- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रतिभावान चेस खिलाड़ी हेतांशी मुदलियार श्रीलंका में चल रही प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय स्तर पर कामनवेल्थ यूथ चेस चैंपियनशिप आयु वर्ग १२ बालिका में भाग ले रही है । इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की ओर से अंडर १२ कैटेगरी में प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ की एकमात्र खिलाड़ी है । यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट २७ अगस्त से ५ सितंबर तक श्रीलंका के कलूतरा प्रांत में आयोजित किया जा रहा है । जहां हेतांशी राष्ट्रमंडल देशों के शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी। हेतांशी मुदलियार का वर्तमान अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1465 है एवम वे लगातार चेस की विभिन्न राज्य एवम राष्ट्रीय सपर्धाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी है ।इस असाधारण उपलब्धि के अलावा , हेतांशी ने पिछले माह इंदौर में आयोजित आईपीएससी टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल करते हुए अपने कौशल और समर्पण का प्रदर्शन किया है।इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उन्हें इस वर्ष आयोजित होने वाले एसजीएफई और सीआईएससीई जैसे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी चयन किया गया है।हेतांशी ने शतरंज की यात्रा सर्वप्रथम स्वर्गीय श्री नन्दलाल सर के सानिध्य में हुआ इसके उपरांत चेसशाला के संस्थापक-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवम् फ़िडे इंस्ट्रक्टर श्री रोहित यादव एवम माइंड जिम चेस अकादमी के रवि कुमार सर के विशेष मार्गदर्शन में हेतांशी ने अपने चेस कौशल का विकास किया ।हेतांशी मुदलियार शहर की प्रतिष्ठित विद्यालय राजकुमार कॉलेज की छटवी की छात्रा है एवम इस राष्ट्रमंडल चेस चैंपियनशिप के चयन के लिए छत्तीसगढ़ चेस फेडरेशन के महासचिव श्री विनोद राठी जी एवम रायपुर डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के सचिव श्री नवीन शुक्ला जी एवम अन्य पदाधिकारियों ने विशेष बधाई दी।हेतांशी मुदलियार की उपलब्धियाँ:* 2022: छत्तीसगढ़ राज्य अंडर-11 बालिका शतरंज चैंपियनशिप जीती।• 2023: छत्तीसगढ़ राज्य अंडर-11 बालिका शतरंज चैंपियनशिप में उपविजेता स्थान प्राप्त किया।* राष्ट्रीय: 3 राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 3 स्कूल राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में भाग लिया।• रेटेड टूर्नामेंट: कई रेटेड शतरंज टूर्नामेंट में भाग लिया।* एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप: कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन संस्करण में खेला।• 2024: इंदौर में आयोजित आईपीएससी शतरंज टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।* 2024: इस वर्ष के अंत में तमिलनाडु के वेल्लोर में आयोजित होने वाले एसजीएफआई शतरंज टूर्नामेंट के लिए चयनित
- -ग्राम कुरदी में 111 फीट राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एंव वीर सपूत उद्यान सहित विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण-छत्तीसगढ़ महतारी एंव स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति अनवारण के साथ साथ ग्राम कुरदी, जेवरतला एंव हल्दी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नए शाखाओं की दी सौगातबालोद। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की भांति मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हनारा छतीसगढ़ राज्य निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए विकास का नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। डॉ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल एंव सक्षम नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ राज्य विकास का नया ईबारत लिखा है। जिसका चमत्कारीक परिणाम देश एंव दुनिया के सामने आया है। डॉ सिंह आज बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी में 111 फीट के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एंव वीर सपूत उद्यान के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अतिथि के रुप मे उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गुंडरदेही क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री विरेन्द्र साहू एंव श्री प्रीतम साहू सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू, नगर पालिका बालोद के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश यादव, श्री केसी पवार, श्री प्रमोद जैन एंव कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह ने ग्राम कुरदी में 111 फीट के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एंव वीर सपूत उद्यान सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही उन्होंने वीर सपूत उद्यान कुरदी में छत्तीसगढ़ महतारी महतारी एंव पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा के अनावरण के साथ-साथ जिले के ग्राम कुरदी सहित जेवरतला एंव हल्दी में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के नवीन शाखाओ की सौगात दी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य की बागडोर सम्भालने के बाद किसानों के हित में 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने का साहसिक निर्णय लिया। जिसके फलस्वरूप 08 महीने के अल्प अवधि में भी राज्य के किसानों के खाते में 49 हजार करोड़ की राशि अंतरित कर दी गयी है। इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य के माताओ एवं बहनों को आत्मनिर्भर एंव स्वावलम्बी बनाने हेतु महतारी वन्दन योजना लागू कर प्रति महीने उनके खाते में 01 हजार रुपये की राशि अंतरित करने का अभिनव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राज्य के सुदूर आदिवासी अंचल से निकलकर राज्य की सेवा में निरतंर लगे हुए हैं।डॉ सिंह ने कहा कि आज का दिन ग्राम कुरदी सहित पूरे छत्तीसगढ़ तथा पूरे देशवासियों के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कुरदी पूरे राज्य में पहला ग्राम पंचायत होगा जहाँ पर हमारे देश भक्तो के सम्मान में 111 फीट का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का निर्माण किया गया है। इसके अलावा आज छत्तीसगढ़ महतारी तथा छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है। जो कि निश्चित रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण एंव अभूतपूर्व है। इस अवसर पर उन्होंने इस पुनीत कार्य को मूर्तरूप देने के लिए ग्राम कुरदी वासियों का मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री भोजराज नाग ने आज के दिन को ग्राम कुरदी सहित देश और प्रदेश के लिये ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने ग्राम कुरदी में 111 फिट राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एंव छत्तीसगढ़ महतारी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्राम कुरदी एंव जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं दी। श्री नाग ने आशा व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एंव मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ राज्य शीघ्र ही विकसित राज्य बनेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुरदी के सरपंच श्री संजय साहू ने ग्राम कुरदी में 111 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की । इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सहित अन्य अतिथियों का विनम्र आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज ग्राम कुरदी में 111 फीट राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एंव छतीसगढ़ महतारी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनवारण सहित जिले वासियों को आज विभिन्न विकास कार्यो की सौगात मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एंव शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, मोर लइका स्वस्थ लइका अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट तथा आदिवासी विभाग के अंतर्गत 08 हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकारी पत्रक एंव 02 हितग्राहियों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्रक के अलावा दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राय सायकल, श्रवण यन्त्र एंव छड़ी का भी वितरण किया गया। इसके अलावा अतिथियों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओ में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, एरिया कोर्डिनेटर, हेल्प डेस्क फेसिलेटर आदि ने उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविलयन करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसके लिए उन्होंने मंच पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का सम्मान भी किया। समारोह में अतिथियों के द्वारा बिहान योजना के अंतर्गत 05 महिला स्वसहायता समूहों को प्रति समूह 60 हजार के हिसाब से कुल 03 लाख रुपये का सीआईएफ चेक का वितरण किया। इसके अलावा 05 परिवारों को मनरेगा जॉब कार्ड का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री प्रीतपाल बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या भारद्वाज सहित अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित अन्य अधिकारियों के अलावा विशाल संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
-
रायपुर । लावारिस मवेशियों से धान की फसल को बचाने किसानों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है । अपने गांव की मवेशियों को तो किसान ग्रामीण व्यवस्था के तहत अंकुश में रख रहे हैं लेकिन बाहर से पहुंच रहे लावारिस मवेशियों ने किसानों को हलाकान कर रखा है । ग्राम टेकारी में ग्रामीणों ने ग्रामीण व्यवस्था के तहत पंचायत का सहयोग कर गोठान में त्रिस्तरीय चारदीवारी बना ऐसे मवेशियों को रख रहे हैं पर बीते 30-31 अक्टूबर के दरम्यानी रात में कतिपय असामाजिक तत्वों ने इस चारदीवारी को तोड़ मवेशियों को खदेड़ दिया जिनके द्वारा खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया गया है । ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप ऐसे अज्ञात तत्वों की पतासाजी कर कार्यवाही का आग्रह किया है । श्री सिंह ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस व प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
शनिवार की सुबह लावारिस मवेशियों को खेतों में देख ग्रामीणों का माथा ठनका । गोठान में जा जब निरीक्षण किया तो सीमेंट व लोहे के खंभे पर तार जाली लगा बनाये गये त्रिस्तरीय चारदीवारी को जगह-जगह टूटा पाया । इसे देख फसल बचाने जद्दोजहद कर रहे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया । जानकारी मिलने पर ग्राम प्रमुखों ने गोठान पहुंच निरीक्षण किया । ग्राम व गोठान में लगातार हो रहे चोरियों व असामाजिक गतिविधियों को देखते हुये थाना प्रभारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने का निर्णय ले श्री सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप अज्ञात तत्वों के खिलाफ पतासाजी कर कार्यवाही करने व असामाजिक तत्वों से ग्राम को निजात दिलाने का आग्रह किया । निजात अभियान के तहत पुलिस प्रशासन का एक बैठक भी टेकारी में आयोजित करने के ग्राम प्रमुखों के आग्रह को श्री सिंह ने स्वीकार कर लिया । प्रतिनिधि मंडल में सरपंच नंदकुमार यादव , ग्रामीण सभा के अध्यक्ष रामनाथ वर्मा , उपाध्यक्ष गोवर्धन पटेल , कोषाध्यक्ष अशोक नायक , पूर्व अध्यक्ष द्वय हुलास राम वर्मा व भूपेन्द्र शर्मा एवं कृषक अग्राहित वर्मा शामिल थे । - –अनुविभागीय अधिकारी विशेष अभियान चलाकर 10 सितम्बर के भीतर राजस्व संबंधी प्रकरणो का करें निराकरण -कलेक्टर सुश्री चौधरी-राजस्व प्रकरणों में हुआ विलंब तो की जायेगी कार्यवाहीदुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से विशेष अभियान चलाकर 10 सितम्बर 2024 के भीतर राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। शासकीय भूमि पर अनावश्यक धान बोने की जानकारी होने पर एडीएम श्री अरविद एक्का को जांच के निर्देश दिये।बैठक में कलेक्टर ने जिले में राजस्व संबंधित होने वाली गतिविधियो की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों से राजस्व संबंधी लंबित मामलों की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने विवादित नामांतरण विवादित खाता विभाजन एवं नक्शा सुधार के कार्यों को समितियों से जानकारी लेकर नंबरदार के साथ पटवारी से समन्वय कर खाता विभाजन के कार्यों को सुनिश्चित करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने बटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, नामातरण, खाता विभाजन सहित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन व कलेक्टर जनदर्शन के अंतर्गत राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा नक्शा बटांकन के कार्यों के सबंध में तहसीलदारों को निर्देशित किया कि मैदानी क्षेत्रों का निरीक्षण कर जमीन की वस्तुस्थिति जांच की जाए एवं नक्शा बटांकन किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शासकीय भूमि से कब्जा हटाने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा उन्हांेने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों एवं मुआवजा भुगतान, भारतमाला परियोजना, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने निर्देश दिए, जिससे प्रभावित लोगों को मुआवजा प्रदान करने में किसी भी प्रकार का विलंब न हो। उन्होंने सभी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख (एएसएलआर) को आबंटित अपने-अपने तहसीलों का निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करते हुए एसडीएम को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होने भू-अभिलेख को सुधार करने के निर्देश दिये। विशेषतौर पर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदारों से समन्वय बनाकर भू-अभिलेख संबंधी प्रकरणों को निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी तहसील नक्शा नवीनीकरण कार्य को शीघ्र करने के उपरांत मूल कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विशेषतौर पर अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा है कि भू-अर्जन संबंधी लंबित प्रकरणों को गंभीरता से निराकरण कर सूचित किया जाये। साथ ही राजस्व प्रकरणों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वामित्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण 15 सितम्बर 2024 तक किया जाने को कहा। राजस्व वसूली को लेकर कलेक्टर ने सभी व्यवसायिक व औद्योगिक क्षेत्र से राजस्व कर वसूली किया जाना सुनिश्चित करने कहा।कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्क्रीनिंग के टेस्ट के समय शासकीय भूमि अदला बदली किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में कोतवार के माध्यम से नोटिस दिए जाए एवं जहां कोतवार नही है वहां नियुक्त किये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एडीएम श्री अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, सहायक कलेक्टर श्री एम भार्गव, अपर कलेक्टर बजरंग दुबे, एसडीएम श्री हरवंश सिह मिरी, संयुक्त कलेक्टर मुकेश रावटे एवं विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव, लवकेश ध्रुव, सोनल डेविड व तहसीलदारों के साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
- बिलासपुर /प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के विकासखंड बिल्हा में 78, कोटामें 80, मस्तूरी में 86, तखतपुर में 57 कुल 301 पदों में “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" की भर्ती किया जाना है। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने बताया कि विज्ञापन जारी कर दिया गया है एवं जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल में चस्पा करा दिया गया है। इन पदों पर इच्छुक पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.) के नाम से दिनांक 16 सितंबर 2024 को सायं 05.30 बजे तक रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। इस हेतु विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय के सूचना पटल एवं जिला बिलासपुर की वेब साईड www.bilaspur.gov.in पर देखा जा सकता है।
- -प्रथम बार गांजा तस्करी के हर कड़ी पर पुलिस ने किया कड़ा प्रहार, ज़ब्त हुए गाँजा का ‘फॉरवर्ड लिंक’ एवं ‘बैकवार्ड लिंक’ स्थापित कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया-गाँजा तस्करी का वित्तीय जाँच करते हुए आरोपियों के बैंक अकाउंट को होल्ड करवाया जा रहा है-राष्ट्रीय एजेंसी नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं अंतरर्राज्यीय सहयोग प्राप्त करते हुए अग्रिम विवेचना जारी हैरायपुर / छत्तीसगढ़ में अवैध प्रदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अवैध प्रदार्थों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रायगढ़ पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री श्री साय को कहा था। मुख्यमंत्री द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों पर बिलासपुर रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला एवं एसपी श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर बीते 28 अगस्त को जूटमिल पुलिस द्वारा कोड़ातराई के पास गांजा रेड की बड़ी कार्यवाही कर एक महिला समेत 05 आरोपी को पकड़ा गया था, जिनसे 175 किलो गांजा, एक अल्टो कार और एक छोटा हाथी पिकअप वाहन (कुल 43 लाख रूपये की संपत्ति) जप्त किया गया था, गिरफ्तार मुख्य आरोपी संतराम खुंटे सक्ती (छत्तीसगढ़) और इनके साथियों से कड़ी पूछताछ की गई। आरोपियों से कड़ी पूछताछ में पुलिस को तस्करों की कार्यप्रणाली और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन पर रायगढ़ पुलिस एवं बिलासपुर पुलिस की 5 अलग अलग विशेष टीम बनाई गई जिन्हें अलग-अलग लोकेशन में रवाना किया गया, पुलिस टीमों ने सूझबूझ और अपनी व्यावसायिक क्षमता का बखूबी परिचय देते हुए जिला बउत (ओडिशा), जिला बिलासपुर, ग्राम पिहरीद व ग्राम चारपारा जिला सक्ती (छ.ग.) में दबिश देकर गिरोह के संपूर्ण नेटवर्क को ध्वस्त किया।मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस गांजा तस्करों के नेटवर्क के खात्में के लिए लगातार कार्य कर रही है। ऐसा पहली बार हुआ है जब ज़ब्त हुए गाँजा का ‘फॉरवर्ड लिंक’ एवं ‘बैकवार्ड लिंक’ स्थापित कर आरोपीयो को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें बैकवर्ड लिंक-ओडिशा में गांजा के उत्पादन इकाई से सप्लाई करने वाला - बयोमकेश खटवा जिला बउत (ओडिशा), गाँजा को उड़ीसा बॉर्डर से बिलासपुर जाँजगीर एवं अन्य जगह पहुँचाने वाला गिरोह- पूर्व में 28 अगस्त को 5 आरोपी गिरफ़्तार, फॉरवर्ड लिंक-मुख्य ख़रीददार जो आस पास के क्षेत्र में गाँजा सप्लाई करता है -भागवत साहू पीहरीद सक्ती, फॉरवर्ड लिंक- छत्तीसगढ़ में आगे गांजा सप्लाई व फुटकर बिक्री हेतु गाँजा खपाने वाले- दीपक उर्फ नान्हू भारद्वाज सक्ती (छत्तीसगढ़), आरोपियों के मेमोरेंडम पर अवैध गांजा कारोबार से मिले रकम से क्रय की गई आई-10 कार, सिलेरियो कार, 06 मोबाइल, नकदी रकम की जप्ती की गई है।गाँजा तस्करों की टीम का मुख्य सरग़ना भागवत साहू है जो पिछले कई सालों से अवैध गाँजा ख़रीद फ़रोख़्त का धंधा करता है, शुरुआती दौर में उड़ीसा के छोटे सप्लायर से 4-5 किलो गाँजा ख़रीद कर छत्तीसगढ़ में बेचा करता था।बाद में ओडिशा के एक बड़े गाँजा सप्लायर व्योमा उर्फ व्योमकेश से संपर्क होने पर बड़ी मात्रा में गांजा खरीद कर सुनसान जगह पर गाँजा अपनी गाड़ी में स्थानांतरित कर अपनी टीम के आरोपी के घर में गांजा डम्प कर रखते थे और वहां से शुरूवात में 15-20 किलो गांजा निकाल कर अलग-अलग प्रदेश में सप्लाई करते थे फिर डिमांड अनुसार 1 क्विंटल-2 क्विंटल गांजा की सप्लाई करने लगे थे । संतराम और भागवत ओडिशा पार्टी से गांजा खरीदी कर अपने साथियों के साथ रोड क्लीयर करते हुए आधे रास्ते तक आता था, ताकि पकड़ा ना जाये फिर आगे इसके दूसरे साथी गांजा लेकर अपने गुप्त ठिकानों में छिपाकर रखते और बिक्री करते थे। गिरोह ट्रांसपोर्टिंग के जरिए माल छत्तीसगढ़ और कई प्रदेश में गांजा की बिक्री करते थे। भागवत पिछले कई वर्षों से गांजा के अवैध कारोबार में संलिप्त है जो अब तक पुलिस पकड़ में नहीं आया था ।28 अगस्त को जूटमिल, जिला रायगढ़ में गिरोह के 05 आरोपी पकड़े जाने के बाद बाकी सभी सतर्क हो गये, इनका पूरा चैनल गिरफ्तारी से बचने अपना-अपना मोबाइल बंद कर सभी संपर्क से कट गए थे। रायगढ़ पुलिस की एकाएक अलग-अलग स्थानों पर रेड की चौतरफा कार्रवाई में आरोपी दबोचे गए हैं ।मुख्य सप्लायर व्योमकेश से गहन पूछताछ करने पर कई चौकाने वाले तथ्य आए हैं जिसमें उसने ज़िला बाउत उड़ीसा एवं उसके आसपास के ज़िलों के जंगलों में अवैध गाँजा उत्पादन के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। रायगढ़ पुलिस ने कार्यवाही से उद्धत सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को ओडिशा पुलिस एवं राष्ट्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के साथ साझा किया जा रहा है ताकि गाँजा के इस नेटवर्क को जड़ से समूल नष्ट किया जा सके। रायगढ़ पुलिस गांजा तस्करी को पूर्णतः प्रतिबंधित करने इसी प्रकार की कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।कार्रवाई में डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय, एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल, निरीक्षक श्री राकेश मिश्रा, निरीक्षक श्री मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक श्री गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक श्री सतीश पाठक, श्री कृष्णा गुप्ता, श्री लोमश राजपूत, श्री अमित तिर्की, साइबर सेल के श्री राजेश पटेल, श्री दुर्गेश सिंह, श्री बृजलाल गुर्जर, आरक्षक श्री अभिषेक द्विवेदी, श्री प्रशांत पंडा, श्री महेश पंडा, श्री आदिकांत प्रधान, श्री विकास प्रधान, श्री नवीन शुक्ला, श्री सुशील यादव, श्री जितेश्वर चौहान, श्री रविन्द्र गुप्ता, श्री लखेश्वर पुरसेठ, श्री शशिभूषण साहू शामिल थे।पूर्व में गिरफ़्तार 5 आरोपी के अतिरिक्त भागवत साहू पिता हुलसराम साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम पिहरीद थाना सक्ती, जिला सक्ती दीपक उर्फ नान्हू भारद्वाज पिता जगतराम 24 साल निवासी ग्राम पुरैना थाना खरसिया व्योम उर्फ व्योमकेश खटुआ पिता संजीत खटुआ उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुडपडा थाना बांउसनी जिला बउत, ओडिशा इत्यादि शामिल है।कार्रवाई के दौरान आई10 कार सीजी 11 BH - 9507, सेलेरिओ कार सीजी 10 BS - 1995, 06 मोबाइल, नकदी रकम-7500 रूपये कुल -17 लाख रूपये, पूर्व जप्ती 175 किलो गांजा, 02 चार पहिया वाहन, जुमला जप्ती-55 लाख रूपये कुल 8 आरोपी एवं 72 लाख की सम्पति जप्त की गई। गिरोह को मदद करने, पुलिस की छापेमारी से बचाने व गोपनीय सूचनाएं आरोपी को देने वाले पुलिस आरक्षक-किशोर साहू ग्राम सकर्रा सक्ती (छत्तीसगढ़) को भी गिरफ़्तार किया गया।
- रायपुर, / वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन 01 सितम्बर को रायपुर एवँ कोरबा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री श्री देवांगन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में हमर व्यापारी हमर संगवारी कार्यक्रम में शामिल होंगेे। मंत्री श्री देवांगन दोपहर 3 बजे कोरबा पहुंचकर और वहां शाम 6 बजे आई टी आई चौक रामपुर कोरबा में एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ एलीगेंस एक्स्ट्रावेंजा मॉडलिंग एण्ड ब्राईडल कॉम्पीटिशन में शामिल होंगे। इसके पश्चात मंत्री श्री देवांगन शाम 7 बजे टी पी नगर कोरबा में छत्तीसगढ़ सुपरस्टार सिंसिंग कान्टेस्ट 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- -जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणों को मिल रहा लाभरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई ‘नियद नेल्लानार योजना’ (आपका अच्छा गांव योजना) के तहत नारायणपुर जिला प्रशासन ने पहली बार सुदूरवर्ती ग्राम मोहंदी में शिविर का आयोजन किया। इस योजना के अंतर्गत माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में 14 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं, जिनके पांच किलोमीटर की परिधि में बसे गांवों में 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं और 32 व्यक्ति मूलक योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाया जा रहा है।नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड में ग्राम पंचायत कुतुल के आश्रित ग्राम मोहंदी में आयोजित राजस्व पखवाड़ा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और वृद्धा पेंशन योजना वन अधिकार पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों का वितरण किया गया और आवेदन लिया गया। शिविर में 12 जाति प्रमाण पत्र, 15 निवास प्रमाण पत्र, 12 आय प्रमाण पत्र, 16 जन्म प्रमाण पत्र और 26 आधार कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुए साथ ही शिविर में 16 जन्म प्रमाण पत्र, एक मृत्यु प्रमाण पत्र और 3 वृद्धा पेंशन योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह नियद नेल्लानार योजना माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। शासन का यह प्रयास सुदूर वनांचल के ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
-
-पूजा- अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की
रायपुर / राज्यपाल श्री रमेन डेका आज अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर पहुँचे। यहाँ उन्होंने देवी मां की विधिवत पूजा- अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की। महामाया मंदिर पहुंचने पर राज्यपाल श्री रमेन डेका व राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी का परम्परागत ढंग से स्वागत किया गया।उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक नगरी रतनपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। कलचुरी वंश के शासक रत्नदेव प्रथम ने रतनपुर को अपनी राजधानी बनाया और यहाँ 11वीं शताब्दी में आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर का निर्माण कराया। यहाँ पर चैत्र और क्वांर दोनों नवरात्रियों में भव्य मेले का आयोजन होता है, जहां पूरे देश से श्रद्धालुगण माँ महामाया दर्शन के लिए आते हैं और माँ महामाया के दर्शन कर उनके समक्ष मनोकामनाएं रखते हैं। मंदिर का मंडप नागर शैली में बना है। यह 16 स्तंभों पर टिका हुआ है। गर्भगृह में आदिशक्ति मां महामाया की प्रतिमा स्थापित है। - -राज्यपाल ने बिलासपुर जिले में विकास एवं अन्य गतिविधियों पर अधिकारियों की ली बैठकरायपुर /राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बिलासपुर जिले के प्रवास के दौरान जिले के अधिकारियों से विकास एवं अन्य गतिविधियों पर बैठक लेकर उनसे सामान्य परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का आमजन मानस को शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। राज्यपाल श्री डेका ने जल संरक्षण एवं जल संचयन, पौधारोपण एवं पर्यावरण संवर्धन, परंपरागत एवं जैविक खेती प्रोत्साहन, टी.बी उन्मूलन आदि विषयों पर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ थीम पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी ली। राज्यपाल श्री डेका ने कृषि विभाग के अधिकारी से परंपरागत कृषि एवं जैविक खेती प्रोत्साहन, फसल बीमा आदि विषयों पर की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर जिले के प्रगतिशील किसानों को चिन्हांकित कर उन्हें प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करें ताकि बीमा योजना का शत प्रतिशत लाभ उन्हें मिल सके।राज्यपाल ने जिले में टीबी उन्मूलन के लिए किए गए प्रयासों एवं प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने टीबी उन्मूलन के लिए बेहतर मॉनिटरिंग करने एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने कहा। इस दौरान उन्होंने रेडक्रॉस के संबंध में भी जानकारी ली । उन्होंने कहा कि ड्रग्स पेडलिंग के कारण युवा काफी प्रभावित हो रहा है इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करें तथा नशे की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करें।राज्यपाल ने जनजातीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य आधारभूत सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास करने की बात कहीं। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में सहकारी गतिविधि बढ़ाने के लिए भी कहा ताकि अंचल में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाते हुए मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इसके साथ-साथ उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने विभागीय दायित्वों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करने तथा बेहतर नवाचार के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में बिलासपुर जिला प्रशासन के अधिकारी, एनसीसी के कमाण्ड अधिकारी एवं सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- -मुंगेली जिले में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षारायपुर, / वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने मुंगेली जिले के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की गहन समीक्षा की। बैठक में मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हो और उसका लाभ अंतिम व्यक्ति को मिलना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते हुए जनहित के कार्य करने प्रेरित किया।प्रभारी मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी कार्यालयीन काम-काज के साथ फील्ड पर भी जाकर निचले अमलों के कार्याे की समीक्षा करें। आप लोग अच्छा काम करेंगे तो शासन-प्रशासन के लिए जनता के बीच अच्छा संदेश जाएगा और जिले का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा है कि विकास के साथ सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, उसका लाभ पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मिले। अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर जनहित के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करें।प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्टॉफ की समय पर उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होने स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने अधिकारियों को स्कूलों का नियमित तौर पर निरीक्षण करने और लापरवाही बरतने वाले पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिले में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए। बिजली की समस्या होने पर युद्धस्तर पर सुधार की कार्यवाही करें। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने श्रम एवं उद्योग विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अधिक से अधिक लोगों को दिलाने के लिए कहा। विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि जनहित के कार्याे को प्राथमिकता के साथ किया जाए। शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले।बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, लखपति दीदी का गठन, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, आरटीई सरस्वती सायकल योजना, पीएम उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, रोजगार, वन आदि विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई और लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- - पूजा- अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना कीरायपुर । उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज अपने झारखंड प्रवास के दौरान देवघर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की।
- -नवा रायपुर में आईटीएम ड्रोन ट्रेनिंग एकादमी का शुभारंभरायपुर /छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी ने आज यहां नवा रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी में एरीज एग्रो लिमिटेड के सहयोग से स्थापित आईटीएम ड्रोन ट्रेनिंग एकादमी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वाभिमानी और स्वावलंबी युवाओं से भारत ग्लोबल पावर बनेगा।वित्त मंत्री श्री चौधरी ने ड्रोन एकादमी के पहले बैच में प्रशिक्षण ले रहे ड्रोन दीदी और ड्रोन पायलट को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार के हाल के बजट में इंटर्नशिप के लिए विशेष प्रावधान किये गए हैं ताकि देश के एक करोड़ से ज्यादा यूथ इंटर्नशिप लेकर देश में मैनपावर की कमी दूर कर सके। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया का 20 प्रतिशत युवा भारत में हैं और दुनिया को काम करने वालों की जरुरत है। यहाँ सात दिन की ड्रोन ट्रेनिंग कैरियर के लिए ज्यादा कारगर हो सकता है। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के दीर्घकालीन सफलता में प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी पर जोर दिया।आईटीएम ड्रोन ट्रेनिंग एकादमी को छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहले ड्रोन ट्रेनिंग एकादमी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है जो महज सात दिनों के प्रशिक्षण में ड्रोन दीदी और ड्रोन पायलट तैयार करेगा जो डीजीसीए सर्टिफाइड पायलट कहलाएंगे। आईटीएम यूनिवर्सिटी कैंपस में उद्घाटन समारोह में डायरेक्टर जनरल सुश्री लक्ष्मी मूर्ति ने मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी और विशेष अतिथि के रूप में मौजूद एरीज एग्रो लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. राहुल मीरचंदानी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।डायरेक्टर जनरल सुश्री लक्ष्मी मूर्ति ने कहा कि आईटीएम यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेशन के अलावा ड्रोन टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता लाने बहुत जल्द डिग्री एवं मास्टर प्रोग्राम भी प्रारंभ करेगा ताकि प्रदेश के युवाओं को इसका हरसंभव लाभ मिल सकें। एरीज एग्रो लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. राहुल मीरचंदानी ने कहाकि ड्रोन तकनीकों का कृषि में इस्तेमाल करने से किसानों की कई समस्याएं दूर होंगी। समय और मजदूर काम लगने के साथ ड्रोन से पानी की भी बचत होगी और फसलों की पैदावार दोगुनी होगी।इसके पश्चात ड्रोन अकादमी में ड्रोन अकादमी के डायरेक्टर निलेश कोकाटे ने वित्त मंत्री सहित सभी अतिथियों को अत्याधुनिक ड्रोन से जुड़ी तकनीकी जानकारी दीं। इस कार्यक्रम में एरीज एग्रो लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट डी. के. तिवारी, कार्यक्रम संयोजक मितुल कोठारी, छत्तीसगढ़ स्टेट इंचार्ज रवि मिश्रा, कामर्शियल मैनेजर अनुपम पांडेय, मार्केटिंग मैनेजर उमेश कुमार मिश्रा, दिवेश कुमार यादव, रजिस्ट्रार सौरव चटर्जी सहित अन्य मौजूद थे।
- -‘‘द बस्तर मड़ई’’ सांस्कृतिक-पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थलों का जीवंत चित्रणरायपुर, 31 अगस्त 2024/ बस्तर की अपनी नैसर्गिक सौंदर्य, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, अनूठी सामाजिक ताना-बाना और ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों के बारे में सोशल मीडिया के इनफ्लुरेन्स अब देश-दुनिया को परिचित करवाएंगे। शुक्रवार को आसना स्थित बादल अकादमी में बस्तर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए सोशल मीडिया इनफ्लुरेन्स से चर्चा करते हुए ‘द बस्तर मड़ई’ कॉन्सेप्ट के माध्यम से बस्तर को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने सहयोग प्रदान किये जाने कहा। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन द्वारा बस्तर में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु तैयार की गई ‘द बस्तर मड़ई’ का बस्तर टूरिस्ट सर्किट मैप और थीम म्यूजिक का हाल ही में विमोचन किया गया है।मौके पर कलेक्टर बस्तर श्री विजय दयाराम के. ने बस्तर की खूबियों को रेखांकित करते हुए बताया कि लगभग 75 दिनों तक चलने वाला बस्तर दशहरा के दौरान विभिन्न पूजा विधान के अंतराल को देखते हुए दशहरा के साथ-साथ बस्तर की प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों, एडवेंचर स्थल, सांस्कृतिक स्थलों से पर्यटकों को अवगत कराने के लिए प्रशासन द्वारा ‘द बस्तर मड़ई’ का कॉन्सेप्ट तैयार किया गया है। इसके तहत बस्तर में पर्यटकों को अन्य स्थलों का भ्रमण सहित देखने-समझने का सुअवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि ‘द बस्तर मड़ई’ में नीला रंग में बस्तर की जल से संबंधित पर्यटन स्थल, हरा रंग जंगल से संबंधित स्थल, भूरा रंग गुफा और पुरातव स्थल, पीला रंग आदिवासी संस्कृति एवं बस्तर के हाट-बाजार और लाल रंग में बस्तर की आध्यात्मिक शक्ति विशेषकर आराध्य देवी मां दंतेश्वरी और ऐतिहासिक बस्तर दशहरा को प्रदर्शित किया गया है। बस्तर टूरिस्ट सर्किट मैप चार रंगों के 42 पर्यटन स्थलों की जानकारी तथा स्थलों की संक्षिप्त विवरण के साथ रूट की जानकारी और बस्तर जिला में पहुंचने के लिए परिवहन सेवा रेलमार्ग, वायुमार्ग एवं सड़कमार्ग की जानकारी दी गई है। पहले बस्तर के प्रसिद्ध दशहरा, चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़ जलप्रपात, कुटुमसर गुफा को देखने आते थे इसमें परिवर्तन करते हुए बस्तर की अन्य ख़ूबसूरती और सांस्कृतिक विरासत को भी दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।धुरवा तुवाल से सम्मानित हुए सोशल मीडिया इनफ्लुरेन्सइस दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सोशल मीडिया इनफ्लुरेन्स एवं युवाओं ने बस्तर की प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों तथा पर्यटन स्थलों को देखने-समझने के लिए अपार उत्साह दिखाया और अगले दो पूरे बस्तर का भ्रमण कर बस्तर की खूबियों को संजोने के क्रम में भरपूर सहभागी बनने की बात कही। इस मौके पर कलेक्टर ने सभी सोशल मीडिया इनफ्लुरेन्स एवं युवाओं को धुरवा तुवाल भेंटकर सम्मानित किया और धुरवा तुवाल के सम्बंध में बताया कि बस्तर की धुरवा जनजाति के लोग अपने घर आए मेहमान को यह अंग वस्त्र सम्मान स्वरूप भेंट करते हैं। इस अवसर पर बादल अकादमी में बस्तर की लोक संस्कृति की छटा भी देखने को मिला, जिसमें पारम्परिक लोक कलाकारों द्वारा आकर्षक धुरवा लोक नृत्य एवं डंडारी लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बादल अकादमी के लोक कलाकारों ने गोंडी लोकगीत की मधुर प्रस्तुति देकर बस्तर को देखने-समझने और बूझने का प्रेरक सन्देश दिया।‘द बस्तर मड़ई’ विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को समेटे हुए एक प्रदर्शनीमड़ई (संस्कृति का उत्सव) बस्तर की परंपरा और संस्कृति को एक आधुनिक समागम के साथ अनुभव किया जा सकता है, जिसमें विविध सांस्कृतिक आयाम, सामुदायिक सहभागिता और बस्तर के धरोहर को पर्यटकों के मन में जीवंत ढंग से चित्रित करने की कोशिश है। बस्तर अंचल की नैसर्गिक सौंदर्य, समृद्ध संस्कृति, प्रचुर खनिज एवं वनोपज संपदा के साथ ही ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों को वैश्विक पटल पर प्रदर्शित करने सहित पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के दौरान पर्यटकों को बस्तर को करीब से देखने-समझने एवं बूझने का अवसर प्रदान करने हेतु ‘बस्तर मड़ई’ कॉन्सेप्ट तैयार किया गया है।
- रायपुर। आगामी 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले "तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार" के मौके पर 70 लाख से ज्यादा महतारी-बहनों को उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करूंगा। यह राशि हमारी माता-बहनों के तीजा त्यौहार की खुशी को दोगुना करेगी। प्रदेश की मातृशक्ति बहुत ही खुशहाली के साथ त्यौहार मनाएंगी। आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 2 सिंतबर 2024, सोमवार को पोला और 11 अक्टूबर 2024, शुक्रवार को महानवमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं के लिए कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में स्वच्छ सर्वेक्षण मे संपूर्ण घटको को लेकर कार्यवाही जारी है। इस संबंध में आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी अधिकारी कर्मचारियो की बैठक लेकर सभी के दायित्वो को निर्धारित कर दिया है। उसी के अनुरूप वृहद रूप से कार्यवाही की जा रही है। निगम के जोन आयुक्त, अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारी अपने दायित्वो के अनुसार फिल्ड में जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदण्डो के अनुरूप किये जा रहे कार्याे का निरीक्षण कर रहे है। जो भी सुधार है, उसे पूरा करवा रहे है।इसी के तारतम्य में सभी जोन के प्रमुख मार्केट मे जाकर सिंगलयूज प्लास्टिक, सड़क एवं नालियो में गंदगी फैलाने वाले, सड़े गले फल-फ्रूट, जूस, खादय पदार्थ बेचने वालो पर वृहद रूप से कार्यवाही करते हुए सामग्री जप्त कर रहे है। चालानी कार्यवाही करते हुए 96000 हजार से अधिक अर्थदण्ड वसूला गया। नाला, नालियो की सफाई, जी.व्ही.पी. प्वांइट को व्यवस्थित करना, सुलभ शौचालय में सुविधाओ को बढ़ाना, अनावश्यक रूप से कहीं पर भी कचरा संग्रहण पाये जाने पर उसको साफ-सफाई कर उस जगह पर पेवर ब्लाक लगाना, पेंटिग करना एवं सौदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। सभी प्रकार के कार्यवाही का प्रतिदिन की रिपोर्ट आयुक्त को प्रस्तुत किया जा रहा है। किये जा रहे कार्यो की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह ली जा रही है।वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने सभी नागरिको से अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सब सहयोग करे। नगर निगम भिलाई अपने सीमित संसाधनो से सभी प्रकार का प्रयास कर रहा है। बिना सब के प्रयास से हम सब भिलाई को स्वच्छ सर्वेक्षण में अग्रणी नहीं बना सकते। इंदौर शहर अग्रणी बना है तो इसके पिछे स्थानीय निवासियो का भरपूर सहयोग मिल रहा है। हमारे भिलाई की बसावट के अनुसार हम सब मिलकर इसको सर्व सुविधा युक्त स्वच्छ साफ-सुथरा शहर बना सकते है।
- भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में कार्यालय सहायक श्रमायुक्त के अनुसार प्लेसमेंट कम्प्युटर आपरेटर अनुसूची ’’ख’’ नियोजन भाग-1 के 45 नियोजन के अनुसार उच्चकुशल श्रेणी अंतर्गत आते है। कार्यालय श्रमायुक्त नवा रायपुर अटल नगर परिशिष्ट ’’ब’’ स्पष्टीकरण अनुसार जहां कर्मचारी खण्डदर पर नियोजन हो वहां खण्डदर इस प्रकार निर्मित की जावे, जो आठ घंटे दैनिक एवं छः दिन कार्य करने तथा एक दिन सवैतनिक अवकाश देने पर निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम न हो।कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, रायपुर छ.ग. के नियमानुसार निगम भिलाई में कार्यरत समस्त प्लेसमेंट कम्प्युटर आपरेटर से जोन एवं मुख्य कार्यालय के विभिन्न विभागों से कार्य लिया जाता है एवं शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं (अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण कार्य) एवं अन्य विभागीय जानकारियों के लिए शनिवार को कार्यालय बुलाकर कार्य लिया जाता है। जिसमें संबंधित विभाग के नियमित कर्मचारी उपस्थित रहते है। जोन एवं विभाग प्रमुख द्वारा कम्प्युटर आपरेटर का उपस्थिति पत्रक प्रमाणित कर डाटा सेंटर विभाग में प्रस्तुत किया जाता है व उपस्थिति प्रत्रक के आधार पर भुगतान किया जाता है।
- *बालोद जिले के गन्ना उत्पादक किसानों को ड्रोन दीदी के आने से अब दवाई छिड़काव में नहीं होती समस्या**ड्रोन दीदी बनकर रूचि साहू को होता है गर्व का अनुभव*बालोद। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत् बालोद जिले में कार्यरत ड्रोन दीदी अब किसानों की मददगार बन गई है। जिले में गन्ना उत्पादक किसानों को ड्रोन दीदी के आने से अब गन्ने की फसल में दवाई छिड़काव में समस्या नहीं होती है। जिले के ग्राम नारगी के गन्ना उत्पादक किसान परमानंद रावटे ने बताया कि वे पहले कृषि यंत्र स्पे्रयर के माध्यम से अपने गन्ने की फसल में दवाई का छिड़काव करते थे। जहाॅ गन्ने की फसल की उॅचाई ज्यादा होने से उन्हें फसल के बीच जाकर दवाई छिड़काव करने में काफी समय लगता था और समस्याएॅ भी काफी बनी रहती थी। लेकिन अब उन्हें कम समय व कम खर्च में ही अपने फसलों में कीटनाशक दवाई के छिड़काव के लिए एक अच्छा मददगार ड्रोन दीदी के रूप में मिल गया है। किसान श्री रावटे ने शासन की इस योजना को अपने जैसे किसानों के लिए एक काफी मददगार बताते हुए, शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।जिले के ग्राम डोटोपार की सुश्री रूचि साहू ने बताया कि उसने स्नातक की पढ़ाई की है। जिसके पश्चात वह कृषि उत्पादक संगठन से जुड़कर कार्य कर रही थी। इसी बीच केन्द्र सरकार के नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत उसका चयन हुआ और उत्तरप्रदेश के नैनी प्रयागराज में प्रशिक्षण पश्चात् वह प्रशिक्षित ड्रोन पायलट बन गई। रूचि साहू बताती है कि ‘पहले उन्हें लोग कहते थे लड़की है क्या ही कर पाएगी, ड्रोन नहीं उड़ा पाएगी, लेकिन अब वही लोग मुझे ड्रोन चलाते हुए किसानों की मदद करते हुए देखते हैं। जिससे मुझे काफी गर्व का अहसास होता है। ड्रोन दीदी बनकर मुझे सम्मान, रोजगार और आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिला है। अब मैं किसानों के बीच जाकर, उनके फसलों का अवलोकन करती हूॅ, और उनके फसलों में दवाई का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से करती हॅू। कम समय में ही किसानों के खेतों को कार्य पूरा होने से किसानों में अलग तरही की खुश दिखती है, जिससे मुझे काफी गर्व का अहसास होता है। ड्रोन दीदी रूचि साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा किसानों के हित में काफी अच्छी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके लिए उसने खुशी-खुशी शासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।बालोद जिले में कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में गन्ना उत्पादक किसानों की सहायता के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में जिले में 04 ड्रोन दीदीयों की मदद से गन्ना फसलों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। अब तक लगभग 100 हेक्टेयर गन्ना के फसलों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा चुका है। इसके लिए जिला खनिज न्यास संस्थान द्वारा 06 पावर स्प्रेयर भी प्रदान किया गया है। जिले में ड्रोन दीदी के आने से किसानों को अपने फसलों को कीट आदि से बचाव करने में काफी मदद भी मिल रही है।
- पीएम जनमन आवास योजनारायपुर। बलौदाबाजार भाटापारा जिला के वनांचल ग्राम बल्दाकछार की निवासी श्रीमती ममता कमार और उनके पति श्री पंच राम कमार को अब संघर्षों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना ने श्रीमती ममता कमार और उनके परिवार की जिंदगी में नई रोशनी ला दी है। इस योजना के तहत उन्हें पक्का मकान मिल गया है,जिससे अब उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। अब, ममता और उनका परिवार एक सुरक्षित और मजबूत घर में रह रहा है, जहाँ वो और उनकी तीन बेटियाँ बिना किसी चिंता के अपने भविष्य की ओर बढ़ सकती हैं। श्रीमती कमार ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पक्के मकान ने उनके परिवार के जीवन को एक नई दिशा दी है और उनकी बेटियों के भविष्य के प्रति उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया है।वनांचल ग्राम बल्दाकछार का यह कमार परिवार का जीवन-यापन बांस के कार्य पर निर्भर है,जो एक पारंपरिक और श्रमसाध्य कार्य है। इस मेहनत के बावजूद, परिवार के लिए एक स्थायी और सुरक्षित छत का सपना अधूरा था। पहले वे एक कच्चे मकान में रहते थे,जहाँ मौसम की मार से बचना हमेशा एक चुनौती रहती थी। श्रीमती ममता और श्री पंचराम की तीन बेटियाँ हैं नंदनी कमार 10 साल की है जो चौथी कक्षा, निधि 7 साल है जो पहली कक्षा में पढ़ती है और उनकी सबसे छोटी बेटी लवली अभी 3 साल की ही है।श्रीमती ममता ने बताया कि वह परंपरागत रूप से बांस शिल्प की कला कृति बनाकर एवं कृषि के समय कृषक मजदूरी का कार्य करके जीवकोपार्जन करती है। पहले वह आर्थिक तंगी के कारण बांस शिल्प बनाने के लिए बांस नहीं खरीद पाती थी पर अब उन्हें महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह 1 हजार रूपये मिलते है, जिसका उपयोग वह बांस खरीदने में करती है। वह झेंझरी, सुपा, पर्रा, टुकनी सहित अन्य सजावटी वस्तुएं अधिक संख्या में बना पाती है, जिसे बेचकर उन्हें अच्छी खासी आमदनी मिल रही है, जिसमें बचत कर वो अपनी बेटियों को शिक्षित कर रही हैं।
- समग्र पोषण के थीम पर आयोजित होंगे विभिन्न गतिविधियाँरायपुर । जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष के भाँति इस वर्ष भी ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह‘‘ का अयोजन 01 से 30 सितम्बर 2024 तक किया जाना है। महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक सुश्री तुलिका प्रजापति ने समस्त कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र लिखकर ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह 2024‘‘ के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया है।राज्य द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान मुख्य रूप से एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी, समग्र पोषण के थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जानी है। सुश्री प्रजापति ने पोषण माह के प्रभावी सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन एवं गतिविधियों के आयोजन में सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि, सहयोगी विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मण्डली, नेहरू युवा केन्द्रों, नेशनल कैडिट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। पूर्व वर्षों में राज्य में आयोजित पोषण माह, पोषण पखवाड़ा में विभिन्न सहयोगी विभागों एवं डेव्हलेपमेंट संस्थाओं का सक्रिय एवं परिणाममूलक सहयोग प्राप्त होता रहा है। इस वर्ष भी विभिन्न सहयोगी विभागों के मैदानी अमले के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए जिला, विकासखण्ड, ग्राम स्तर एवं प्रत्येक केन्द्र स्तर पर पोषण माह का आयोजन किया जाना है। पोषण माह 2024 का मुख्य उद्देश्य पोषण पंचायतों को सक्रिय करना है, इस हेतु ग्राम स्तर पर सरपंच एवं ग्राम पंचायतों को गतिविधियों का आधार बनाते हुए जनआंदोलन को जनभागीदारी के रूप में परिवर्तित करना है।राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले गतिविधि कैलेण्डर एवं सहयोगी विभागों की कार्य दायित्व की कार्ययोजना तैयार की गयी है। पोषण माह के दौरान की जाने वाली समस्त गतिविधियों को जन आंदोलन के डैशबोर्ड पोर्टल पर अनिवार्यतः प्रतिदिन प्रविष्ठी किया जायेगा।
- अब तक प्रमुख सरगना समेत 8 गिरफ्तारगाँजा तस्करी का वित्तीय जाँच करते हुए आरोपियों के बैंक अकाउंट को होल्ड करवाया जा रहाराष्ट्रीय एजेंसी नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं अंतरर्राज्यीय सहयोग प्राप्त करते हुए अग्रिम विवेचना जारीरायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध प्रदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अवैध प्रदार्थों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रायगढ़ पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री श्री साय को कहा था। मुख्यमंत्री द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों पर बिलासपुर रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला एवं एसपी श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर बीते 28 अगस्त को जूटमिल पुलिस द्वारा कोड़ातराई के पास गांजा रेड की बड़ी कार्यवाही कर एक महिला समेत 05 आरोपी को पकड़ा गया था, जिनसे 175 किलो गांजा, एक अल्टो कार और एक छोटा हाथी पिकअप वाहन (कुल 43 लाख रूपये की संपत्ति) जप्त किया गया था, गिरफ्तार मुख्य आरोपी संतराम खुंटे सक्ती (छत्तीसगढ़) और इनके साथियों से कड़ी पूछताछ की गई। आरोपियों से कड़ी पूछताछ में पुलिस को तस्करों की कार्यप्रणाली और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन पर रायगढ़ पुलिस एवं बिलासपुर पुलिस की 5 अलग अलग विशेष टीम बनाई गई जिन्हें अलग-अलग लोकेशन में रवाना किया गया, पुलिस टीमों ने सूझबूझ और अपनी व्यावसायिक क्षमता का बखूबी परिचय देते हुए जिला बउत (ओडिशा), जिला बिलासपुर, ग्राम पिहरीद व ग्राम चारपारा जिला सक्ती (छ.ग.) में दबिश देकर गिरोह के संपूर्ण नेटवर्क को ध्वस्त किया।मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस गांजा तस्करों के नेटवर्क के खात्में के लिए लगातार कार्य कर रही है। ऐसा पहली बार हुआ है जब ज़ब्त हुए गाँजा का ‘फॉरवर्ड लिंक’ एवं ‘बैकवार्ड लिंक’ स्थापित कर आरोपीयो को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें बैकवर्ड लिंक-ओडिशा में गांजा के उत्पादन इकाई से सप्लाई करने वाला - बयोमकेश खटवा जिला बउत (ओडिशा), गाँजा को उड़ीसा बॉर्डर से बिलासपुर जाँजगीर एवं अन्य जगह पहुँचाने वाला गिरोह- पूर्व में 28 अगस्त को 5 आरोपी गिरफ़्तार, फॉरवर्ड लिंक-मुख्य ख़रीददार जो आस पास के क्षेत्र में गाँजा सप्लाई करता है -भागवत साहू पीहरीद सक्ती, फॉरवर्ड लिंक- छत्तीसगढ़ में आगे गांजा सप्लाई व फुटकर बिक्री हेतु गाँजा खपाने वाले- दीपक उर्फ नान्हू भारद्वाज सक्ती (छत्तीसगढ़), आरोपियों के मेमोरेंडम पर अवैध गांजा कारोबार से मिले रकम से क्रय की गई आई-10 कार, सिलेरियो कार, 06 मोबाइल, नकदी रकम की जप्ती की गई है।गाँजा तस्करों की टीम का मुख्य सरग़ना भागवत साहू है जो पिछले कई सालों से अवैध गाँजा ख़रीद फ़रोख़्त का धंधा करता है, शुरुआती दौर में उड़ीसा के छोटे सप्लायर से 4-5 किलो गाँजा ख़रीद कर छत्तीसगढ़ में बेचा करता था।बाद में ओडिशा के एक बड़े गाँजा सप्लायर व्योमा उर्फ व्योमकेश से संपर्क होने पर बड़ी मात्रा में गांजा खरीद कर सुनसान जगह पर गाँजा अपनी गाड़ी में स्थानांतरित कर अपनी टीम के आरोपी के घर में गांजा डम्प कर रखते थे और वहां से शुरूवात में 15-20 किलो गांजा निकाल कर अलग-अलग प्रदेश में सप्लाई करते थे फिर डिमांड अनुसार 1 क्विंटल-2 क्विंटल गांजा की सप्लाई करने लगे थे । संतराम और भागवत ओडिशा पार्टी से गांजा खरीदी कर अपने साथियों के साथ रोड क्लीयर करते हुए आधे रास्ते तक आता था, ताकि पकड़ा ना जाये फिर आगे इसके दूसरे साथी गांजा लेकर अपने गुप्त ठिकानों में छिपाकर रखते और बिक्री करते थे। गिरोह ट्रांसपोर्टिंग के जरिए माल छत्तीसगढ़ और कई प्रदेश में गांजा की बिक्री करते थे। भागवत पिछले कई वर्षों से गांजा के अवैध कारोबार में संलिप्त है जो अब तक पुलिस पकड़ में नहीं आया था ।28 अगस्त को जूटमिल, जिला रायगढ़ में गिरोह के 05 आरोपी पकड़े जाने के बाद बाकी सभी सतर्क हो गये, इनका पूरा चैनल गिरफ्तारी से बचने अपना-अपना मोबाइल बंद कर सभी संपर्क से कट गए थे। रायगढ़ पुलिस की एकाएक अलग-अलग स्थानों पर रेड की चौतरफा कार्रवाई में आरोपी दबोचे गए हैं ।मुख्य सप्लायर व्योमकेश से गहन पूछताछ करने पर कई चौकाने वाले तथ्य आए हैं जिसमें उसने ज़िला बाउत उड़ीसा एवं उसके आसपास के ज़िलों के जंगलों में अवैध गाँजा उत्पादन के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। रायगढ़ पुलिस ने कार्यवाही से उद्धत सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को ओडिशा पुलिस एवं राष्ट्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के साथ साझा किया जा रहा है ताकि गाँजा के इस नेटवर्क को जड़ से समूल नष्ट किया जा सके। रायगढ़ पुलिस गांजा तस्करी को पूर्णतः प्रतिबंधित करने इसी प्रकार की कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।कार्रवाई में डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय, एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल, निरीक्षक श्री राकेश मिश्रा, निरीक्षक श्री मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक श्री गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक श्री सतीश पाठक, श्री कृष्णा गुप्ता, श्री लोमश राजपूत, श्री अमित तिर्की, साइबर सेल के श्री राजेश पटेल, श्री दुर्गेश सिंह, श्री बृजलाल गुर्जर, आरक्षक श्री अभिषेक द्विवेदी, श्री प्रशांत पंडा, श्री महेश पंडा, श्री आदिकांत प्रधान, श्री विकास प्रधान, श्री नवीन शुक्ला, श्री सुशील यादव, श्री जितेश्वर चौहान, श्री रविन्द्र गुप्ता, श्री लखेश्वर पुरसेठ, श्री शशिभूषण साहू शामिल थे।पूर्व में गिरफ़्तार 5 आरोपी के अतिरिक्त भागवत साहू पिता हुलसराम साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम पिहरीद थाना सक्ती, जिला सक्ती दीपक उर्फ नान्हू भारद्वाज पिता जगतराम 24 साल निवासी ग्राम पुरैना थाना खरसिया व्योम उर्फ व्योमकेश खटुआ पिता संजीत खटुआ उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुडपडा थाना बांउसनी जिला बउत, ओडिशा इत्यादि शामिल है।कार्रवाई के दौरान आई10 कार सीजी 11 BH - 9507, सेलेरिओ कार सीजी 10 BS - 1995, 06 मोबाइल, नकदी रकम-7500 रूपये कुल -17 लाख रूपये, पूर्व जप्ती 175 किलो गांजा, 02 चार पहिया वाहन, जुमला जप्ती-55 लाख रूपये कुल 8 आरोपी एवं 72 लाख की सम्पति जप्त की गई। गिरोह को मदद करने, पुलिस की छापेमारी से बचाने व गोपनीय सूचनाएं आरोपी को देने वाले पुलिस आरक्षक-किशोर साहू ग्राम सकर्रा सक्ती (छत्तीसगढ़) को भी गिरफ़्तार किया गया।
- राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कियाराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर में लगाए पौधेरायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे। इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी भी मौजूद रहीं।राज्यपाल श्री डेका और मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्वविद्यालय के प्रकल्प ज्ञानपथ, अटल मुक्ताकाशी मंच और अटल सरोवर का लोकार्पण भी किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाये। इस अवसर पर केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री अमर अग्रवाल, श्री सुशांत शुक्ला, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ए.डी. एन वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
-
रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।

- रायपुर, / छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने व्याख्याता (पॉलीटेक्निक संस्था) मेटलर्जी के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के लिए सूचना जारी की है। आयोग ने पहले जारी विज्ञापन क्रमांक 03/2015 के अंतर्गत 23 पदों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ की थी, जिसमें 19 पदों पर चयन सूची 19 सितंबर 2016 को जारी की गई थी। इस संदर्भ में माननीय न्यायालय में दायर रिट याचिका क्रमांक 4951/2016 के आदेश के परिपालन में याचिकाकर्ता श्री बेनीराम साहू, श्रीमती ओमकेश्वरी देवांगन, श्री लीलाधर प्रसाद वर्मा एवं श्री ओमप्रकाश का साक्षात्कार 10 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।आयोग के परीक्षा नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से एक दिन पूर्व 9 सितंबर 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे अपने दस्तावेजों के सत्यापन हेतु आयोग कार्यालय नॉर्थ ब्लॉक सेक्टर-19 नवा रायपुर में उपस्थित होना अनिवार्य है। दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को अपने आवश्यक शैक्षणिक अर्हता प्रमाण पत्र, स्थायी जाति, निवास, आय, निःशक्तजन प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ-साथ सत्यापित छायाप्रति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे सभी निर्देशों का पालन करते हुए समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र, आयोग कार्यालय परिसर में केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए फेसमास्क पहनना और हैंड सैनिटाइज़र रखना अनिवार्य है। इसके बिना उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।







.jpg)











.jpg)




.jpg)

.jpg)
