- Home
- छत्तीसगढ़
-
*उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की पहल पर लोरमी के लिए 1.26 करोड़ के कार्य स्वीकृत*
*छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 12 कार्य मंजूर*
बिलासपुर छत्तीसगढ़ में विकास और सुशासन के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री तथा लोरमी के विधायक श्री अरुण साव के विशेष प्रयासों से सरकार ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए बड़े कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता वाली छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए प्रदेशभर में 253 कार्यों के लिए 18 करोड़ 23 लाख 85 हजार रुपए मंजूर किए हैं। इन कार्यों से गांवों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलने के साथ ही स्थानीय जरूरतों की पूर्ति भी होगी।प्राधिकरण द्वारा जन आकांक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए सीसी सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन, पुलिया निर्माण, मुक्तिधाम निर्माण, प्रतीक्षालय शेड निर्माण, सिंचाई कूप निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, रंगमंच निर्माण तथा नाली निर्माण के साथ ही उन्नयन एवं मरम्मत के कार्य प्राथमिकता से स्वीकृत किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने इन कार्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर सुधारने और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का माध्यम बताया है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से न केवल ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी मजबूती मिलेगी।
*लोरमी के लिए 1.26 करोड़ के कार्यों को मिली मंजूरी*उप मुख्यमंत्री तथा लोरमी के विधायक श्री अरुण साव क्षेत्र में स्वास्थ्य, सड़क और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उनकी पहल पर ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एमसीएच की मरम्मत और उन्नयन के लिए 20 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। लालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दस लाख रुपए और डोंगरीगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए आठ लाख रुपए भी मरम्मत और उन्नयन कार्यों के लिए स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सहायता मिलेगी।
गांवों की भीतरी सड़क अधोसंरचना को मजबूती देने के लिए भी प्राधिकरण द्वारा राशि मंजूर की गई है। सीसी रोड के निर्माण के लिए लोरमी क्षेत्र के सिलतरा (गाड़ाटोला) और डिंडौरी (चि.) में प्रत्येक में सात लाख 80 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। फुलवारी कला में सीसी रोड के लिए दस लाख 40 हजार रुपए और गुरुवाईन डबरी में 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। बघनीभांवर, बघर्रा और जमुनाही में भी सीसी रोड हेतु प्रत्येक गांव के लिए आठ लाख 33 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। प्राधिकरण ने लोरमी स्थित जनपद पंचायत कार्यालय की मरम्मत और उन्नयन के लिए 12 लाख रुपए तथा गुरुवाईन डबरी में नाली निर्माण के लिए दस लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। -
रायपुर/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 11 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित होगी।
- -आवासीय परियोजनाओं में 340 करोड़ की लागत से 1650 भवनों का होगा निर्माण-विभाग के पोर्टल में जाकर कर सकते हैं आवास के लिए आवेदन-निम्न वर्ग के परिवारों को मिलेगा फायदा-छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त ने दी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारीरायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार ने अटल विहार योजना अंतर्गत वृहद स्तर पर आवास निर्माण का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना के अतंर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में 4450 एकड़ भूमि में निर्माण कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस योजना के तहत 7 आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया है, जिनकी कुल लागत 340 करोड़ रूपए है। इन परियोजनाओं में 1650 भवनों का निर्माण होगा। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री कुंदन कुमार ने आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर इस आशय की जानकारी दी।छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त ने बताया कि योजना के तहत शासन द्वारा हाउसिंग बोर्ड को एक रुपये प्रति वर्गफुट की दर पर भूमि आबंटित की जा रही है। वहीं राज्य शासन द्वारा ईडब्ल्यूएस परिवार को 80 हजार रूपए और एल.आई.जी परिवार को 40 हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा। श्री कुमार ने बताया कि इन परियोजनाओं से निम्न आय वर्ग को काफी फायदा मिलेगा। इन परियोजनाओं के लिए कोई भी व्यक्ति विभागीय वेबसाईट का अवलोकन कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।आयुक्त श्री कुन्दन कुमार ने बताया कि इन परियोजनाओं में भुरकोनी रायपुर में 61 करोड़, कोकड़ापारा बीजापुर में 30 करोड़, खस्तुली धमतरी में 26 करोड़, सिहाद (भखारा) धमतरी में 27 करोड़, पथर्रा राजिम में 62 करोड़, पुलगांव दुर्ग में 104 करोड़ तथा गुरूर बालोद में 30 करोड़ रूपए की लागत आएगी। अटल विहार योजना का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को किफायती एवं गुणवत्तायुक्त आवासीय सुविधा प्रदान करना है। इस योजना में निम्न एवं कमजोर आय वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा भवनों का निर्माण कर आबंटन किया जाएगा। यह योजना प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। प्रदेश में राजधानी से लेकर दूरस्थ अंचलो जैसे-बीजापुर, सरगुजा, जशपुर तक जरूरतमंदों को किफायती दर पर आवास उपलब्ध कराने का जो दायित्व है उसे पूरा करने के लिए हम सभी कृत संकल्पित है।
- -चिरमिरी में मुख्यमंत्री ने सर्व सुविधायुक्त 100 बेड जिला चिकित्सालय का किया उद्घाटन-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के सेटअप स्वीकृत की घोषणा-भरतपुर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) के पद की स्वीकृति-चिरमिरी, खोंगापानी, झगराखंड में ग्रिड से विद्युत सप्लाई की घोषणारायपुर / छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के बड़ा बाजार चिरमिरी में 100 बेड वाले सर्व सुविधायुक्त जिला चिकित्सालय का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के सेटअप स्वीकृत करने, भरतपुर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) के पद की स्वीकृति तथा चिरमिरी, खोंगापानी, झगराखंड में ग्रिड से विद्युत सप्लाई की घोषणा की।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज, विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।जिला अस्पताल चिरमिरी को अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से लैस किया गया है। इस अस्पताल में 08 चिकित्सा विशेषज्ञ नियुक्त हैं तथा 80 प्रकार के लैब टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में 07 ओपीडी सहित 04 ऑपरेशन थिएटर बनाए गए है। जिनमें 01 ऑपरेशन थिएटर चालू है। इसे मॉड्यूल ऑपरेशन थिएटर के रूप में परिवर्तित करने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। इसके साथ ही अस्पताल में 08 बिस्तर वाले आईसीयू की सुविधा भी है। इस अस्पताल के बनने से जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी ढांचा मजबूत हो इस पर राज्य सरकार का विशेष फोकस है। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना शासन की प्राथमिकता में है ताकि लोगों को आसानी से अच्छी इलाज की सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों, कक्षों तथा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, उपस्थित मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और उन्हें फल भेंट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सेवा भाव के साथ कार्य करने की सलाह दी।मुख्यमंत्री के हाथों चिरमिरी में जिला अस्पताल के लोकार्पण पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज जिले को 100 बिस्तरीय जिला अस्पताल के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। शासन की प्राथमिकता है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की जनता तक पहुंच आसान हो, चिरमिरी का जिला अस्पताल इस अपेक्षा को पूरा करेगा। उन्होंने आगे कहा की जिलेवासियों को अब एक बेहतर अस्पताल मिल गया है जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को काफी सहूलियत होगी।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने चिरमिरी, खोंगापानी, झगराखंड में छत्तीसगढ़ ऊर्जा विभाग के ग्रिड से विद्युत सप्लाई की मांग पर विद्युत आपूर्ति करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में 100 बिस्तरों के अस्पताल के सेटअप की स्वीकृति की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सुविधा की दृष्टिगत रखते हुए भरतपुर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को स्वीकृति प्रदान की है।
- -विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को मिलेगा अतिरिक्त पोषण आहार-पहाड़ी कोरवा समुदाय में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने में मिलेगी मदद-मुख्यमंत्री ने 536 करोड़ रूपए के कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन-अंबिकापुर नगर में अधोसंरचना विकास के लिए 23.90 करोड़ रूपए की घोषणारायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्रांउड में आयोजित कार्यक्रम में 536 करोड़ 14 लाख की लागत वाले 1614 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया और कहा कि इससे सरगुजा जिले के विकास में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र अधोसंरचना विकास के लिए 23.90 करोड़ रूपए दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल अंबिकापुर को डीकेएस रायपुर की तर्ज पर विकसित करने तथा विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज किए जाने की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री श्री साय इस अवसर पर सरगुजा जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा यह योजना पायलट प्रोजेक्ट की शुरू की गई है। इससे पहाड़ी कोरवा समुदाय में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई कैरियर निर्देशिका का भी विमोचन किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर मां महामाया को नमन करते हुए जिलेवासियों को विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि अंबिकापुर छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के सबसे सुंदर और साफ सुथरे शहरों में शामिल है। यह सब नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों, हमारे सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों के योगदान से हो पाया है। अंबिकापुर के नागरिकों को भी इसका श्रेय देना चाहूंगा, जिनके सहयोग से अंबिकापुर स्वच्छ और सुंदर बना हुआ है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता ने विश्वास किया है। 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा हो रहा है। इस एक साल के अल्पकाल में ही सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े बड़े कामों को पूरा करने का प्रयास किया है। बीते पांच सालों में गरीब जरूरतमंद परिवार, जो प्रधानमंत्री आवास से वंचित थे, उनके आवास स्वीकृत एवं निर्मित किए जा रहे हैं। शासन द्वारा 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जा रही है। किसानों को धान का मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने के लिए शासन प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से 70 लाख से ज्यादा माताओं और बहनों को लाभान्वित किया जा रहा है। तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक अब 5500 रुपए प्रति मानक बोरा मिल रहा है। श्रीराम लला दर्शन यात्रा योजना से 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम जाकर भगवान श्री राम के दर्शन का सौभाग्य मिला है। हमने वायदे के मुताबिक पीएससी परीक्षा में पारदर्शिता लाने का काम किया है। बीते वर्ष पीएससी की भर्ती प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई कर रही है। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरगुजावासियों को जिले के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन की शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर वहां लगाए गए शासकीय विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री एवं राशि का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य के लिए स्वयं सेवक श्रीमती बानी मुखर्जी, मितानिन श्रीमती परिमनिया यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला तिर्की एवं श्रीमती पुरो बाई, स्वच्छता दीदी श्रीमती सुनीता सारखेली, लुण्ड्रा के मंडल संयोजक श्री रघुनाथ प्रसाद, व्याख्याता श्रीमती लीना थॉमस को सम्मानित किया।कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज, अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, सामरी विधायक श्रीमती पैंकरा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- -सामुदायिक भवन निर्माण हेतु समाज को 50 लाख रुपए देने की घोषणारायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज अम्बिकापुर प्रवास के दौरान माता राजमोहिनी देवी ऑडिटोरियम अम्बिकापुर में छत्तीसगढ़ कोलता समाज के संभागस्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए। समाज के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री साय को महामाला एवं संबलपुरी गमछा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री श्री साय ने समाज की मांग पर छत्तीसगढ़ कोलता समाज संभाग सरगुजा/जशपुर हेतु अम्बिकापुर के ग्राम अजिरमा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब समाज संगठित होता है तो राष्ट्र को भी मजबूती मिलती है। कोलता समाज शिक्षित और समृद्ध समाज है, जो खेती-बाड़ी में भी आगे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर विशेष जोर होना चाहिए, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। हमारे समाज के बच्चे पढ़ें, इस पर समाज की चिंता होनी चाहिए। कहीं ना कहीं नशाखोरी समाज की प्रगति के लिए बाधक है इस पर भी समाज का चिंतन होना चाहिए।कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज, अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर, पूर्व सांसद श्री कमलभान सिंह मरावी, छत्तीसगढ़ कोलता समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर सदावर्ती, सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। साथ ही कलेक्टर श्री विलास भोस्कर, एसपी श्री योगेश पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाज के नागरिकगण भी उपस्थित थे।
- - विभिन्न गतिविधियों में युवाओं ने किया अपने हुनर का प्रदर्शनबालोद ।जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में किया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू उपस्थित थे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से जिले के युवा खेल एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य एवं देश में अपने परिवार, समाज एवं जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन ने कहा कि युवा शक्ति देश की प्रगति एवं राष्ट्र निर्माण में एक अहम भूमिका निभाती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू ने स्वामी विवेकानंद जी से पे्ररणा लेकर युवाओं को खेल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने को कहा। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल, एसडीएम बालोद श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार बालोद सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान एवं हस्तशिल्प कला पर आधारित माॅडल का स्टाॅल भी लगाया गया। जिलास्तरीय युवा महोत्सव में सांस्कृति कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत तथा लाइफ स्कील के अंतर्गत कहानी लेखन चित्रकला में वक्तृत्व कला, कविता एवं तात्कालिक भाषण, थिमैटिक विधा में विज्ञान मेला तथा युवा कृति के अंतर्गत हस्तशिल्प, टेक्सटाइल एवं कृषि उत्पादन आदि गतिविधियां आयोजित की गई। जिला मुख्यालय स्थित स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर से महिला खिलाड़ी शामिल हुई।
- बालोद । उपमुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा बालोद जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा आज बालोद जिले के दौरे पर पहुँचे। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने जिला मुख्यालय बालोद के सर्किट हाउस आगमन पर जिले के ग्राम सिवनी से कलेक्ट्रेट मार्ग के चैड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य का लोकार्पण कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि 04 करोड़ 91 लाख रुपए लागत के नवनिर्मित ग्राम सिवनी से कलेक्ट्रेट मार्ग के बनने से अब आमजनों को कलेक्टोरेट आवागमन में काफी सुविधा हुई है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने सर्किट हाउस के सभाकक्ष में जिले के आला अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्योें की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, वनमण्डलाधिकारी श्री बीएस सरोटे सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
- - अंतर क्षेत्रीय विद्युत बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापनरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज की अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में रायपुर का दबदबा रहा। टीम इवेंट में 12 सालों के चैंपियन रही कोरबा वेस्ट की टीम को रायपुर क्षेत्रीय टीम ने शिकस्त देकर विजेता का खिताब हासिल किया। महिला एवं पुरुष के एकल व युगल मुकाबले में रायपुर सेंट्रल टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक (वितरण) श्री भीमसिंह कंवर थे।उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम में विद्युतकर्मियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हमारे विद्युतकर्मी विद्युत आपूर्ति की निर्बाध सेवा के साथ खेल विधि में भी दक्षता साबित कर रहे हैं, यह गौरव की बात है। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सर्वश्री एमएस चौहान, केएस मनोठिया, जेएस नेताम, डीके तुली विशेष रूप से उपस्थित थे।प्रबंध निदेशक ने विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बैडमिंटन खिलाड़ी व कार्यपालक निदेशक सिविल श्री डीके तुली को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया।तीन दिन तक चले बैडमिंटन प्रतियोगिता के टीम इवेंट में रायपुर क्षेत्र विजेता रहा, अतिथियों ने इस टीम के खिलाड़ी सर्वश्री योहन नायक, राजेश ठाकुर, दिलेश्वर ठाकुर, गिरीश कुमार व नवीन एक्का को विजेता ट्राफी प्रदान की। उपविजेता टीम कोरबा वेस्ट के खिलाड़ी सर्वश्री अविनेश पाठक, सीमांत मिंज, एम जोशी, नरेंद्र उइके एवं गौरव गुप्ता को भी ट्राफी व मेडल प्रदान किया गया।महिला एकल में विजेता संध्या रानी कोरबा पूर्व एवं उपविजेता झरना लता साहू रायपुर क्षेत्र रहीं। महिला युगल में रायपुर सेंट्रल की जुवेना गोम्स, सरोज डिहरी विजेता एवं कोरबा पूर्व की संध्यारानी व श्रद्धा पिल्लई उपविजेता रहीं।पुरूष एकल मुकाबले में कोरबा पश्चिम के अनिवेश पाठक विजेता एवं रायपुर सेंट्रल के हितेंद्र मार्कंडेय उपविजेता रहे।पुरूष युगल मुकाबले में विजेता डी बाखला मड़वा व ऐश्वर्य पाठक रायपुर सेंट्रल रहे। उपविजेता कोरबा पश्चिम के अविनेश पाठक व नरेंद्र उइके रहे।इसी तरह वेटरन एकल (45 वर्ष से अधिक) में रायपुर सेंट्रल के संजय वैद्य विजेता एवं बिलासपुर के योगेश पटेल उपविजेता रहे।वेटरन युगल में रायपुर सेंट्रल के संजय अग्रवाल व संजय वैद्य विजेता तथा बिलासपुर के मधुप पटेल व योगेश पटेल उपविजेता रहे। मंच संचालन प्रकाशन अधिकारी श्री गोविन्द पटेल ने किया एवं आभार प्रदर्शन क्रीड़ा सचिव श्री विनय चंद्राकर ने किया।अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के चयन के लिये केंद्रीय पर्यवेक्षक ओंकार चंद्राकर रहे। अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिये अविनेश पाठक, हितेंद्र मार्कंडेय, धनेश्वर राम भाकला, सीमांत मिंज, ऐश्वर्य पाठक, योहान नायक, राजेश ठाकुर, नरेंद्र उईके एवं महिला खिलाड़ी संध्या रानी, झरना साहू, जुवेना गोम्स, गायत्री दीवान, कृतिका शर्मा व सरोज धिरही का चयन किया गया है।
- बालोद,। कार्यालय आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आदेश जारी कर जिले में बुधवार 18 दिसम्बर 2024 को गुरु घासीदास जंयती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार 18 दिसम्बर 2024 को जिला बालोद मंे संचालित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों एवं मद्य भण्डागार बालोद पूर्णतः बंद रहेगा। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- -800 से अधिक पदों पर की जाएगी विभिन्न नियोजकों द्वारा भर्तीबालोद। , जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में सोमवार 16 दिसंबर 2024 को मेगा प्लेसमंेट का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी बालोद ने बताया कि प्लेसमंेट में कुल 03 नियोजकों द्वारा 800 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्लेसमंेट कैंप में टेक्नोटास्क बिजनेस साॅल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेडेसरा राजनांदगांव के द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट पुरूष के कुल 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर प्रोगामिंग में मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा तथा आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त पदों का कार्यक्षेत्र ग्राम टेडेसरा जिला राजनांदगांव होगा। इसी तरह शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर के द्वारा एसआर सेल्स रिपे्रसेंटेबल के 35 एवं एग्रीकल्चर आॅफिसर के 05 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सेल्स रिपे्रसेंटेबल पद हेतु शैक्षणिक योग्यता बारहवीं एवं आयु 22 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त पदों का कार्यक्षेत्र गुरूर, धमतरी, गुण्डरदेही एवं बालोद होगा। इसी तरह एग्रीकल्चर आॅफिसर पद हेतु शैक्षणिक योग्यता बीएससी एग्रीकल्चर एवं आयु 22 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त पदों का कार्यक्षेत्र धमतरी, बेमेतरा एवं कवर्धा होगा। इसी तरह सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरीटी सर्विसेस भिलाई के द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड पुरूष के 100 एवं 200 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर पुरूष के 50 पद तथा सिक्यूरिटी गार्ड महिला के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पेनकार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते हंै।
- बालोद।, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के डौण्डीलोहारा के ग्राम बहेराभांठा में कृषक खेत पाठशाला का शुभारंभ किया गया। कृषक खेत पाठशाला का उद्देश्य कृषकों को सीधे फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा की उन्नत विधियों तकनीक का कौशल प्रशिक्षण एवं अभ्यास के माध्यम से अवगत कराना है। जिससे कृषक फसल उत्पादन एवं सुरक्षा की उन्नत तकनीक अपना सके। उप संचालक कृषि श्री जी.एस. धुर्वे ने बताया कि पाठशाला में चना फसल की उन्नत व तकनीकी खेती सिखाने हेतु फ्रन्टलाईन डेमोस्ट्रेशन लगाकर फसल की क्रांतिक अवस्थाओं में 06 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमि के जल स्तर बहुत नीचे जाने के कारण ग्रीष्मकालीन धान के बदले कम पानी लगने वाले फसलों जैसे चना, गेहूँ, तिवड़ा, सरसों, मूंग, उड़द आदि फसल लगाने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान फील्ड में चना फसल में बीजोपचार का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। जिसमें चना बीज को ट्राईकोडर्मा एवं नैनो डी.ए.पी. से बीजोपचार किया गया। साथ ही फील्ड में सीड कम फर्टिलाईजर ड्रील मशीन से बीज बुआई करके कृषकों को प्रत्यक्ष प्रदर्शनी भी दिखाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर, सहायक संचालक कृषि श्री सूर्यनारायण ताम्रकार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी के अलावा ग्राम पंचायत बहेराभाठा के सरपंच, उप सरपंच एवं कृषकगण उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत 154 आवासो का नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय परिसर में खुली लाटरी पद्वति से आवासो को आबंटित किया गया। आबंटन के दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय स्वयं उपस्थित रहे।निगम क्षेत्र में सूर्या विहार के 49 मकान, एनार स्टेट के 75 मकान, कृष्णा इंजिनियरिंग के 22 मकान, माॅडल के 7 मकान एवं रजत बिल्डर्स के 1 मकानों का आबंटन किया गया। मोर आस के 139 मकानो में से 4 भूतल एवं 135 सामान्य वर्ग को दिया गया। इसी प्रकार मोर चिन्हारी के 15 मकानो में से 1 भूतल एवं 14 सामान्य वर्ग को दिया गया। आवास आबंटन में 1 विकलांग एवं 4 वरिष्ठ हितग्राही को ग्राउंड फ्लोर का आवास आबंटन किया गया। कुल 154 मकानों में जो हितग्राही आज की लाटरी में अनुपस्थित थे, उनके स्थान पर अन्य हितग्राही जो पहले से मकान के लिए आवेदन किये थे। लाटरी समिति के निर्णय एवं सक्षम अधिकारी की स्वीकृति पश्चात अनुपस्थित हितग्राही के आवासो को को अन्य उपस्थित आवेदको से लाॅटरी निकलवा कर आवास आबंटन किया गया।विधायक रिकेश सेन ने सभी हितग्राहियो को बताया कि शासन का प्रयास है मकान सबको मिले, जितना मकान बन रहा है, उसी में से पारदर्शिता के साथ लाटरी हितग्राहियो की उपस्थिति में निकाली जाती है। पुरी प्रक्रिया का फोटोग्राफी एवं लगातार वीडियोग्राफी की जाती है। जिसमे नियमानुसार 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा करने वाले हितग्राही भागीदार बनते है।आबंटन के दौरान एमआईसी सदस्य चंद्रशेखर गवयी, आवास योजना के नोडल अधिकारी डी.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता विनिता वर्मा, अभियंता दीपक देवांगन, प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन आदि उपस्थित रहे।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश में जिले के किसानों को समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। जिले में आज 16 हजार 176 टन धान की खरीदी की गई। जिले में आज 4 हजार 247 किसानों से 37 करोड़ 21 लाख रूपये धान की खरीदी हुई। इस प्रकार अब तक 139 उपार्जन केन्द्रों में 51 हजार 556 किसानों से 01 लाख 68 हजार 347 टन धान की खरीदी हुई है। इन किसानांे से अब तक 501 करोड़ 10 लाख रूपये की धान की खरीदी की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर धान केन्द्रों में किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। जिससे किसानों में धान बेचने को लेकर उत्साह है।
- -राज्य शासन ने जारी किए आदेश-जिला स्तर पर कलेक्टर, ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायत सीईओ और नगर स्तर पर नगरीय निकाय के आयुक्त या सीएमओ होंगे प्राधिकरण के अध्यक्षरायपुर । . राज्य शासन द्वारा ‘उल्लास’ (नव भारत साक्षरता कार्यक्रम) के क्रियान्वयन के लिए जिला, विकासखंड एवं शहर स्तर पर प्राधिकरणों का गठन कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से तीनों प्राधिकरणों के गठन के आदेश जारी किए गए हैं। जिला स्तर पर कलेक्टर, ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायत के सीईओ और नगर स्तर पर संबंधित नगरीय निकाय के आयुक्त या सीएमओ प्राधिकरण के अध्यक्ष होंगे।राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (SLMA) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की अनुशंसा के अनुसार ‘उल्लास’ के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण (DLMA) के अध्यक्ष जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य-सचिव होंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसके उपाध्यक्ष होंगे। राज्य शासन द्वारा नगर निगम के आयुक्त या नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला वनमंडलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी, कौशल विकास के सहायक संचालक, एनआईसी के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, लीड बैंक के मैनेजर, कृषि विभाग के उप संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के डीपीएम, नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता (जिनके पास जल जीवन मिशन का प्रभार है), एनएसएस/एनसीसी/भारत स्काउट एवं गाइड के जिला प्रभारी, प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्थान/स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधि, राज्य स्रोत समूह के सदस्य/शिक्षाविद, विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के प्रतिनिधि तथा कलेक्टर द्वारा नामांकित जिले के दो सक्रिय अधिकारियों को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया है।राज्य शासन ने ब्लॉक साक्षरता मिशन प्राधिकरण (BLMA) का गठन करते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इसका अध्यक्ष और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सदस्य-सचिव नामांकित किया है। प्राधिकरण के सदस्यों के रूप में तहसीलदार, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी/रेंजर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड परियोजना/नोडल अधिकारी, जेल अधीक्षक, श्रम निरीक्षक, पंचायत निरीक्षक, एनएसएस/एनसीसी/भारत स्काउट एवं गाइड के जिला प्रभारी, प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्थान/स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधि, कुशल प्रशिक्षक, शिक्षाविद, जिला स्रोत समूह के सदस्य/शिक्षाविद, विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के प्रतिनिधि तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नामांकित सदस्य को शामिल किया गया है।राज्य शासन द्वारा नवगठित नगर साक्षरता मिशन प्राधिकरण (TLMA) में नगर निगम के आयुक्त/नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अध्यक्ष और विकासखंड शिक्षा अधिकारी/नगरीय शिक्षा अधिकारी को सदस्य-सचिव नामांकित किया गया है। प्राधिकरण में जोन कमिश्नर, स्मार्ट सिटी के अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड परियोजना/नोडल अधिकारी, जेल अधीक्षक, श्रम निरीक्षक, एनएसएस/एनसीसी/भारत स्काउट एवं गाइड के प्रभारी, प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्थान/स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधि, स्लम एरिया के प्रतिनिधि, कुशल प्रशिक्षक, शिक्षाविद, जिला स्रोत समूह के सदस्य/शिक्षाविद तथा विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के प्रतिनिधि को सदस्य नामांकित किया गया है।
- -नगरीय प्रशासन विभाग ने 19 कार्यों के लिए स्वीकृत की अनुदान राशिरायपुर. । राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने चार महीने पहले गठित राजनांदगांव जिले के लाल बहादुर नगर नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 35 लाख 95 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने अधोसंरचना विकास के 19 कार्यों के लिए राशि मंजूरी का आदेश जारी किया है। इनमें लाल बहादुर नगर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण के 12, आरसीसी नाली निर्माण के चार, आरसीसी पुलिया निर्माण के दो और कार्यालय भवन मरम्मत का एक कार्य शामिल है।उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद में राज्य के प्रत्येक नगर पंचायत को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की थी। इसके अनुपालन में विभाग द्वारा लाल बहादुर नगर नगर पंचायत के लिए करीब एक करोड़ 36 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा है कि हर नगरीय निकाय को उसकी जरूरत एवं मांग के अनुरूप विकास कार्यों और जन सुविधाएं विकसित करने के लिए राशि प्रदान की जा रही है।नगरीय प्रशासन विभाग ने लाल बहादुर नगर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद से एक करोड़ 35 लाख 95 हजार रुपए का यह अनुदान स्वीकृत किया है। विभाग ने सीसी रोड निर्माण के 12 कार्यों के लिए 87 लाख 44 हजार रुपए और आरसीसी नाली निर्माण के चार कार्यों के लिए 17 लाख 30 हजार रुपए मंजूर किए हैं। आरसीसी पुलिया निर्माण के दो कार्यों के लिए तीन लाख 21 हजार रुपए तथा कार्यालय मरम्मत के लिए 28 लाख रुपए की भी स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई है।
- -आवासीय कालोनी एक विकसित सर्वसुविधायुक्त कालोनी के रूप में ले रही है आकार-प्रेस क्लब राजनांदगांव के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रेस क्लब राजनांदगांव की आवासीय कॉलोनी के लिए 2 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। प्राप्त राशि से सड़क, नाली, बाऊंड्रीवाल एवं अन्य अधोसंरचना निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब हाऊसिंग बोर्ड राजनांदगांव अंतर्गत प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों को 1980 वर्ग फीट भूमि बसंतपुर पनेका में प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा 2 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त होने के बाद आवासीय कालोनी एक विकसित सर्व सुविधायुक्त कालोनी के रूप में आकार ले रही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा विधायक निधि से प्राप्त 8 लाख रूपए की राशि से आवासीय कॉलोनी में गार्डन का कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं वन विभाग द्वारा पौधरोपण किया गया है। 4 करोड़ के प्रोजेक्ट में 54 विद्युत पोल व 9 ट्रान्सफार्मर लगे हैं।प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरि एवं प्रेस क्लब हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिथलेश देवांगन ने बताया कि स्वीकृत 2 करोड़ रूपए की राशि से 10 एकड़ में बाऊण्ड्रीवाल बन रही है। गौरतलब है कि आवासीय कॉलोनी सर्वसुविधायुक्त बन रही है, जहां स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, व्यावसायिक परिसर, मंदिर, पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाईन की व्यवस्था की गई है। प्रेस क्लब एवं प्रेस क्लब हाऊसिंग बोर्ड के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
- -स्वागतम पोर्टल : बिना लंबी प्रक्रिया के आगंतुकों को सुगम प्रवेश-मंत्रालय में अधिकारियों से मिलना हुआ आसानरायपुर / मंत्रालय आने वाले आगंतुकों के लिए प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने स्वागतम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। रायपुर के श्री नितिन वाले अपने निजी कार्य से सचिव से मिलने महानदी भवन मंत्रालय आए थे ।श्री वाले ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि स्वागतम पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण, यात्रा का उद्देश्य, व्यक्तिगत जानकारी और मिलने का समय दर्ज करने पर उन्हें तुरंत पुष्टिकरण संदेश और प्रवेश पत्र प्राप्त हो गया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आमजनता के मंत्रालय प्रवेश के लिए स्वागतम पोर्टल का शुभारंभ कर सुविधा प्रदान किए है। स्वागतम पोर्टल के माध्यम से आमजनता का मंत्रालय के अधिकारियों से मिलना आसान हो गया है। श्री नितिन ने बताया कि प्रवेश द्वार पर उनकी पहचान सत्यापित होने के बाद उन्हें सुगमता से मंत्रालय में प्रवेश मिल गया। उन्होंने इस पोर्टल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।श्री वाले ने कहा कि स्वागतम पोर्टल न केवल समय की बचत करता है, बल्कि आगंतुकों से संबंधित विवरणों के संधारण से सुरक्षा तंत्र को भी मजबूत बनाता है। पोर्टल पर आगंतुकों के विवरण पहले से दर्ज होने के कारण प्रशासन का काम भी सरल हुआ है और आम नागरिकों के लिए सरकार से जुड़ने का रास्ता सुगम हुआ है। स्वागतम पोर्टल शासन की पारदर्शिता और तकनीकी सुगमता का प्रतीक बनकर शासन और जनता के बीच दूरी को कम करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने और शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने के लिए तीन पोर्टलों ई-ऑफिस प्रणाली, मुख्यमंत्री कार्यालय ऑनलाइन पोर्टल और स्वागतम पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस पहल से सुशासन के साथ शासकीय कामकाज में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ेगी।
- रायपुर। चौबे कॉलोनी, रायपुर निवासी श्रीमती वत्सला शर्मा का सोमवार 9 दिसंबर को निधन हो गया। वे 82 वर्ष की थीं। वे ज्योतिषाचार्य पंडित अनंतधर शर्मा (देवरी पधी वाले) की धर्मपत्नी तथा विभूति, विनीत और प्रज्ञा शर्मा की माताजी थीं। उनकी अंतिम यात्रा 10 दिसंबर को प्रात: 10 बजे उनके निवास स्थान से महादेवघाट के लिए निकलेगी।
-
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सौजन्य मुलाकात की।
- -धान खरीदी के एवज में 7.49 लाख किसानों को 7582.22 करोड़ रूपए का भुगतान-शिकायत एवं निवारण के लिए हेल्प लाइन नंबर 0771-2425463रायपुर,/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीदी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में धान 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। राज्य में 14 नवम्बर से अब तक 35.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 7.49 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में इन किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 7582 करोड़ 22 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 9 दिसम्बर को 67200 किसानों से 2.85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इसके लिए 84673 टोकन जारी किए गए थे।राज्य सरकार धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी किए है, जिसका नं. 0771-2425463 है। धान बेचने वाले कोई भी किसान इस हेल्पलाईन नम्बर पर फोन कर अपनी समस्यओं का समाधान कर सकते है।
- -महाकुंभ 2025 के लिए दिया न्यौतारायपुर /राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड ने सौजन्य भेंट की। श्री गोंड ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ की ओर से राज्यपाल श्री डेका को प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 के लिए न्यौता दिया।
-
बिलासपुर/राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु 18 वर्ष आयु वर्ग के बालकों एवं बालिकाओं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरे की जान बचाकर वीरता का कार्य 1 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 के मध्य किया हो, ऐसे बालक एवं बालिका वीरता पुरस्कार हेतु 2 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे बिलासपुर में संपर्क किया जा सकता है।
-
-स्वशासीय सोसायटीज को वित्तीय स्वतंत्रता देने से मेडिकल कालेजों में आ रहे हैं बेहतर परिणाम
-शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में विशेष जनजाति पहाड़ी कोरवा मरीज के जटिल फ्रैक्चर का हुआ सफल ऑपरेशनरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य मे स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर खासा ध्यान दिया जा रहा है। तरक्की और राज्य में सुशासन का सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में लगातार नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने नई सुविधाओं के विकास पर विशेष जोर दिया है। इसी दिशा में स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ लगातार अपनी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए प्रतिबद्ध है। इस कड़ी में अस्थि रोग विभाग में भर्ती विशेष जनजाति पहाड़ी कोरवा के सदस्य श्री करण सिंह कोरवा के जटिल व दुर्लभ फ्रैक्चर का सफल ऑपरेशन किया गया। करण सिंह कोरवा कोरबा जिले में अपने गांव सियान जाते समय मोटरसाइकिरल से गिर गये थे। इससे उनके घुटने में गहरी चोट आई थी। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया था । उनके घुटने के नीचे की अस्थि का टुकड़ा (टिबिया कॉन्डाइल) जोड़ से टूट कर पीछे की तरफ रक्त वाहनियों एवं नसों के बीच में फंसा हुआ था। इस तरह का केस सामने आना अत्यंत दुर्लभ है।इससे रक्त वाहनियों तथा नसों (नर्व) को चोट लगने से पैरों में लकवा अथवा पैर काटने का खतरा लगातार बना होता है। ऑपरेशन के दौरान भी रक्त वाहनियों अथवा नसों में चोट लगने से पैरों में सुन्नपन का खतरा बना रहता है। मेडिकल कालेज रायगढ़ के अस्थि रोग विभाग के चिकित्सकों ने यह जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। इससे वर्तमान में मरीज अपना घुटना मोड़ पा रहा है तथा मरीज का पैर भी बच गया है। कुछ ही दिनों में मरीज वॉकर के सहारे से चलना भी शुरु कर सकता है। इस तरह मेडिकल कॉलेज रायगढ़ एक और उपलब्धि के साथ प्रगति की ओर अग्रसर है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्य के शासकीय मेडिकल कालेजों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें 2 करोड़ रूपए तक के कार्यों के लिए वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान की है। इससे मरीजों के त्वरित इलाज के लिए अब राज्य स्तर पर स्वीकृति लेने की आवश्यकता न होकर मेडिकल कालेज की स्वशासी सोसायटी खुद ही निर्णय ले सकती है। - बिलासपुर/एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिक के रिक्त पद की पूर्ति हेतु ग्राम मनवा के आंगनबाड़ी केन्द्र 02 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत अनंतिम सूची परियोजना कार्यालय मस्तूरी एवं जनपद पंचायत मस्तूरी की सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। आवेदिका 23 दिसंबर 2024 तक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मस्तूरी में में दावा-आपत्ति कर सकती है।










.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)





.jpg)