- Home
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ इनफ्लुएंसर्स मीटअप मेंदो सौ से अधिक इन्फ्लूएंजर्स मीटअप में हुए शामिलबिलासपुर /छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया सोसायटी, स्मार्ट सिटी और जनसंपर्क विभाग के सहयोग से शहर में दो दिवसीय इन्फ्लूएंसर मीट का आयोजन किया गया। जहां राज्य भर के सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के इन्फ्लूएंसर ने शिरकत की। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफर्म यूट्यूबर, इंस्टाग्राम , फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी प्रश्नोत्तरी व विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ ही छत्तीसगढ़ी वर्ग पहेली हल कराई गई, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढकर भाग लिया। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक सुश्री आमना मीर ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी भूमिका वर्तमान समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है, वे क्या कंटेंट सोशल मीडिया पर डाल रहे है और इसका समाज ,देश, प्रदेश में क्या प्रभाव पड़ेगा इसका विशेष रूप से खयाल रखें। उन्होंने इन्फ्लूएंजर्स से आग्रह किया कि वे शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सोशल मीडिया इन्फ्लूएंजर्स को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पुस्तक का वितरण किया गया। विभाग द्वारा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन पुस्तक का वितरण कर शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इन्फ्लूएंजर्स को इंटीग्रेटेड कमांड & कंट्रोल सेंटर का भ्रमण कराया गया,और इसकी कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी और युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंजर्स ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानियां साझा की और अपने अनुभव सुनाए, उन्होंने बताया कि इस तरह वे सोशल मीडिया के जरिए कमाई कर रहे हैं और अपने परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में राज्य भर से 200 से अधिक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंजर्स शामिल हुए।
- उठाव में आई तेजी, अब तक कुल खरीदी का 25 फीसदी उठाव*वास्तविक किसानों से हो धान खरीदी, कोचियों पर रखे पैनी नजर**अब तक लगभग 693करोड़ के 3.01 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी*बिलासपुर/कलेक्टर अवनीश शरण ने आज देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था आगे भी बनाए रखें कि किसानों को धान बेचने से लेकर भुगतान पाने तक के सारे काम आसानी से हो जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर अपना हित साधने वालों आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। कोचियों पर पैनी नजर रखें। वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी की जाए। जिले की सीमा पर भी लगातार चौकसी बरती जाए। उन्होंने केंद्र में धान उठाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। अब तक कुल खरीदी का लगभग 25 फीसदी उठाव हो चुका है।बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 693 करोड़ 46 लाख के 3.01 लाख मीटरिक टन धान खरीदी की जा चुकी है। लगभग 65 हजार से ज्यादा किसानों ने अपने नजदीकी खरीदी केन्द्रों पर धान का विक्रय किया है। इस बीच अवैध धान संग्रहण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी जारी है।कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही धान खरीदी की जाए। नोडल अधिकारी सतत रूप से धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करें। कलेक्टर ने बारदानों की उपलब्धता की जानकारी ली। नये और पुराने दोनों तरह के बारदाने पयाप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर संभावित जाम एवं टोकन काटने की भी जानकारी ली और निर्देश दिए। बताया गया कि भुगतान की भी कोई समस्या नहीं हैं। कलेक्टर ने पंजीकृत सभी मिलर्स को उठाव करने के कड़े निर्देश दिए हैं।बैठक में संयुक्त कलेक्टर और एसडीएम श्री एस एस दुबे,जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया, डीएमओ शंभू कुमार गुप्ता, सीईओ जिला सहकारी बैंक सुनील सोढ़ी और वीसी के जरिए सभी एसडीएम और तहसीलदार जुड़े थे।
- -विष्णु की पाती का हुआ वाचन-महिलाओं के लिए कई खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन-हरी साग- सब्जियों की लगाई गई प्रदर्शनीरायपुर। धरसींवा विधानसभा स्तरीय अंतर्गत तिल्दा के भरत देवांगन स्कूल मैदान में महतारी वंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं का सम्मान किया गया। सम्मानित महिलाएं ने योजना की राशि से व्यवसाय शुरु की है। साथ ही रोजगार मूलक कार्य में इस्तेमाल कर रही है। कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्पर्धा एवं स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के विजेताओं का सम्मान किया गया।साथ ही महिला फुगड़ी, महिला रस्साकशी, निम्बू चम्मच स्पर्धा, महिला कुर्सी दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम संकल्प एवं विष्णु की पाती का वाचन किया गया।कार्यक्रम में स्वास्थ्य कैम्प लगाए गये। जहां महिलाओं के बीपी और शुगर की जांच की गई। हरी-साग सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई। आधार कैम्प में आधार पंजीयन और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भी खाते खोले गये। कार्यक्रम में खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अनिल सोनी, जिला पंचायत सदस्य सोना वर्मा, शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री नरेंद्र ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ श्री विवेक गोस्वामी उपस्थित थे।
- - प्राचीनकाल से भारत देश में गुरुकुल की गौरवशाली परंपरा रही है - राज्यपाल श्री डेकादुर्ग / राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज सूर्या विहार भिलाई में श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक श्री रिकेश सेन, स्वामी महंत सुफलक दास, श्री मनीष गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि गुरूकुल भवन केवल एक भौतिक संरचना का अनावरण नहीं है बल्कि यह शिक्षा, संस्कृति और नैतिकता के प्रकाश स्तंभ की स्थापना है। राज्यपाल ने कहा कि स्वामीनारायण गुरूकुल गत 75 वर्षों से शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। भारत के 60 से अधिक गुरूकुलों के माध्यम से 40 हजार से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षित करना और उन्हंे नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना, दोनों एक असाधारण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह गुरूकुल परंपरा जिसे हमारे ऋषि मुनियों ने आरंभ किया था, आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है।राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि प्राचीनकाल से ही हमारे देश में गुरूकुल की गौरवशाली परंपरा रही है। गुरूकुल के संस्थापक संतो और आचार्याे का दृष्टिकोण था कि शिक्षा केवल जानकारी देने का माध्यम नहीं है बल्कि यह मानव जीवन को संपूर्णता प्रदान करने का मार्ग है। उनका यह दृष्टिकोण आज के समय में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास का साधन है बल्कि यह समाज और राष्ट्र के निर्माण का भी आधार है। मुझे यह देख कर प्रसन्नता हो रहा है कि स्वामी नारायण गुरूकुल इस विचारधारा के साथ विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है।राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि आधुनिक युग में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। ऐसे समय में स्वामी नारायण गुरूकुल जैसा संस्थान, समाज में नैतिक संस्कारो को फिर से जीवित करने का कार्य कर रहा है। यहां विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान नहीं दिया जाता है बल्कि उन्हें जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। ज्ञान, आध्यात्मिकता और नैतिकता का समन्वय किसी भी व्यक्ति को समाज का आदर्श नागरिक बनाते हैं।राज्यापाल श्री डेका ने गुरूकुल परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भिलाई में इसकी स्थापना की और यहां के विद्यार्थियों के भविष्य को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यहां अध्ययनरत् विद्यार्थियों से कहा कि वे यहां दी जाने वाली शिक्षा और संस्कारों का पूरी लगन से पालन करें और इसे अपने जीवन का आधार बनाएं। आज इस विद्यालय भवन का उद्घाटन, विद्यार्थियों के लिए नई उम्मीदों और सपनों का आरंभ है। यहां से निकलने वाले विद्यार्थी न केवल अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ बनेंगे बल्कि समाज में नैतिकता और सदाचार का प्रचार भी करेंगे, ऐसी हम सबकी आकांक्षा है। राज्यपाल श्री डेका ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और गुरूजनों को विद्यालय भवन के लिए शुभकामनाएं दी। गुरूकुल के संचालक श्री रघुनाथ ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरूकुल के आचार्यगण, विद्यार्थी और उनके अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- - छत्तीसगढ़ के शिल्पकारों के शिल्पों का एक ही छत के नीचे अनुपम संग्रहणदुर्ग / प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने जिले के रामकृष्ण मार्ट के ऊपर वार्ड नंबर 11 बोरसी उत्तर स्थित जीविका स्व-सहायता समूह बोरसी युवा शक्ति संगठन द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ के शिल्पकारों के शिल्पों का एक ही छत के नीचे अनुपम संग्रहण एवं विक्रय केंद्र हमर हटरी का आज शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शिल्पकारों जैसे मटपराई कला, बास कला, पारा कला, ढोकरा कला, बेल मेटल, बस्तर कला, जूट कला के शिल्प एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो। शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं तथा आम नागरिकों की मांग को देखते हुए हमर हटरी एम्पोरियम में भारतीय संस्कृति के वेशभूषा एवं परिधान किराए पर उपलब्ध हैं तथा शील्ड एवं स्मृति चिन्ह के ऑर्डर भी लिए जाएंगे। इससे बेरोजगार एवं बेसहारा बहनों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत होगी।हमर हटरी का उद्देश्य बेरोजगार एवं अप्रशिक्षित भाई-बहनों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण के अभाव में स्व-सहायता समूह औपचारिक संगठनों तक सीमित रह जाते हैं और निराशा के कारण धीरे-धीरे लुप्त हो जाते हैं। बाहर प्रशिक्षण के लिए बड़ी रकम दे पाना मध्यम एवं निम्न वर्ग के लिए संभव नहीं है, परिणाम स्वरूप भाई-बहनों की प्रतिभा बेरोजगारी एवं कम वेतन में काम करके बर्बाद हो जाती है। इसलिए हमर हटरी की परिकल्पना की गई है। जीविका स्व सहायता समूह बोरसी एवं युवा शक्ति संगठन बोरसी के माध्यम से हम विगत 05 वर्षों से सामाजिक, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, कैरियर मार्गदर्शन, महिला जागरूकता, नशा उन्मूलन जैसे कार्य करते आ रहे हैं। हमर हटरी के शुभारंभ अवसर पर दुर्ग ग्रामीण के विधायक श्री ललित चंद्राकर एवं नगर निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
- दुर्ग / प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने जिले के करंजा भिलाई में स्थित कोशी एरो क्लब व रिसार्ट का आज शुभारंभ किया। उन्होंने रिसार्ट का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कहा कि इस प्रकार के रेस्टोरेन्ट के होने से आम जनता को अच्छी सुविधा मिलेगी। इस रेस्टोरेन्ट में हवाई जहाज के भीतर के माहौल का लुत्फ उठा सकते है। इस रेस्टोरेन्ट में हवाई जहाज चलाने का लुत्फ उठा सकते है। इसके अलावा इस रेस्टारेन्ट में हवाई जहाज में बैठने जैसा अनुभव करेंगे।
- -लोक गीतों, लोक नृत्यों एवं लघु नाटिकाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया-कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम आज करेंगे मड़ई - 2024 का समापनरायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित इस चार दिवसीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2024 का कल समापन होगा। समापन समारोह कल 22 दिवसम्बर को अपरान्ह 04 बजे कृषक सभागार में आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2024 के तीसरे दिन आज यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर के विभिन्न सभागृहों एवं प्रेक्षागृहों में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मूक अभिनय, भाषण, लघु नाटिका, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, एकांकी, देश भक्ति गीत गायन, पश्चिमी एकल गीत गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लोक एवं आदिवासी नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा विविध लोक नृत्यों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया गया। पंथी, कर्मा, अबूझमाड़िया, मुरिया आदि विभिन्न लोक नृत्यों पर विद्यार्थी देर शाम तक झूमते रहे। मांदर की थाप पर थिरकते कदमों की लय-ताल ने दर्शकों के बीच उत्साह और उमंग का जूनून पैदा कर दिया। इस तरह मड़ई 2024 का तीसरा दिन जोश और आनंद से भरपूर रहा।
- चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव मड़ई 2024 का रंगा-रंग समापनकृषि महाविद्यालय रायपुर ओवर ऑल चैम्पियन तथा राजनांदगांव रनरअप रहारायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2024 का आज यहां रंगा-रंग समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृशि एवं आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम थे। समारोह की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की। इस अवसर पर विभिन्न टीम प्रतियोगिताओं में विजेता कॉलेज टीम्स तथा व्यक्तिगत स्पर्धाओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मड़ई 2024 युवा महोत्सव का ओवर ऑल चैम्पियनकृषि महाविद्यालय रायपुर को घोषित किया गया। कृषि महाविद्यालय राजनांदगांव मड़ई 2024 का ओवर ऑल रनरअप रहा। मड़ई के शुभांरभ समारोह के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा प्रस्तुत झांकियों में कृशि महाविद्यालय प्रतापपुर को प्रथम तथा कृशि महाविद्यालय नारायणपुर को व्दितीय स्थान प्राप्त हुआ। संगीत स्पर्धाओं में रायपुर विजेता तथा कृशि महाविद्यालय कवर्धा उप विजेता रहे। इसी प्रकार नृत्य प्रतियोगिता में कृशि महाविद्यालय रायपुर विजेता तथा कृशि महाविद्यालय जगदलपुर उप विजेता रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायकों, टीम मैनेजर्स तथा विभिन्न आयोजन समितियों को अध्यक्षों एवं सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि कृशि एवं आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति बेहद समृव्द्ध है। मडई 2024 में कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति से लगाव तथा यहां उपस्थित विद्यार्थियों की उर्जा एवं जोश देखकर अभिभूत हूँ। समापन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कर्मा नृत्य एवं पंथी नृत्य देखकर मन आल्हादित हो गया और कॉलेज के दिनों की यादें ताजा हो गई। श्री नेताम ने आशा व्यक्त की कि कृषि विश्वविद्यालय के ये कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान प्राप्त करेंगे और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाएंगे।समारोह की अध्यक्षता करते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि मड़ई 2024 के अंतर्गत पिछले चार दिनों से यहां उत्सव का माहौल है। सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। यहां मड़ई में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए ये चार दिन अविस्मरणीय रहेंगे और वे अपने पूरे जीवनकाल में इन्हें भुला नहीं सकेंगे। डॉ. चंदेल ने मड़ई 2024 के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, विभिन्न महाविद्यालयों के टीम मैनेजरों, विभिन्न आयोजन समितियों के सदस्यों तथा निर्णायकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने मड़ई के अंतर्गत विगत चार दिनों में आयोजित कार्यक्रम एवं गतिविधियों की जानकारी दी। आयोजन सचिव डॉ बी.पी. कतलम ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि इस चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव ‘‘मड़ई-2024’’ में विभिन्न विधाओं की 25 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें एकल अभिनय, तात्कालिक भाषण, ऑन दी स्पॉट पेंटिंग, एकांकी, समूह गायन, कोलाज मेकिंग, मिमिक्री, भाषण, कार्टूनिंग, एकांकी, समूह गायन (भारतीय), लोक एवं आदिवासी नृत्य, पाश्चात्य समूह गीत, मूक अभिनय, भाषण, लघु नाटिका, वाद-विवाद, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, एकांकी, मेहंदी, देश भक्ति गीत गायन, पश्चिमी एकल गीत गायन प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा अपनी कलाओं का आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया गया।
- -मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमनरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल के मान से 3100 रुपये में धान खरीदी करने के साथ ही 3716 करोड़ रुपए धान बोनस की राशि भी किसानों को प्रदान की है। श्री साय ने कहा कि किसानों के मसीहा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।
- दुर्ग । जिले में नगर पालिक निगम ,नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 19 दिसंबर को संपन्न की गई।उक्त कार्यवाही पश्चात नगर पंचायत उतई के वार्डो में महिला आरक्षण की कार्यवाही के संबंध में लिखित आपत्ति प्राप्त हुई है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने उक्त आपत्ति पर विचार उपरांत पुनः आरक्षण की कार्यवाही के निर्देश दिए है।नगर पंचायत उतई के वार्डो में महिलाओं के आरक्षण की कार्यवाही पुनः 23दिसंबर 20240 को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष दुर्ग मेआयोजित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान आम नागरिक उपस्थित रह सकते है।
- - समाज में एकता बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी: श्री साव- समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा कीदुर्ग । जिले के भिलाई सेक्टर-2 स्थित स्कूल में छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज का आज पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि समाज की एकता एवं समाज को मजबूत बनाने के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां एक-दूसरे से परिचित होते हैं और रिश्ता शीघ्र तय होने में समाज का सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने समाज की मांग पर छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के लिए भवन निर्माण हेतु शासन की ओर से 20 लाख रुपए की घोषणा की।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण के विधायक श्री ललित चंद्राकर ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए समाज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज की एकता बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस दौरान नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, रिसाली नगर पालिका की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा और समाज के अध्यक्ष सहित समाज के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री महेश गागड़ा को छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दी हैं।छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री महेश गागड़ा के साथ आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस अवसर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव विक्रम सिसोदिया, छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल संघ के सचिव हेम प्रकाश नायक, उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाण्डेय, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह रघुवंशी उपस्थित थे।
- -महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्जरायपुर / बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी की है।बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाया जा रहा समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है। मामले की जांच किए जाने पर पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है। संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्डकर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं।
- रायपुर। सुंदरनगर, अभियंता चौक निवासी वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी कुमार शर्मा (भदरालीवाले) का आज 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे रघुनंदन प्रसाद शर्मा के छोटे भाई, रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की रिटायर्ड प्रोफेसर सरला शर्मा के पति और सोमेश तथा प्रियेश शर्मा से पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा कल 23 दिसंबर को प्रात: 11.00 बजे उनके निवास स्थान से महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।अश्विनी कुमार शर्मा ने अपने पत्रकारिता करिअर की शुरुआत रायपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र युगधर्म से की थी। इसके बाद उन्होंने स्वदेश, अमृत संदेश, देशबंधु और लोकमाया जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दीं। अश्विनी कुमार शर्मा के निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बदलाव का आदेश जारी हुआ है. इस बदलाव में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अधिकारी अमित कटारिया को लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है.। अब तक ये जिम्मेदारी मनोज कुमार पिंगुआ सम्भाल रहे थे.। पिंगुआ अपर मुख्य सचिव भी हैं.। वहीं, वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस मुकेश बंसल को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ ही मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया।छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बदलाव का यह आदेश छुट्टी के दिन यानी रविवार को मंत्रालय से आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार मुकेश बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का जिम्मा सौंपा गया है । वहीं, प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अमित कटारिया को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।जानिए कौन है कटारियाबता दें कि अमित कटारिया वही आईएएस हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से काला चश्मा लगाकर मिले थे। इस दौरान जमकर बवाल हुआ था । 2004 बैच के आईएएस अधिकारी अमित कटारिया रायपुर और बस्तर में अहम पदों पर थे।. 2017 से वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पद पर सेवा दे रहे थे।. वहीं, अब एक बार फिर 7 साल बाद बड़ी जिम्मेदारियों के साथ अमित कटारिया सेंट्रल डेप्यूटेशन से छत्तीसगढ़ वापस लौट गए हैं. ।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।इस अवसर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष श्री संजय सिंह और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी, छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारी सर्वश्री महेश गागड़ा, मोहम्मद अकरम खान, सत्येंद्र पाण्डेय भी उपस्थित थे।
- -एकांकी, एकल अभिनय, रंगोली एवं पेंटिंग ने मन मोह लियारायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2024 के दूसरे दिन यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर के विभिन्न सभागृहों एवं प्रेक्षागृहों में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा एकल अभिनय, तात्कालिक भाषण, ऑन दी स्पॉट पेंटिंग, एकांकी, समूह गायन, कोलाज मेकिंग, मिमिक्री, भाषण, समूह गायन (भारतीय), लोक एवं आदिवासी नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में आकर्षक एवं भावप्रवण प्रस्तुतियां दी गई।इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत दी गई प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, कृषि विकास, प्रौद्योगिकी विकास, नारी सशक्तिकरण, दहेज उन्मूलन, भ्रष्टाचार उन्मूलन, असमानता एवं अस्पृश्यता निवारण जैसे संवेदनशील सामाजिक मुद्दों को उकेरा गया। युवा कलाकारों ने अपनी संप्रेषणीयता, भावाभिनय, संवाद कौशल, रेखांकन कौशल आदि के माध्यम से दर्शकों को दिल जीत लिया तथा खूब तालियां बटोरीं।मड़ई 2024 के अंतर्गत आयोजित समूह नृत्यों की रंगा-रंग प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। विभिन्न प्रतिभागियों ने आकर्षक रंगोली, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग आदि के माध्यम से अपने भावों को रूपाकार दिया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी एवं अयोजन सचिव डॉ. बी.पी. कतलम विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रभारी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण उपस्थित थे।
- -सम्मेलन आयोजित कर किसानों को दी गई मुख्यमंत्री की पाती-महिला समूहों को दिए 78 लाख के ऋण स्वीकृति आदेश-किसानों का किया गया सम्मान, स्प्रेयर वितरितबिलासपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय के नेतृत्व में राज्य सरकार के 1 साल पूर्ण होने और सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय मस्तुरी में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का किसानों के नाम पाती को पढ़कर सुनाया गया। कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित किसानों का सम्मान किया गया। पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति बांधी समारोह के मुख्य अतिथि थे। सम्मेलन में कृषक संगोष्ठी और प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी ने अपने उद्बोधन में राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना महतारी वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,कृषक उन्नति योजना तेंदूपत्ता संग्राहण, श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, महतारी सदन योजना आदि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से पांच किसानों को लपेटा पाइप एवं चार किसानों को नेपसेक स्प्रेयर प्रदान किया। तेरह महिला स्व सहायता समूहों 6- 6 लाख रुपए स्वीकृति होने पर कुल 78 लाख रुपए रूपए भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक मस्तूरी सुमंत कुमार चौधरी द्वारा स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत सभापति दामोदर कांत, एसडीएम प्रवेश पैकरा । जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम प्रवेश पैकरा, तहसीलदार डॉ श्रीमती जयंति देवांगन, नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे, सीईओ जे आर भगत, कार्यक्रम अधिकारी रुचि विश्वकर्मा, एसडीओ अमित बंजारे, कृषि विस्तार अधिकारी ए. के आहिरे, आदि विभाग कर्मचारी उपस्थित थे।
- -जब्त धान की कीमत 14 लाख रुपएबिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर बिचौलियों और दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आधा दर्जन दुकानों पर दबिश दी। छापे में 1112 कट्टी धान जब्त की गई। जिसकी कीमत लगभग 14 लाख आंकी गई है। सोसाइटियों में खपाने की नीयत से धान का अवैध भंडारण किया गया था। कलेक्टर ने जब्त धान पर नजर रखने को कहा है ताकि केंद्रों पर वह बिकने ना पाए।खाद्य अधिकारी ने बताया कि आज एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में चकरभाठा में जय श्री कृष्ण ट्रेडर्स के यहां 370 बोरी (148 क्विंटल) धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार खाद्य एवं मण्डी विभाग द्वारा सीपत निवासी फुटकर व्यापारी इंद्र वर्मा के दुकान माँ प्रॉविजन स्टोर्स से 73 कट्टी & श्री शिवगोपाल साहू के प्रतिष्ठान से 69 कट्टी कुल 142 कट्टी लगभग 56.80 क्विंटल धान मण्डी अधिनियम के अंतर्गत जप्त किया गया। चकरभाठा में सुरेश धान भंडार के यहां 150 बोरी (60 क्विंटल) धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। तहसील कोटा में ग्राम गोबरिपाट में फर्म सत्यप्रकाश दुबे में 450 कट्टी (180 क्विंटल) धान के संबंध में मौके पर किसी प्रकार का मंडी शुल्क रशीद और स्टॉक पंजी उपलब्ध नहीं किया गया । जिसके कारण धान जप्त किया गया तथा मंडी अधिनियम के तहत मंडी शुल्क में 5 गुना चार्ज लगाए जाने हेतु पंचनामा तैयार किया गया। इस तरह आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
- -किसानों का धान खरीदने राज्य सरकार वचनबद्ध-सम्मेलन में किसानों का सम्मान, कृषि औजार और मछली जाल वितरितबिलासपुर / विधायक श्री धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में बिल्हा में किसान सम्मेलन और कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आत्मा योजना अंतर्गत यह कार्यक्रम कृषि विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। पहली बार किसानों के नाम प्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री द्वारा लिखी पाती मिला, जिसे पढ़कर काफी खुश नजर आए।मुख्य अतिथि श्री कौशिक ने अपने हाथों समारोह में कृषि विभाग द्वारा किसानों को स्प्रेयर एवं लपेटा पाइप का वितरण किया गया। मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछली पकड़ने हेतु जाल का वितरण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को उन्नत किस्म के सब्जियों के बीजों एवं पौधों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सहकारिता विभाग द्वारा पाँच ऐसे किसानों का सम्मान किया गया जिन्हें कृषक उन्नति योजना के तहत लाभ मिला है। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं सहकारिता विभाग के साथ-साथ उर्वरक विक्रेता कंपनी इफ्को की भागीदारी रही।मुख्य अतिथि श्री कौशिक ने अपने संबोधन में सरकार के एक साल के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बिल्हा विधानसभा में पिछले एक वर्ष में लगभग 200 करोड़ के विकास कार्यों हेतु राशि का आवंटन हुआ है। आने वाले सालों में भी विकास कार्यों हेतु किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इसका आश्वासन किसानों को दिया गया। धान खरीदी के लिए राज्य शासन की प्रतिबद्धता को उन्होंने फिर से दोहराया। श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार शासन विकास और जन अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए कृतसंकल्प है।समारोह में इफ्को कंपनी के क्षेत्रीअधिकारी श्री नवीन तिवारी ने विस्तार से नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया कि उपयोग विधि एवं लाभ के बारे मे किसानों को बताया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित हुए। कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों को उन्होंने ध्यान से सुना। कृषि महाविद्यालय से वैज्ञानिक डॉ. शिल्पा कौशिक और डॉ. एकता ताम्रकार ने अपना प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बिल्हा के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य, तहसीलदार बिल्हा, उप संचालक श्री पी.डी. हाथेश्वर,सहायक संचालक कृषि श्री अनिल कौशिक , श्री अनिल शुक्ला, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.एस. गौतम एवं कार्यालय के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिल्हा, कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सम्मिलित हुए। इसी तरह किसान सम्मेलन का आयोजन कोटा, तखतपुर और सलका बेलतरा विधानसभा में भी आयोजित किया गया,
- बिलासपुर /संभाग आयुक्त श्री महादेव करे ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा तस्करी में संलिप्त 4 आरोपियों को जेल भेज दिया है। उन्होंने प्रकरण में 3 और 6 माह के लिए जेल भेजने का आदेश जारी किया ।संबंधित पुलिस अधीक्षकों के प्रतिवेदनों पर पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा तस्करी में सलिप्त 4 आरोपियों को आयुक्त बिलासपुर संभाग श्री महादेव कावरे ने ३ और ६ माह के लिए जेल भेजने का आदेश जारी किया । इसमे किशोर सुखवानी, बिलासपुर जिला से, रमेश राठौर जिला गोरेला पेंड्रा मरवाही जिला से और 2 लोग जोधराम व हेमलाल जांजगीर चांपा जिला से शामिल हैं ।
- -सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल : विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब-कृषकों का हुआ सम्मान, मत्स्य पालन के लिए पट्टा वितरण, फल एवं फूल के पौधों का वितरणरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली सरकार के एक साल पूर्ण होने पर आरंग ब्लाॅक में कृषक सम्मेलन का आयोजित हुआ। सम्मेलन में किसानों को "विष्णु की पाती" का वितरण किया गया। "विष्णु की पाती" पाने वाले किसानों में उमंग और उत्साह दिखाई दिया। सम्मेलन में आरंग विधायक श्री गुरू खुशवंत साहेब शामिल हुए। विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब ने किसान को अन्नदाता बताते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास मूल मंत्र पर कार्य कर रही है, तथा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के मुताबिक₹3100 प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद रही है तथा खरीफ सीजन में किसान भाइयों के खातों में करीब 49000 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार हर वर्ग के विकास के साथ किसानों को उन्नत बनाना एवं उनकी आय को दुगना करने के लिए संकल्पित है उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला सशक्तिकरण, महतारी वंदन योजना एवं रामलला दर्शन योजना पर भी फोकस किया, इस दौरान कृषकों का शाॅल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। साथ ही किसानों को मत्स्य पालन के लिए पट्टा वितरण, फल एवं फूल के पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। इफको के द्वारा कंसोरटिया का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप एवं एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।सम्मेलन में किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ और इस संगोष्ठी में किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्नत किसानों ने जैविक खेती और कृषि के अनुभव साझा किए। किसानों ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी साझा की। सम्मेलन स्थल पर विभागों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के संबंधी में प्रदर्शनी लगाई गई और प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं के बारे में विस्तार से बताए गए।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल पूर्ण होने पर सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जिले के तिल्दा ब्लाॅक में कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। सम्मलेन में किसानों को कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, मत्सय विभाग, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं और विगत एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की "विष्णु की पाती" का वाचन के साथ भेंट भी किया गया।हाथों में "विष्णु की पाती" पाने के बाद किसानों में उमंग और उत्साह देखा गया। विष्णु की पाती में मुख्यमंत्री ने बताया कि अन्नदाता किसान भाईयों की खुशहाली और समृद्धि हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। पिछले साल शपथ ग्रहण के एक पखवाड़े के भीतर ही धान के दो वर्ष के बकाया बोनस की राशि देने के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गांरटी को भी पूरा किया। पाती में यह भी बताया गया कि किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है। इसके अलावा किसानों को विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी भी दी गई। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री केयूर भूषण शर्मा उपस्थित थे। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आशुतोष देवांगन एवं बड़ी संख्या में किसान व विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।
- -दो दिवसीय आयोजन में ज्ञान-विज्ञान एवं तकनीक का रहा बेहतर समागम-उत्कृष्ट माॅडल निर्माण करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने वाले शिक्षकों एवं संस्थानों का किया गया सम्मानबालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय बालोद में 20 एवं 21 दिसंबर को आयोजित ’बालोद टेक्नोफेस्ट 2024’ का आयोजन छत्तीसगढ़ के दशा और दिशा को बदलने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं निर्णायक कदम साबित होगा। श्री चन्द्रवाल जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित ’बालोद टेक्नोफेस्ट 2024’ के समापन अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंनेे इस सफल आयोजन की भूरी-भूरी सराहना करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों को विज्ञान एवं नवाचार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस ’बालोद टेक्नोफेस्ट’ के माध्यम से हमारे बाल वैज्ञानिक अपने प्रतिभा का उन्मुखीकरण कर आने वाले समय में छत्तीसगढ़ एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न स्कूलों के पंजीकृत कुल 824 माॅडलों में से उत्कृष्ट 200 माॅडलों को प्रदर्शित किया गया था। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा बहुत ही ज्ञानवर्धक, रोचक एवं उत्कृष्ट माॅडलों का निर्माण किया गया था। जिसके फलस्वरूप इस दो दिवसीय आयोजन में ज्ञान-विज्ञान एवं तकनीक का बेहतर समागम परिलक्षित हो रहा था। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के विशेष पहल पर बालोद जिला प्रशासन द्वारा विज्ञान एवं नवाचार को प्रेरित करने तथा विद्यार्थियों को अपने तकनीक कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बालोद जिले में पहली बार बालोद टेक्नोफेस्ट 2024 का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत उत्कृष्ट माॅडलों का निर्माण करने वाले विद्यार्थियों तथा इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने वाले संस्थानों, शिक्षकों एवं अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रांश द्विवेदी, एसडीएम बालोद श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने बालोद टेक्नोफेस्ट 2024 के सफल आयोजन तथा इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट माॅडलों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं नवाचार को प्रेरित करने तथा विद्यार्थियों को अपने तकनीक कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने हेतु जिले में प्रतिवर्ष बालोद टेक्नोफेस्ट का आयोजन किया जाएगा। श्री चन्द्रवाल ने जिले के विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रांश द्विवेदी ने बालोद जिले में आयोजित बालोद टेक्नोफेस्ट की भूरी-भूरी सराहना करते हुए इस आयोजन को सभी के लिए अनुकरणीय बताया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले ने कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के विशेष पहल पर इस आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के भावी भविष्य के निर्माण के लिए इसे अत्यंत निर्णायक कदम बताया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित की गई माॅडलों का अवलोकन कर विद्यार्थियों से उसके संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले माॅडलों का निर्माण करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। श्री चन्द्रवाल ने इन विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम स्थल में विद्यार्थियों के द्वारा स्मार्ट एग्रीकल्चर, ओव्हर लोडिंग सेफ्टी सिस्टम, धान बोने का मशीन, स्वास्थ्य सुरक्षा, स्मार्ट टाॅयलेट, हेल्थ एंड वेलनेस संेटर आदि विभिन्न विषयों पर बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं उत्कृष्ट माॅडलो का निर्माण किया गया था। इस अवसर पर जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के अलावा सहायक परियोजना अधिकारी श्री लेखराम साहू, नोडल अधिकारी श्री पंकज कुमार सोनी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिका और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
-
- 22 दिसंबर तक चलेगा नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ- लोक जागरण की दिशा में प्रयास, धरोहरों और संस्कृति के संरक्षण पर जोरधमधा। 126 तालाबों के लिये प्रसिद्ध ऐतिहासिक धमधा नगर में कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुई। वौदिक मंत्रोच्चारण के साथ देव स्थापना की गई। बूढ़ा तालाब शीतला मंदिर में गंगा आरती के साथ कलश में जल भर यज्ञ स्थल लाया गया। जगह जगह लोगों ने कलश यात्रा में पुष्प वर्षा भी की।गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री साधना केंद्र रिसाली भिलाई के टोली नायक महेंद्र वर्मा, युग गायक पृथ्वीपाल साहू, हारमोनियम वादक पन्नालाल वर्मा एवंतबला वादक सुनील दास ने सर्वप्रथम सुगम युग गायन के साथ कलश यात्रा को रवाना किया। साहू पारा की भजन मंडली मोहन लाल साहू, टोपू सिन्हा सहित वादक भजन गाते हुए आगे चल रहे थे। पीले वस्त्र में महिलाएं कलश लेकर जयघोष करते हुए आगे बढ़ रही थीं। कलश यात्रा गायत्री मंदिर से सोनकर पारा, साहू पारा, कलार पारा, चौखड़िया तालाब होते हुए शीतला मंदिर पहुंचीं, वहां पूजा अर्चना के साथ कलश में जल भरकर यात्रा बूढ़ा तालाब से जयस्तंभ चौक, हटरी बाजार, ढीमर चौक, बजरंग चौक, बस स्टैंड होते हुए गायत्री मंदिर पहुंची। इसके बाद देव आह्वान कर आरती की गई। इस अवसर पर राधेलाल ताम्रकार, राजेंद्र गुप्ता, उमेश सोनी, सुजीत ताम्रकार, चंद्रेश यादव, शिवकुमार राठौर, खोमन पटेल, बीरेंद्र सोनी, ऊषा केसरा, सुरेंद्र सोनी, मुखराज किशोर यादव शामिल थे।गायत्री परिवार के परिव्राजकों ने कहा कि गायत्री परिवार का आयोजन उत्सव के लिये नहीं किसी प्रयोजन के लिये होता है। हमारा उद्देश्य है मानव में देवत्व का जागरण हो। भली सोच अच्छे कार्य करने वाले हों। घर घर में यज्ञ हो एवं तुलसी की स्थापना हो। इन उद्देश्य के लिये सबका सहयोग आवश्यक है।यज्ञ एवं संस्कार में हर कोई होगा शामिलआयोजन समिति के संयोजक वीरेंद्र देवांगन ने बताया कि 22 दिसंबर को रोज सुबह 9 बजे से यज्ञ होगा, जिसमें मुख्य यजमान के साथ हर कोई आहूति दे सकेगा। इसके अलावा पुंसवन संस्कार, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, विद्याआरंभ संस्कार, जन्मदिवस संस्कार व दीक्षा संस्कार भी होंगे, जिसके लिए पूर्व से समिति में पंजीयन करना होगा।विनीतगायत्री परिवार धमधाधर्मधाम गौरवगाथा समिति धमधामो. 9098771123, 9893172336










.jpg)


.jpg)







.jpg)





.jpg)