण एजेंट्स के व्यापक प्रसार (Mass Multiplication of Biocontrol Agents)” पर हैंड्स-ऑनट्रेनिंग का आयोजन छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CGCOST) रायपुर के वित्तीय सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों ने छात्रों को कृषि के बदलते स्वरूप और जैविक उपायों के महत्व से अवगत कराया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को जैविक कीट नियंत्रण के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ. चंदेल ने कहा कि हमें ब्राज़ील के उदाहरण से सीखना चाहिए, जहाँ मच्छरों के नियंत्रण के लिए जैव नियंत्रण एजेंट्स का सफल उपयोग किया गया है। उन्होंने रासायनिक पदार्थों के उपयोग को कम करने और सामुदायिक स्तर पर जैविक नियंत्रण के उपाय अपनाने का आह्वान किया।कार्यशाला में डॉ. संजय शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने कहा कि आज की कृषि पूरी तरह बाजार-केन्द्रित हो चुकी है, और जैव नियंत्रण एजेंट्स उद्यमिता (entrepreneurship) के लिए एक उत्कृष्ट मंच साबित हो सकते हैं। डॉ. आरती गुहे अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, रायपुर ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे आज अर्जित किए गए ज्ञान को आगे साझा करने के माध्यम बनें, ताकि यह जानकारी समाज के अन्य सदस्यों तक पहुँच सके। छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CGCOST) के प्रतिनिधि डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे शोध एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन बार-बार किया जाना चाहिए, जिससे छात्रों के साथ-साथ कृषक समुदाय को भी नई तकनीकों की जानकारी मिल सके। कार्यक्रम में डॉ. एस. एस. टुटेजा, निदेशक विस्तार सेवाएं भी मौजूद थे। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के 20 विभिन्न महाविद्यालयों से 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों के लिए न केवल एक शैक्षणिक अनुभव रहा, बल्कि टिकाऊ कृषि और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम भी साबित हुआ।प्रशिक्षण के तकनीकी सत्रों में देश के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने व्याख्यान दिए। डॉ. ऋचा वार्ष्णेय (वैज्ञानिक, एन बी ए आई आर, बेंगलुरु), डॉ. विशाल सिंह सोमवंशी (आई एआर आई), और डॉ. विनोद निर्मलकर, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बिलासपुर ने जैव-एजेंटों के मास मल्टीप्लीकेशन और कृषि में उनके महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण व्यावहारिक सत्र रहा, जहाँ छात्रों को जैव नियंत्रण प्रयोगशाला (Biocontrol Laboratory) में ले जाया गया। वहां उन्हें जैव-एजेंटों के बड़े पैमाने पर गुणनकी विभिन्न तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन (hands on demonstration) दिया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन संयोजक डॉ. बी. पी. कतलम और आयोजन सचिव डॉ. योगेश मेश्राम के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों डॉ. गजेंद्र चंद्राकर, डॉ. सोनाली देवले, डॉ. विकास सिंह, और डॉ. राजेश कुमार एक्का ने कार्यक्रम के सुचारु संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर कीट विज्ञान विभाग के शोध छात्र भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- बलौदाबाजार / बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। तय समय पर सड़कों का पैच रिपेयर कार्य पूरा करने के लिये फिल्ड पर कार्य प्रगति पर है।लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिसम्बर माह तक जिले में 5 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से 85 सड़कों का पैच रिपेयर कार्य पूर्ण किया जाना है।वर्ष 2025-26 में लोक निर्माण विभाग, संभाग बलौदाबाजार अंतर्गत कुल 10 अनुबंधों, अनुमानित लागत राशि रू. 558.14 लाख के तहत् 85 मार्ग, लम्बाई 540.93 किमी. में बी.टी. पेच मरम्मत कर सुगम आवागमन हेतु कार्य प्रगति पर है।उक्त सभी सड़कों का ब टी पैच रिपेयर दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने ला लक्ष्य निर्धारित है।
- बलौदाबाजार / ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के उपचार, टीकाकरण, बधियाकरण, छोटे शल्य क्रिया, कृत्रिम गर्भाधान, सैम्पल कलेक्शन,जांच,रोग की रोकथाम व बचाव हेतु पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा जिले के सभी 5 विकासखंडो में मोबाइल वेटनरी युनिट संचालित किया जा रहा है।उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ नरेन्द सिंह ने बताया कि मोबाइल मेडिकल वेटनरी यूनिट के द्वारा पशुओं के उपचार के साथ ही पशुओं में होने वाले बीमारियों के बारे में पशु पालको को जागरूक भी किया जा रहा है। उनके द्वारा प्रति दिवस 3 ग्राम का भ्रमण किया जाता है। मोबाइल वेटनरी युनिट की कार्य अवधि सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक है। इस समय टोल फ्री नं 1962 में कॉल करके या संबंधित विकासखण्ड मोबाइल वेटनरी युनिट के बलौदाबाजार डॉ. नेहा यादव 6266358615, भाटापारा डॉ. विनय कुमार 8770683139, कसडोल डॉ. दीपक दीवान 6260445462, पलारी डॉ. गोपाल पटेल 7222948928, सिमगा डॉ चंद्रप्रकाश खरे 9340909443 से संपर्क कर मोबाइल वेटनरी युनिट का लाभ ले सकते है।
- बलौदाबाजार राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक विकासखंड में 10-10 गौधाम संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत गौधाम संचालन हेतु गौशालाओ के संचालक,एनज़ीओ, किसान उत्पादक संगठन एवं अन्य पंजीकृत संस्थाएं तथा स्व सहायता समुह 30 नवम्बर 2025 तक निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये बलौदाबाजार भाटापारा एवं विकासखण्ड के पशु चिकित्सालय में आवेदन जमा एवं गौधाम योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। गौधाम योजना से संबंधित जानकारी एवं आवेदन जिले के वेबसाईट www.balodabazar.gov.in में भी उपलब्ध है।
-
राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 12 नवम्बर 2025 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 12 नवम्बर को सुबह 10 बजे स्पीकर हाऊस शंकर नगर रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11.30 बजे गुरूद्वारा चौक राजनांदगांव पहुंचेंगे और एकता मार्च समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 12.30 बजे मंडी परिसर राजनांदगांव पहुंचकर डामरीकरण भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 1 बजे मंडी परिसर राजनांदगांव से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचेंगे एवं समय आरक्षित रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष शाम 4.20 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे दिग्विजय स्टेडियम पहुंचेंगे और दिग्विजय स्टेडियम का अवलोकन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष शाम 4.40 बजे दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.50 बजे कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव पहुंचेंगे और खेल संघों की साथ बैठक लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शाम 5.30 बजे कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव से सड़क मार्ग द्वारा स्पीकर हाऊस शंकर नगर रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- बलौदाबाजार, / मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर ) कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर घर गणना पत्रक पहुंचाए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में 4 नवम्बर से बीएलओ के द्वारा गणना पत्रक वितरण का कार्य शुरू किया गया है। बीएलओ द्वारा एक सप्ताह में 314103 मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण किया गया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 949277 मतदाता हैं जिसमें से अब तक 314103 मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित किया जा चुका हैं। इसमें कसडोल विधानसभा के 113192,बलौदाबाजार विधानसभा के 93310 और भाटापारा विधानसभा के 107601 मतदाता शामिल हैं। एसआईआर कार्यक्रम के अनुसार 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक घर- घर गणना चरण अवधि (घर-घर जाकर सत्यापन) कार्य,9 दिसम्बर 2025 को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन,9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्ति की अवधि,9 दिसम्बर से 31जनवरी 2026 तक नोटिस चरण एवं 7 फ़रवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होग़ा।
- बलौदाबाजार /शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदाबाजार में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेटिंसशीप मेला का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रतिष्टित उद्योगों न्यू विस्टा सीमेंट रिसदा, श्रीसीमेंट सेम्हराडीह, अल्ट्राटेक वर्कस रावन, नुवोको सीमेंट सोनाडीह एवं अम्बुजा सीमेंट रवान शामिल हुए।मेले में विभिन्न ट्रेडों के 98 बच्चों ने भाग लिया।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के प्रर्वतन अधिकारी गोपाल प्रसाद देवांगन द्वारा उपस्थित सभी नियोक्ता प्रतिनिधि गण एवं प्रशिक्षणार्थीयों को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही कर्मचारी एंव नियोक्ता को मिलने वाले लाभ को संबंध में बताया गया। इस दौरान अधिक से अधिक योजना का लाभ प्राप्त करने अपील की गई। इस अवसर पर एचआर न्यू विस्टा सीमेंट रिसदा से रिषीकेश मौर्य एवं निलेश धाकड़, श्रीसीमेंट जोबनजीत सिंह, अल्ट्राटेक वर्कस रावन हरीश वर्मा, नुवोको सीमेंट सोनाडीह बी.बी. मिश्रा एवं अम्बुजा सीमेंट रवान संजय दास एवं चंद्रशेखरसहित संस्था के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी गण उपस्थित थे।

















.jpg)
.jpg)




.jpg)



